HomeUseful InfoPassport Size Photo - मोबाइल से निकाले पासपोर्ट साइज फोटो ! फोटो...

Passport Size Photo – मोबाइल से निकाले पासपोर्ट साइज फोटो ! फोटो निकालने के लिये दुकान जाना जरुरी नहीं ! ऐसे निकाले मोबाइल से फोटो !

Passport Size Photo

Passport Size Photo, Tools, Passport Size Photo Create, Mobile, Printing,

Passport Size Photo – हमें डॉक्यूमेंट बनाने के लिये या फॉर्म भरने के लिये अलग अलग साइज की फोटो लगती है, जिसके कारण हमें बार बार फोटो बनाने या निकालने के लिये दुकान जाना जाते है, जिसके चलते हमारे बहुत से पैसे खर्च हो जाते है। पर क्या आप जानते है, फोटो बनाने का काम आप अपने मोबाइल से ही कर सकते है, और अपने काफी पैसे बचा सकते है।

यह भी पड़े – मोबाइल में तुरंत इनस्टॉल कर ले Google का यह एप्प ! ग़ुम या चोरी होने पर ट्रैक कर पाएंगे अपने मोबाइल को !

ऐसे बचाये फोटो बनाने के पैसे –

अगर आप अलग अलग साइज की फोटो बनाने दुकान जायेंगे, तो दुकानदार आपसे 50 रुपए के ऊपर ही लेगा। तो ऐसे में आप अपने मोबाइल से अपनी जरुरत के अनुसार साइज की फोटो बना सकते है। और फोटो बनाने के बाद किसी भी कलर प्रिंटआउट की दुकान पर जा कर उसका प्रिंटआउट निकाल सकते है, जिसके दुकानदार ज्यादा से ज्यादा 20 रूपये चार्ज करेंगा।

अगर आपके पास खुद का प्रिंटर है, तो ऐसे में आप खुद से भी प्रिंटआउट निकाल सकते है। जिससे आपके 20 रूपये भी बच जायेंगे। तो इस तरह आप मोबाइल से फोटो बना कर अपने काफी रूपये बचा सकते है।

यह भी पड़े – अब से ड्राइविंग लाइसेंस और RC पास में रखने की जरुरत नहीं ! इस एप्प से बनाये वर्चुअल DL और RC

ऐसे बनाये मोबाइल से फोटो –

तो अगर आप सीखना चाहते है, मोबाइल से किसी भी साइज की फोटो कैसे बनाते है, तो आप निचे दिया वीडियो देख सकते है। वीडियो में फोटो बनाने से लेकर प्रिंटआउट करने तक की पूरी प्रक्रिया बताई है।

यहाँ से डाउनलोड करे पासपोर्ट साइज फोटो मेकिंग एप्प – https://play.google.com/store/apps/details?id=np.com.njs.autophotos

यह भी पड़े – इस सरकारी एप्प की मदद से कर सकते है, आयुष्मान हेल्थ कार्ड डाउनलोड ! ये है डाउनलोड करने का तरीका !

Join Our Community –

Join Our WhatsApp GroupJoin Now
Join Our Telegram ChannelJoin Now
Subsribe Our Youtube ChannelSubscribe Now

RELATED ARTICLES

Most Popular

close