HomeUseful InfoYoutube Tricks - यूट्यूब की कमाल की ट्रिक ! अगर आप भी...

Youtube Tricks – यूट्यूब की कमाल की ट्रिक ! अगर आप भी यूट्यूब चलाते है, तो जरूर देखे यह ट्रिक !

Youtube Tricks

Youtube Tricks, Youtube, Tricks, Apps, Technology,

Youtube Tricks – ऐसे कई एप्प है, जिनकी कुछ स्पेशल ट्रिक्स होती है, जिसका यूज बहुत कम लोग करते है। क्यूंकि ज्यादातर लोगो को एप्प की इन ट्रिक्स के बारे में जानकारी नहीं होती है। तो अगर आप भी स्मार्ट बनना चाहते है, और जानना चाहते है, ऐसी कोई सी Youtube की ट्रिक है, जिसका यूज करके आप स्मार्ट वर्क कर सकते है।

तो आज की इस पोस्ट में बने रहे ! क्यूंकि आज की इस पोस्ट में हम आपको Youtube की एक स्पेशल ट्रिक्स के बारे में बताने वाले है। जिसके बारे में कुछ ही लोगो को पता है। और इस ट्रिक्स का बहुत कम लोग ही यूज करते है।

यह भी पड़े – मोबाइल में तुरंत इनस्टॉल कर ले Google का यह एप्प ! ग़ुम या चोरी होने पर ट्रैक कर पाएंगे अपने मोबाइल को !

यूट्यूब के साथ दूसरा एप्प नहीं चला पाते है –

ज्यादातर आप सभी लोग Youtube का यूज करते होंगे, और यूट्यूब पर कई तरह के वीडियो देखते होंगे। पर कई बार हम यूट्यूब पर सिर्फ कुछ चीज सुनना भर चाहते है, उसका वीडियो नहीं देखना चाहते है। और कई बार तो ऐसा भी होता है, की हम चाहते है Youtube का वीडियो चलता रहे और इसके साथ कोई दूसरा एप्प भी चला पाये।

इस स्पेशल ट्रिक्स से चला सकते है, यूट्यूब के साथ दूसरे एप्प –

पर यूट्यूब का फ्री वर्जन में ऐसी सुविधा नहीं होती है, जिससे हम यूट्यूब का वीडियो भी सुन पाये और साथ ही कोई दूसरा एप्प भी चला पाये। पर क्या आप जानते है, Youtube की एक सीक्रेट ट्रिक्स है, जिसके जरिये आप यूट्यूब पर वीडियो भी चला सकते है, और इसके साथ ही कोई दूसरा एप्प भी चला सकते है, या आप चाहे तो मोबाइल का स्क्रीन लॉक भी लगा सकते है। तब भी आपका यूट्यूब का वीडियो चलता रहेगा और आपको वीडियो की आवाज भी आते रहेंगी।

यह भी पड़े – अब से ड्राइविंग लाइसेंस और RC पास में रखने की जरुरत नहीं ! इस एप्प से बनाये वर्चुअल DL और RC

ऐसे चलाये यूट्यूब वीडियो के साथ दूसरे एप्प –

आज की इस पोस्ट में हम जिस सीक्रेट ट्रिक्स के बारे में बात कर रहे है, इसकी जानकारी अगर आपको लिख कर बताएँगे तो शायद आपको अच्छे से समझ में नहीं आएँगी। तो इसी को देखते हुए हमने आपको निचे एक वीडियो दिया है, और वीडियो में इस स्पेशल ट्रिक्स के बारे में बताया है। तो जो भी व्यक्ति यूट्यूब वीडियो के साथ कोई दूसरा एप्प चलाना चाहते है, वे निचे दिया वीडियो देख सकते है और वीडियो में बताई ट्रिक्स के जरिये यूट्यूब वीडियो के साथ कोई दूसरा एप्प चला सकते है।

यह भी पड़े – इस सरकारी एप्प की मदद से कर सकते है, आयुष्मान हेल्थ कार्ड डाउनलोड ! ये है डाउनलोड करने का तरीका !

Join Our Community –

Join Our WhatsApp GroupJoin Now
Join Our Telegram ChannelJoin Now
Subsribe Our Youtube ChannelSubscribe Now

RELATED ARTICLES

Most Popular

close