HomeShoppingAmazon - अमेज़न/फ्लिपकार्ट जैसी साइट पर पुराने फ़ोन बेच कर भी कमा...

Amazon – अमेज़न/फ्लिपकार्ट जैसी साइट पर पुराने फ़ोन बेच कर भी कमा सकते है, मोटा पैसा ! इन वेबसाइट पर बिकते है, पुराने फ़ोन

Amazon Old Phone

Amazon Old Phone – मोबाइल तकनीक लगातार बदलती रहती है और फोन फीचर्स एडवांस होते रहते हैं। टेक कंपनियां भी आगे निकलने की होड़ में नई-नई टेक्नोलॉजी से लैस स्मार्टफोन लॉन्च करती रहती है। हर महीनों दर्जनों नए मोबाइल फोन मार्केट में लॉन्च होते हैं जो किसी न किसी फीचर व स्पेसिफिकेशनस में आधुनिक व एडवांस होते हैं। हालात कुछ ऐसे हैं कि अगर आज कोई नया स्मार्टफोन खरीदा जाता है तो चंद हफ्तों में ही वह आउट डेटेड लगने लग जाता है। इसे ही हम लोग Used Mobile Phone या Second Hand Smartphone कह देते हैं।

पुराने फ़ोन बेच कर भी कमा सकते है मोटी कमाई –

नई तकनीक व एडवांस फीचर्स से लैस होने वाले ये नए स्मार्टफोंस मोबाइल यूजर्स के मन में भी भाव जगा देते हैं कि उन्हें अपना पुराना फोन छोड़कर नया स्मार्टफोन खरीद लेना चाहिए। ट्रेंड में बने रहने के लिए बहुत से लोग अपना सेकेंड हैंड मोबाइल बेच कर नया डिवाईस खरीदने की फिराक में भी रहते हैं। यदि आप भी अपने मौजूदा स्मार्टफोन से बोर हो चुके हैं या फिर इस मोबाइल को बेचकर कोई नया फोन पर्चेज करना चाहते हैं, तो आगे हमने 5 ऐसे वेबसाइट्स का ब्यौरा दिया है जो आपके Old Used Mobile Phone व Second Hand Smartphone के बदले में मोटा पैसा दे सकती है।

Amazon पर Exchange Offer में आपके मोबाइल के कितने पैसे मिलेंगे, जानने के लिये क्लिक करे – https://amzn.to/3PYdcTY

Amazon Exchange Offer-

अगर आप अपने सेकेंड हैंड मोबाइल फोन को बेचकर कोई नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इसमें माहिर है। इस शॉपिंग साइट पर आपको Used Smartphone के बदले में पैसे तो नहीं मिलते हैं लेकिन Exchange Offer के रूप में यह वेबसाइट नए फोन की खरीद पर तगड़ा डिस्काउंट देती है। अगर ईरादा पक्का है कि कौन-सा नया स्मार्टफोन लेना है, तो अमेज़न इंडिया पर आपके पुराने फोन की बेस्ट वैल्यू मिल सकती है।

Flipkart Exchange Offer

अमेज़न की ही तरह फ्लिपकार्ट भी नए स्मार्टफोन की सेल पर एक्सचेंज ऑफर पेश करती हैं। यहां पर भी नया फोन खरीदने के दौरान अगर आप अपना पुराना मोबाइल Exchange में देते हैं तो अच्छी खासी छूट मिलती है। टूगुड नाम की वेबसाइट के साथ भी फ्लिपकार्ट की साझेदारी है जो पुराने फोन खरीदने और बेचने का काम करती है। यहां पर भी Refurbished Phones की अच्छी रकम मिल सकती है।

Amazon पर Exchange Offer में आपके मोबाइल के कितने पैसे मिलेंगे, जानने के लिये क्लिक करे – https://amzn.to/3PYdcTY

Sell On Cashify

पिछले कुछ सालों में Second Hand SmartPhones की खरीद फरोख्त में कैशिफाई ने अपना नाम चमका लिया है। यह वेबसाइट पुराने व यूज़ड स्मार्टफोंस को खरीदती भी है और बेचती भी है। कैशिफाई की अच्छी बात यह है कि इस वेबसाइट पर चंद स्टेप्स में ही यह बता दिया जाता है कि आपके मोबाइल फोन की वैल्यू कितनी है। इससे यूजर को फोन सेल का फैसला लेने में काफी आसानी होती है।

OLX

ओएलएक्स पुरानी चीजों को बेचने व खरीदने का पुराना अड्डा है। अगर मोबाइल फोंस की ही बात की जाए तो यह प्लेटफॉर्म खरीदने वाले और बेचने वाले व्यक्ति के बीच डायरेक्ट कॉन्टेक्ट करवाता है। जिसे अपने सेकेंड हैंड फोन बेचना है वह सारी डिटेल्स OLX पर लिख देता है तथा जिसे वह फोन खरीदने में इंटरेस्ट है, वह व्यक्ति सीधे बेचने वाले शख्स से बातचीत कर सकता है तथा मोलभाव कर सकता है।

Amazon पर Exchange Offer में आपके मोबाइल के कितने पैसे मिलेंगे, जानने के लिये क्लिक करे – https://amzn.to/3PYdcTY

Cash for Phone

कैश फोर फोन यूं तो इस गेेम का नया खिलाड़ी है लेकिन अपने ईजी प्रोसेस के चलते इसने कई अन्य प्रतिद्वंदियों को पीछे छोड़ दिया है। इस वेबसाइट पर जाकर आप डायरेक्ट अपने फोन ब्रांड और मॉडल की डिटेल डालकर चेक कर सकते हैं कि उसके बदले में अधिकतक कितने रूपये मिल सकते हैं। यह सेल वैल्यू जानने के लिए किसी तरह से लॉगइन करने या फिर मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी डालने की कोई जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़े – चुटकियों में डाउनलोड होगा शॉर्ट्स वीडियो, जानिए आसान तरीका 

RELATED ARTICLES

Most Popular

close