HomeUseful InfoYouTube Shorts Download - चुटकियों में डाउनलोड होगा शॉर्ट्स वीडियो, जानिए...

YouTube Shorts Download – चुटकियों में डाउनलोड होगा शॉर्ट्स वीडियो, जानिए आसान तरीका 

YouTube Shorts Download

YouTube, Tips, Download, Utility,

YouTube Shorts Download – आप बहुत ही आसान तरीके से YouTube Shorts वीडियोज को डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे. इन वीडियोज को आप ऑफलाइन मोड में भी देख सकेंगे. आइए जानते हैं इसका आसान तरीका।

शॉर्ट्स वीडियो का चलन काफी बढ़ गया है –

शॉर्ट्स वीडियोज का चलन काफी ज्यादा बढ़ गया है. TikTok से शुरू हुआ यह सफर अब YouTube Shorts और Instagram Reels के रूप में मौजूद है वैसे तो टिकटॉक भारत में बैन हो चुका है, लेकिन शॉर्ट्स वीडियोज ऐप्स की भरमार है. हर दिन ऐसे वीडियोज की डिमांड बढ़ रही है।

यह भी पढ़े – मोबाइल की जल्दी बैटरी खत्म हो जाती है, तो अपनाये ये ट्रिक्स ! नहीं होंगी जल्दी बैटरी खत्म !

1 मिनट का वीडियो बहुत देखते है लोग –

टिकटॉक के बैन होने के बाद कई शॉर्ट्स वीडियोज प्लेटफॉर्म आई, लेकिन टिकटॉक जैसी सफलता किसी को नहीं मिली. हालांकि, इसमें सबसे ज्यादा सफलता इंस्टाग्राम रील्स और यूट्यूब को मिली है। अब बात करते हैं YouTube Shorts की. इस तरह के वीडियो में कंटेंट क्रिएटर 1 मिनट के अंदर अपना कंटेंट तैयार करते हैं. कम समय वाला कंटेंट होने की वजह से लोग इन्हें देखना पसंद भी करते हैं. 

लेनी होगी थर्ड पार्टी ऐप की मदद –

बहुत बार ऐसा होता है कि हमें कोई रील या YouTube Shorts पंसद आता है. हम उसे डाउनलोड करना चाहते हैं. मगर सही तरीका पता नहीं होने की वजह से ऐसा नहीं कर पाते हैं। यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो को डाउनलोड करने का कोई आधिकारिक तरीका नहीं है. इसके लिए आपको थर्ड पार्टी ऐप्स का ही सहारा लेना होगा. ऐसे ही एक ऐप के बारे में हम आपको जानकारी दे रहे हैं, जिसकी मदद से आप शॉर्ड वीडियोज को डाउनलोड कर सकते हैं।

यह भी पढ़े – आपका भी डाटा जल्दी ख़तम हो जाता है, तो तुरंत ऑफ़ कर दे यह सेटिंग !

ऐसे डाउनलोड होगे YouTube Shorts वीडियो –

सबसे पहले आपको YouTube ऐप पर जाना होगा.  यहां आपको शॉर्ट्स सेक्शन पर क्लिक करना होगा, जो होम बटन के ठीक बगल में नजर आता है. 

जिस भी शॉर्ट्स वीडियो को आप डाउनलोड करना चाहते हैं. उसके शेयर ऑप्शन पर क्लिक करके लिंक कॉपी करना होगा. इसके बाद आपको अपना ब्राउजर जैसे Chrome आदि ओपन करना होगा, जो डाउनलोडिंग को सपोर्ट करता है. 

अब यूजर्स को Shortnoob वेबसाइट पर जाना होगा, वहा पर आपको एक बॉक्स दिखाई देगा। अब आपको बॉक्स में कॉपी की लिंक को पेस्ट करना होगा. इसके बाद आपको सर्च करना होगा।

इसके बाद आपको स्क्रॉल करके नीचे आना होगा यहां आपको YouTube Shorts Video डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई देगा, आपको डाउनलोड बटन पर क्लिक कर देना है। जैसे ही आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करेंगे Video होने लग जाएगा। तो इस तरह आप Youtube Shorts Video डाउनलोड कर सकते है।

यह भी पढ़े – अब बिना इंटरनेट भी यूज कर सकते है Gmail ! आज ही सेटिंग में ऑन कर दे इस ऑप्शन को

RELATED ARTICLES

Most Popular

close