HomeTips & TricksSmartphone - मोबाइल स्टोरेज भर जाता है, तो आज ही आजमाये ये...

Smartphone – मोबाइल स्टोरेज भर जाता है, तो आज ही आजमाये ये ट्रिक्स ! Realme-Xiaomi के मोबाइल में बढ़ जाएगी 5GB तक RAM

Smartphone

Smartphone, Mobile, Tips and Tricks, RAM,

Smartphone – आजकल लगभग हर फोन में Ram Expansion Feature दिया जाता है। फोन की रैम को बढ़ाने से आपका फोन पहले से ज्यादा स्मूद चलेगा। यह काम आप फिजिकली नहीं कर सकते हैं तो वर्चुअली ही विकल्प बचता है। तो चलिए अब इसका इस्तेमाल कैसे करते हैं ये हम आपको बता देते हैं।

हर फोन में होता है Ram Expansion Feature –

क्या आपके पास 2GB रैम वाला फोन है। अगर हां, तो आज का ये लेख आपके लिए है। आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने फोन की रैम को कैसे बढ़ा सकते हैं। जी हां, ये संभव है और इसका प्रोसेस बहुत आसान है। प्रोसेस बताने से पहले हम आपको ये बता देते हैं कि आखिर इसका फायदा क्या होता है। कम रैम वाले फोन में यूजर्स को बहुत ज्यादा स्मूदनेस नहीं मिलती है। कम रैम होती है तो फोन थोड़ा स्लो काम करता है और बहुत लोड भी नहीं ले पाता है। हालांकि, आजकल लगभग हर फोन में Ram Expansion Feature दिया जाता है। फोन की रैम को बढ़ाने से आपका फोन पहले से ज्यादा स्मूद चलेगा।

यह भी पढ़े – अमेज़न/फ्लिपकार्ट जैसी साइट पर पुराने फ़ोन बेच कर भी कमा सकते है, मोटा पैसा ! इन वेबसाइट पर बिकते है, पुराने फ़ोन

इस तरह बढ़ाएं अपने स्मार्टफोन की रैम –

Xiaomi Smartphone में इस तरह बढ़ाए रैम –

  • सबसे पहले आपको Settings पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको Additional Settings पर जाना होगा।
  • इसके बाद Memory expansion पर जाना होगा।
  • फिर आपको स्विच टू एक्सपेंड मेमोरी को एक्टिवेट करना होगा।
  • फिर आपको कुछ विकल्प मिलेंगे जिसमें दिया गया होगा कि आप रैम को कितना बढ़ाना चाहते हैं। जितना भी आप रैम बढ़ाना चाहते हैं उतने पर क्लिक करें और कंफर्म कर दें।
  • इसके बाद फोन को रिस्टार्ट कर दें।

यह भी पढ़े – चुटकियों में डाउनलोड होगा शॉर्ट्स वीडियो, जानिए आसान तरीका 

Realme Smartphone में इस तरह बढ़ाए रैम-

  • सबसे पहले आपको Settings पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको About Phone पर जाना होगा।
  • इसके बाद RAM विकल्प पर जाना होगा। यहां दिया गया RAM Expansion फीचर पहले से ही ऑन होगा। यहां आपको Expand By का विकल्प मिलेगा।
  • इसमें ये सेलेक्ट करें आप रैम को कितना बढ़ाना चाहते हैं। जितना भी आप रैम बढ़ाना चाहते हैं उतने पर क्लिक कर दें।
  • फिर फोन को रिस्टार्ट कर दें।

यह भी पढ़े – मोबाइल की जल्दी बैटरी खत्म हो जाती है, तो अपनाये ये ट्रिक्स ! नहीं होंगी जल्दी बैटरी खत्म !

RELATED ARTICLES

Most Popular

close