HomeBusiness IdeaBusiness Idea - पढ़ाई के साथ कमाये हर दिन 500 रूपये...

Business Idea – पढ़ाई के साथ कमाये हर दिन 500 रूपये ! आज ही शुरू करे पार्ट टाइम यह बिज़नेस !

Business Idea

business idea, business idea in hindi, business, College Life business idea, Zero Investment business idea,

Business Idea – अगर आप कॉलेज स्टूडेंट है, और अपनी पढ़ाई के साथ पैसे कमाना चाहते है। तो यह लेख अंत तक जरूर पढ़े। आज हम आपके साथ एक ऐसा बिज़नेस आईडिया बताने वाले है, जिसे आप अपनी कॉलेज की पढ़ाई के साथ एक पार्ट टाइम business के रूप में कर सकते है और दिन के 500 रूपये तक कमा सकते है।

ऐसी ही जानकरी के लिये Group Join करे – Click Here

कई लोगो की आर्थिक कंडीशन अच्छी नहीं होती है –

12th कम्पलीट करने के बाद हम सभी कॉलेज जाते है, और अपने जीवन का एक नया चरम शुरू करते है। जिसमे हम नयी नयी चीज़े सीखते है, नए दोस्त बनाते है, नए लोगो से मिलते है और नए काम सीखते है। पर कई ऐसे लोग भी होते है, जिनकी आर्थिक कंडीशन अच्छी नहीं होती है, और वे कॉलेज की पढ़ाई के साथ पैसा कमाना चाहते है। और इसके लिए वे एक ऐसे जरिये की तलाश करते है, जिससे की वे पार्ट टाइम कमाई कर सके।

यह भी पढ़े – बिना इन्वेस्टमेंट Medical Franchise लें ! और कमाएं महीने के 2 लाख से भी ज्यादा

शुरू करे पढ़ाई के साथ यह Business –

तो अगर आप एक ऐसे जरिये की तलाश में है, जिससे आप पढ़ाई के साथ कमाई कर सके। तो ऐसे में आप कॉलेज Assignment लिखने का पार्ट टाइम काम कर सकते है। और सिर्फ दिन में 4-5 घंटे देकर ही महीने के 12,000 से 15,000 हजार रुपये तक बड़ी ही आसानी से कमा सकते है। कॉलेज Assignment लिखने का यह बिज़नेस दुसरो के लिए बोरिंग काम हो सकता पर यही काम आपके लिए यह पैसा कमाने का जरिया बन सकता है।

ऐसी ही जानकरी के लिये Group Join करे – Click Here

हर कॉलेज में स्टूडेंट को Assignment लिखना पढ़ता है –

अगर आप कॉलेज में पढाई करते होंगे तो आपको पता होंगा। कॉलेज में टीचर्स द्वारा स्टूडेंट्स को असाइनमेंट (Assignment) लिहने को दिए जाते है। तो देखा जाता है की कुछ बच्चे इस कार्य को अच्छे से करते है, पर कुछ बच्चे को ये कार्य करना बहुत बोरिंग लगता है। तो इसी का फायदा आपको उठाना है, और ऐसे बच्चे जिन्हें Assignment लिखना अच्छा नहीं लगता है। उनसे कांटेक्ट कर के आपको उनके लिए Assignment लिख कर देना है। और इसके बदले उनसे अछि खासी रकम लेना है।

इस तरह से ले Assignment लिखने का काम –

Assignment लिखने का काम लेने के लिए आपको सबसे पहले पता करना होगा की किस क्लास में असाइनमेंट मिल रहे है, और फिर आपको उस क्लास के स्टूडेंट्स से संपर्क करना होगा। और उन्हें बोलना होंगा की जो भी असाइनमेंट लिखवाना चाहते है, वे हमसे संपर्क करे।

यह भी पढ़े – आपके पास भी Jio सिम है, तो आज ही शुरू करे यह बिज़नेस ! घर बैठे होते रहेंगी कमाई

इसी के साथ आप अपना एक पोस्टर भी बना सकते है, और कॉलेज स्टूडेंट के Whatsapp Group, Social Media में शेयर या कॉलेज कैंपस या कोचिंग में चिपका सकते है, जिससे आपके शहर के स्टूडेंट्स आपके बारे में जान सके की आप Assignment लिखने की सर्विसेज देते है। इससे आपके पास Assignment लिखने का काम आयेंगा। और आप महीने के हजारो रूपये कमाने लगेंगे।

इतने रूपये तक कमा सकते है पढ़ाई के साथ –

कॉलेज Assignment लिखने का काम यह एक प्रकार से फ्रीलांसिंग जैसा काम है। इसलिए इस काम में आप अपने अनुसार पैसे ले सकते है। अगर आप जानना चाहते है की आपको एक Assignment लिखने के कितने रूपये लेना चाहिये। तो पहले आप देख ले की अगर आप 8 घंटे इस काम को करते है तो आपको एक Assignment लिखने में कितना समय लगता है, फिर आप हर दिन के हिसाब से 500 रूपये तक ले सकते है। मान लीजिये किसी Assignment को लिखने में 3 दिन का समय लगता है तो 1500 रूपये और 4 दिन का समय लगता है तो 2000 रूपये तक ले सकते है।

यह भी पढ़े – हर शॉपिंग पर करिये हजारो में कमाई। आज ही शुरू करे इस App से शॉपिंग करना

ऐसी ही जानकरी के लिये Group Join करे – Click Here

यह Business करते समय इन बातो का रखे ध्यान ?

  1. आपको इस बिज़नेस में अपडेट रहना होगा की लोगो तक यह बात पहुँच भी रही है या नहीं।
  2. आप अच्छे कांटेक्ट बनाकर के रखना है, जिससे आपको अपने आप इसकी जानकारी मिलती रहे।
  3. अपने काम के प्रति ईंमानदार रहे और बिना किसी चीटिंग के कार्य करे।

कई लोग लाखो रूपये भी कमा रहे है इस बिज़नस से –

इस बिज़नेस की एक अच्छी बात यह भी है की ऐसे कई लोग है, जो इस काम को इतने बड़े लेवल पर ले गए है की महीने के लाखो रूपये कमा रहे है। ऐसे आप कई Instagram पेजेज देख सकते है। जो Assignment लिखने की सेवा ऑनलाइन दे रहे है और इससे लाखो रूपये कमा रहे है। आशा करते है आपको यह बिज़नेस आईडिया अच्छा लगा होगा, धन्यवाद

ऐसी ही जानकरी के लिये Group Join करे – Click Here

RELATED ARTICLES

Most Popular

close