September Mein Ekadashi Kab Ki Hai

September 2022 – सनातन धर्म में एकादशी का बहुत महत्त्व है, और इसी लिये कई लोग एकादशी का व्रत रखते है। आपको पता होगा महीने में 2 बार एकादशी आती है। और इस बार 6 (जलझूलनी एकादशी) और 21 (इंदिरा एकादशी ) सितंबर (September) को एकादशी है। इन दोनों एकादशी का मुहूर्त आप निचे देख सकते है।
सितम्बर 2022 में एकादशी कब है ?
जलझूलनी एकादशी 2022 व्रत तिथि एवं मुहूर्त
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष में जो एकादशी है उसका नाम जलझूलनी एकादशी है, और यह 6 सितंबर 2022 सुबह 05:54 बजे से शुरू होगी और 7 सितम्बर 2022 रात्रि 03:04 बजे इसकी समाप्ति होगी। और इसी दिन पदमा एकादशी व्रत भी रखा जाएगा।
इंदिरा एकादशी 2022 व्रत तिथि एवं मुहूर्त
इंदिरा एकादशी का व्रत सितंबर महीने में 21 सितंबर 2022 (बुधवार) के दिन रखा जाएगा। और इस एकादशी की शुरुआत 20 सितंबर 2022 को शाम 9 बजकर 25 मिनट से शुरू हो जाएंगी और इसकी समाप्ति 11 बजकर 35 मिनट शाम में होगी।