HomeUseful InfoMobile Data - आपका भी डाटा जल्दी ख़तम हो जाता है, तो...

Mobile Data – आपका भी डाटा जल्दी ख़तम हो जाता है, तो तुरंत ऑफ़ कर दे यह सेटिंग !

Mobile Data

Mobile, Google Play Store, Utility, Apps, Mobile Data, Internet,

Mobile Data – मोबाइल डेटा तेजी से खत्म होने के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन गूगल की एक सेटिंग भी इसकी वजह है. अगर आपके फोन में भी यह सेटिंग ऑन है, तो अक्सर आपका मोबाइल डेटा तेजी से खत्म हो जाता होगा. तो आइए जानते हैं, आप अपने डाटा को जल्दी ख़तम होने से कैसे बचा सकते है।

इस वजह से होता है ज्यादातर डाटा ख़तम –

क्या आपका मोबाइल डेटा बिना आपकी जानकारी के तेजी से खत्म हो जाता है? बहुत से यूजर्स इस तरह की समस्या से परेशान रहते हैं. उनका इंटरनेट डाटा कई बार तेजी से खत्म हो जाता है. वैसे तो इंटरनेट खत्म होने की कई वजह हो सकती हैं, लेकिन एंड्रॉयड स्मार्टफोन में ऐप्स का अपडेट एक प्रमुख वजह है।

यह भी पड़े – आपका भी मोबाइल में स्टोरेज फुल हो जाता है, तो करे इस App का इस्तेमाल ! फ्री में 100 GB कर पाएंगे डाटा स्टोर !

ऑटोमेटिक अपडेट हो जाते हैं Apps –

सिक्योरिटी संबंधी दिक्कतों को दूर रखने के लिए एंड्रॉयड और रनिंग ऐप्स के लिए समय-समय पर अपडेट रिलीज होता रहता है. Google Play Store से डाउनलोड किए गए ऐप्स ऑटोमेटिक अपडेट हो जाते हैं. ऐसा उनकी डिफॉल्ट सेटिंग की वजह से होता है।

दरअसल, ऑटोमेटिक अपडेट्स किसी भी ऐप को लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच्स और बग फिक्स के साथ अप-टू-डेट रखता है. इसकी वजह से यूजर्स का इंटरनेट कई बार तेजी से खत्म होता है. चूंकि, ऑटोमेटिक अपडेट्स में अच्छी खासी मात्रा में इंटरनेट खर्च होता है, इसलिए डेटा लिमिट जल्द खत्म हो जाती है. हालांकि, अच्छी बात यह है कि आप इस सेटिंग को डिसेबल कर सकते हैं।

समय समय पर खुद से करते रहे App अपडेट –

एंड्रॉयड यूजर्स ऐप्स के लिए ऑटोमेटिक अपडेट्स को डिसेबल कर सकते हैं, लेकिन सिक्योरिटी अपडेट्स के लिए यूजर्स को समय-समय पर मैन्युअल तरीके से ही सही ऐप्स के अपडेट को चेक करना चाहिए. यूजर्स सभी डाउनलोडेड ऐप्स के लिए या फिर किसी एक ऐप के लिए ऑटोमेटिक अपडेट को ऑफ कर सकते हैं. हालांकि, ऐप्स का बैकग्राउंड में अपडेट होते रहना अच्छा होता है, लेकिन कई बार यह ऑप्शन सभी यूजर को पसंद नहीं आता है. तो आइए जानते हैं इस सेटिंग को आप कैसे ऑफ कर सकते है।

यह भी पड़े – मोबाइल में तुरंत इनस्टॉल कर ले Google का यह एप्प ! ग़ुम या चोरी होने पर ट्रैक कर पाएंगे अपने मोबाइल को !

ऐसे ऑफ करें ऑटोमेटिक अपडेट्स को डिसेबल –

  • सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन या फिर टैबलेट में Google Play Store पर जाना होगा।
  • यहां यूजर्स को प्रोफाइल आइकन पर जाना होगा, जो स्क्रीन के दाईं ओर होगा. इस पर क्लिक करके यूजर्स को ड्रॉप-डाउन मेन्यू ओपन करना होगा।
  • अब यूजर्स को सेटिंग पर जाना होगा।
  • यहां कई सारे ऑप्शन दिए गए होंगे, जिसमें से यूजर्स को Network Preference पर जाना होगा और उसे एक्सपैंड करना होगा।
  • यूजर्स को यहां पर Auto-Update Apps का ऑप्शन मिलेगा, जिसमें आपके पास तीन विकल्प होंगे।
  • यहां आपको Over Any Network, Over Wi-Fi Only और Don’t Auto-update Apps का ऑप्शन मिलेगा. ऑटो अपडेट को बंद करने के लिए यूजर्स को तीसरे ऑप्शन को चुनना होगा. इस तरह से आप सभी डाउनलोडेड ऐप्स के लिए ऑटो अपडेट के ऑप्शन को ऑफ कर सकते हैं।

यह भी पड़े – मोबाइल से निकाले पासपोर्ट साइज फोटो ! फोटो निकालने के लिये दुकान जाना जरुरी नहीं ! ऐसे निकाले मोबाइल से फोटो !

RELATED ARTICLES

Most Popular

close