HomeBusiness IdeaJio Business Idea - आपके पास भी Jio सिम है, तो आज...

Jio Business Idea – आपके पास भी Jio सिम है, तो आज ही शुरू करे यह बिज़नेस ! घर बैठे होते रहेंगी कमाई

Jio Business Idea : Jio कंपनी ने अपने यूजर्स को एक बेहतर सर्विस उपलब्ध कराई है, जिसके माध्यम से ग्राहक घर बैठे ही पैसा कमा सकता हैं। आइये जानते है, इस सर्विस के बारे में !

Jio Business Idea

Jio Business Idea, Jio, Business Idea, Business, Mobile Based Business Idea,

Jio Business Idea – ऐसे बहोत से Apps है, जिनके जरिये घर बैठे पैसे कमाये जा सकते है। घर बैठे आप कई तरह से पैसे कमा सकते है। उसमे से एक तरीका Jio POS Lite है। इस एप्प की मदद से भी आप मोबाइल से काम कर के पैसे कमा सकते है। आइये डिटेल्स में इस मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में जानते है।

Jio POS Lite क्या है

इस ऐप्प को हम पैसा कमाने का माध्यम कह सकते है। इस App को Reliance Jio कंपनी ने पिछले वर्ष लॉन्च किया था। इस ऐप्प को आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। आपको बता दें, कि Jio POS Lite एक रिचार्ज ऐप है, जिसके माध्यम से आप अपना और दूसरों का रिचार्ज कर सकते हैं। दूसरे का रिचार्ज करने पर आपको 4 फीसदी कमीशन मिलता है। अगर आपने किसी दूसरे का 200 रुपये का रिचार्ज किया है, तो आपको 8 रूपये का कमीशन मिल जाएगा। और इस में आप को Festival पर कई प्रकार के कैशबैक भी मिलते है।

यह भी पढ़े – IP Address Se Wifi Password Kaise Pata Kare

Jio POS Lite से घर बैठे पैसे कैसे कमाये –

सबसे पहले आप Jio POS Lite ऐप को डाउनलोड कर ले। और डाउनलोड करने के बाद यह आपसे कुछ परमिशन मांगेंगा, आप उन परमिशन को दे दे और ऐप में Sign Up या Login कर ले। Sign Up या Login करने के बाद आप इस App के वाइलट में पैसे Add कर ले और उस पैसे से ऐप के जरिये दूसरे का रिचार्ज करे।

रिचार्ज करने पर आपको हर रिचार्ज पर 4% कमीशन दिया जाता है। अगर आप किसी का 200 रुपये का रिचार्ज करते है, तो आपको 8 रू का कमीशन मिल जाएगा। तो इस तरह आप ज्यादा से ज्यादा रिचार्ज कर के इस एप्प के जरिये अधिक मात्रा में पैसे कमा सकते है।

यह भी पढ़े – Indulekha Oil Kaise Use Kare In Hindi

RELATED ARTICLES

Most Popular

close