HomeBusiness IdeaBusiness Idea - Amazon दे रही बिना इन्वेस्टमेंट बिज़नेस करने का मौका...

Business Idea – Amazon दे रही बिना इन्वेस्टमेंट बिज़नेस करने का मौका ! आज ही करे अप्लाई

Business Idea (Amazon)

Business Idea, Business, Amazon, Low Investment Business Idea,

Business Idea – अगर आप भी अपनी आमदनी को बढ़ाने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे, जिसके जरिए आप सिर्फ 8 से 10 घंटे काम करके महीने में आराम से तकरीबन 30 से 40 हजार रुपये की कमाई कर सकते हैं और यह मौका आपको देश की दिग्गज E-कॉमर्स कंपनी दे रही है. जी हां… अब अमेजन आपके लिए कमाई का मौका लेकर आयी है, जिसमें पार्ट टाइम काम करके भी आप मोटा पैसा छाप सकते हैं.

यह भी पढ़े – मात्र 45 हजार की लागत से करे यह बिज़नेस ! एक मशीन से कर सकते है 8 तरह के काम 

एक दिन में पहुंचाने होते हैं 100- 150 पार्सल :

आपको बता दें इन दिनों ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज काफी बढ़ता ही जा रहा है तो कंपनी को बड़ी संख्या में हर एरिया में एक डिलीवरी ब्वॉय या डिलीवरी गर्ल की जरूरत होती है. डिलिवरी ब्वॉय अमेजन के वेयरहाउस से पार्सल को लेकर उस व्यक्ति तक पहुंचाता है, जिसका वह होता है. एक डिलीवरी ब्वॉय को 100 से 150 पैकेज एक दिन में डिलीवर करने होते हैं.

हर शहर में होते है सेंटर :

अगर दिल्ली की बात की जाए तो यहां पर अमेजन के करीब 18 सेंटर मौजूद है. ऐसे ही सभी शहरों में कंपनी ने अपने सेंटर खोल कर रखे हैं. सभी पैकेज को सही एड्रेस पर पहुंचाना इस डिलीवरी ब्वॉय का काम होता है.

यह भी पढ़े – Airbnb से जुड़कर करे पार्ट टाइम यह बिज़नेस ! बिना कुछ काम करे होते रहेंगी हजारो में कमाई

सिर्फ 8 से 10 घंटे का होता हैं काम :

आपको बता दें आपको पूरे दिन काम करने की जरूरत नहीं होती है. Amazon सुबह 7 बजे से शाम 9 बजे तक डिलीवर करती है.दिल्ली के डिलीवरी ब्वॉयज का कहना है कि वे एक दिन में लगभग 8 घंटे में 100 से 150 पैकेज डिलीवर कर देते हैं. इसके लिए आपके पास किसी खास डिग्री की भी जरूरत नहीं होती है.

क्या क्या होना चाहिए : आपके पास में एक बाइक या फिर स्कूटर जरूर होना चाहिए, जिसके जरिए आप पैकेज डिलीवर कर सके. इसके अलावा DL होना भी जरूरी है. डिलिवरी ब्वॉय की नौकरी के लिए आप अपने एरिया के अमेज़न सेण्टर का पता लगा सकते है, और वहा से ही डिलिवरी ब्वॉय की नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते है।

कमा सकते हैं कुल 40,000 रुपये : अगर सैलरी की बात की जाए तो इनकी एक फिक्सड सैलरी करीब 15 हजार रुपये होती है. इसके अलावा एक पैकेट पर इन लोगों को 10 से 15 रुपये भी मिलते हैं. डिलीवरी सर्विस देने वाली कंपनी के मुताबिक, अगर कोई महीने भर 8 से 10 घंटे काम करता है तो आराम से 40,000 रुपए तक महीने के कमा सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

close