Pm Kisan

Pm Kisan – अगर आप प्रधानमंत्री किसान सम्म्मान निधि योजना (PM Kisan) का लाभ ले रहे हैं, और आगे भी लाभ लेते रहना चाहते है। तो आपके लिये कुछ महत्वपूर्ण सूचनाए है, और इन सूचनाओं के बारे में जानना आपके लिये बहुत जरुरी है।
सभी किसानो को बेसब्री से इंतजार है 12वी क़िस्त का –
केंद्र सरकार की किसान भाइयो के लिये PM किसान योजना बहुत ही अच्छी साबित हुई है। और किसान भाई इस योजना की क़िस्त का बेसबसरी से इंतजार करते है। जैसा की आप लोगो को पता होगा, केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना की अब तक 11 किस्त जारी हो चुकी है। और बहुत जल्द ही 12वीं किस्त भी जारी होने वाली है।
किसान भाई भूलकर न करे ये मिस्टेक –
Pm Kisan योजना को शुरू हुए आज काफी समय हो गया है। और इस समय के बिच कई किसानो की आर्थिक स्थति में बहुत कुछ बदलाव आया होगा। और इस बदलाव का असर किसानो को योजना की 12 क़िस्त मिलने में होने वाला है। तो आपको कुछ निचे नियम के बारे में बताया गया है, अगर आप इन नियमो से प्रभावित होते है, तो सम्भावना है की आपको योजना की अगली क़िस्त का लाभ न मिले।
किसान को इन नियमो से प्रभावित होने पर नहीं मिलेंगे पैसे –
- अंतिम मूल्यांकन वर्ष में इनकम टैक्स का भुगतान करने वाले पेशेवरों को भी योजना के दायरे से बाहर रखा गया है.
- अगर कोई कृषि मालिक सरकारी नौकरी में है, तो उसे पीएम किसान का लाभ नहीं मिलेगा.
- रजिस्टर्ड डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, सीए भी इस योजना से बाहर रखे गए हैं.
- अगर किसान परिवार में कोई सदस्य Tax भरता है तो उसे योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। परिवार के सदस्य का मतलब पति पत्नी और उनके नाबालिक बच्चों से है।
- जिन किसान ने अपनी कृषि योग्य जमीन बेच दी है, और उनके पास अभी कोई कृषि योग्य जमीन नहीं है तो ऐसे किसानो को भी योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
- अगर आपके पास कृषि योग्य जमीं आपके दादा या पिता के नाम से है, या फिर परिवार के किसी दूसरे सदस्य के नाम से है। तो में आपको पीएम किसान का लाभ नहीं मिलेगा.
- अगर कोई किसान या परिवार में कोई संवैधानिक पद पर है तो उसे लाभ नहीं मिलेगा.
- किसान परिवार में कोई म्यूनिसिपल कॉरपोरेशंस, जिला पंचायत में हो तो भी इसके दायरे से बाहर होगा.
- अगर किसी किसान को सालाना 10,000 रुपये पेंशन मिलती है तो वो इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते हैं.
- सभी संस्थागत भूमि धारक भी इस योजना के दायरे में नहीं आएंगे.
इसी महीने आ सकती है योजना की 12वी क़िस्त –
इस वर्ष योजना की 3 क़िस्त सभी किसानो के खाते में भेज दी है। और 4 क़िस्त भी जल्द ही आने वाली है। न्यूज़ वेबसाइट में बताया जा रहा है की वर्ष की 4 क़िस्त याने की योजना की 12वीं किस्त का किसानों के खाते में अक्टूबर महीने के अंत में आ सकती है।