HomeUseful InfoJio Book Laptop - बहुत ही कम कीमत में Jio ने लांच...

Jio Book Laptop – बहुत ही कम कीमत में Jio ने लांच किया ये जबरदस्त लैपटॉप! ये सभी फीचर्स है इसमें, देखे कीमत

Jio Book Laptop

Jio Book Laptop, Jio Book, Laptop, Jio,

Jio Book Laptop – अभी तक आप जियो को सस्ती टेलीकॉम सर्विसेस के लिए जानते होंगे. अब कंपनी ने सस्ता लैपटॉप Jio Book लॉन्च कर दिया है. इस लैपटॉप की कीमत 20 हजार रुपये से भी कम है. हालांकि, यह लैपटॉप फिलहाल सभी के लिए उपलब्ध नहीं है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स.

लांच कर दिया Jio ने Laptop –

जियो के सस्ते 5G स्मार्टफोन का इंतजार बहुत से लोगों को होगा. इस साल हुई AGM में भी Jio Book की एक झलक देखने को मिली थी. अब कंपनी ने चुपके से अपना लैपटॉप लॉन्च कर दिया है. पिछले काफी वक्त से Jio Book लीक रिपोर्ट्स का हिस्सा रहा है।

यह भी पढ़ें : क्रेडिट कार्ड से कभी न करे ऐसी पेमेंट ! Cibil Score पर होना बुरा असर

इस दिन खरीद सकते है यह Laptop –

कंपनी ने इसे अफोर्डेबल प्राइस पर लॉन्च किया है. हालांकि, ये प्रोडक्ट किसी सामान्य ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं है. Jio Book को Government e-Marketplace (GeM) की वेबसाइट से ही खरीद सकते हैं।

रिपोर्ट्स की मानें तो ब्रांड इस प्रोडक्ट को सभी यूजर्स के लिए दिवाली के दिन लॉन्च कर सकता है. इस बारे में आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं है. उम्मीद के मुताबिक, जियो का यह प्रोडक्ट अफोर्डेबल प्राइस पर उपलब्ध है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स.

ये है Jio Book की कीमत –

कंपनी ने इस प्रोडक्ट को सभी यूजर्स के लिये फ़िलहाल लांच नहीं किया है। ये प्रोडक्ट अभी गवर्नमेंट e-Marketplace यानि GeM की वेबसाइट पर ही उपलब्ध है। इसकी प्राइस की बात करे तो GeM की वेबसाइट पर Jio Book की कीमत 19500 रूपये है।

यह भी पढ़ें : 1 से 2 घण्टे काम करके कमाये महीने के लाखों रूपये ! आज ही शुरू करे मोबाइल से ये बिज़नेस

ये स्पेसिफिकेशन है इस Laptop में –

Jio Book लैपटॉप में 11.6-inch का HD डिस्प्ले मिलता है, जो 1366×768 पिक्सल रेज्योलूशन का है. इसमें Qualcomm Snapdragon 665 प्रोसेसर दिया गया है, जो Adreno 610 GPU के साथ आता है. ये प्रोसेसर अब पुराना हो चुका है, लेकिन प्रोडक्ट की प्राइसिंग को देखते हुए शिकायती नहीं की जा सकती है..

प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, Jio Book की बॉडी प्लास्टिक की है, जो मैटेलिक हिंज के साथ आता है. डिवाइस Jio OS पर काम करता है इसमें 2GB LPDDR4X RAM दी गई है. लैपटॉप में 32GB का eMMC स्टोरेज दिया गया है.

इसमें टच पेड मिलता है, जो मल्टी टच गेस्चर सपोर्ट के साथ आता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 60AH की बैटरी दी गई है. कंपनी ने इसे लैपटॉप नहीं बल्कि NetBook नाम से रजिस्टर किया है. यानी ये एक क्रोमबुक हो सकता है. प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन में इसे एक मेड इन इंडिया डिवाइस बताया गया है.

यह भी पढ़े – ₹8 लाख रुपये का इंस्टैंट लोन बस 24 घंटो में ! अगर जरुरत है तो आज ही करे मोबाइल से अप्लाई

RELATED ARTICLES

Most Popular

close