Smartphone Battery

Smartphone Battery – अगर आपका स्मार्टफोन ठीक तरह से चार्ज होने के बावजूद भी लंबे समय तक नहीं चल पाता है और इसकी बैटरी बहुत जल्दी खत्म हो जाती है तो जाहिर सी बात है आपको कई बार काफी दिक्कत होती होगी। क्योंकि अगर स्मार्टफोन की बैटरी खत्म हो जाए तो आप इस पर कोई भी एक्टिविटी नहीं कर पाएंगे। ऐसे मैं आपको बार-बार स्मार्ट फोन चार्ज करना पड़ता है यहां तक कि कुछ लोग तो ऐसे हैं जो स्मार्टफोन को हमेशा चार्जिंग पर रखते हैं।
तो अगर आप भी बेटरी ख़त्म होने की समस्या से जूझ रहे है। तो इस पोस्ट में बने रहे, क्यूंकि आज हम आपके लिए बेहद ही आसान टिप्स लेकर आए हैं जिन्हें फॉलो करने के बाद आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ को काफी हद तक बढ़ा सकते हैं और इसके बाद आपको बार-बार स्मार्ट फोन चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
यह भी पड़े – आपका भी डाटा जल्दी ख़तम हो जाता है, तो तुरंत ऑफ़ कर दे यह सेटिंग !
मोबाइल की ब्राइटनेस मीडियम या कम रखे –
अगर आप अपने स्मार्टफोन की ब्राइटनेस फुल पर रखते हैं तो ऐसा करना बंद कर दीजिए क्योंकि इससे बैटरी ज्यादा कंज्यूम होती है और आपकी आंखों पर भी दबाव पड़ता है ऐसे में हमेशा ब्राइटनेस को मीडियम या लो पर सेट करना चाहिए। जिससे की बैटरी कम खर्च हो।
मोबाइल स्टोरेज फुल ना रखे –
अगर आपके स्मार्ट फोन की स्टोरेज फुल है तो इसे तुरंत ही खाली कर लेना चाहिए क्योंकि जब ज्यादा दबाव स्टोरेज पर होता है तब प्रोसेसर पर भी दबाव बढ़ जाता है जिसकी वजह से बैटरी की खपत भी बढ़ती है ऐसे में हमेशा स्टोरेज को खाली रखें जिससे प्रोसेसर पर दबाव कम होता है और बैटरी भी लंबे समय तक काम करती है।
इंटरनेट, व्हाईफ़ाई, ब्लूथुट ऑफ रखे –
कई बार हमें इंटरनेट, व्हाईफ़ाई, हॉटस्पॉट, लोकशन या ब्लूथुट का यूज करने के लिये इनको On करना पड़ता है, पर कई बार ऐसा होता है, की हम इनका यूज तो कर लेते है। पर यूज करने के बाद इनको ऑफ करना भूल जाते है। तो आपको जब इंटरनेट, व्हाईफ़ाई, हॉटस्पॉट, लोकशन या ब्लूथुट की जरुरत न हो तो इन्हे याद से ऑफ कर देना चाहिये।
म्यूजिक को मीडियम साउंड पर सुने –
अगर आप स्मार्ट फोन के स्पीकर से म्यूजिक सुनते हैं वैसा करना बंद कर दीजिए आप चाहे तो ईयर फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर आपको कम साउंड पर म्यूजिक सुनना चाहिए जिससे बैटरी की काफी बचत की जा सकती है।
चार्ज पर लगाकर मोबाइल न चलाये –
हमें चार्ज पर लगाकर कभी मोबाइल नहीं चलाना चाहिये क्यूंकि इससे मोबाइल और बेटरी दोनों ख़राब होने लगती है। और जब एक बार आपकी बैटरी खराब हो जाती है, तो फिर मोबाइल बैटरी ज्यादा देर नहीं चलती है।
यह भी पड़े – WhatsApp Tricks – इस सेटिंग को कर दे On ! नहीं होंगी सेंड की हुई फोटो की क्वालिटी कम !