Under Rs 25000 Business Idea

Under Rs 25000 Business Idea – वर्त्तमान में बिजनेस, कमाई का एक अच्छा स्रोत है और बहुत सारे लोग अपना खुद का बिजनेस शुरू करके काफ़ी आगे बढ़ चुके है। बिजनेस सभी लोगो के लिए कमाई का एक आसान और किफायती माध्यम है जिसे पुरुष और महिलाएं दोनों ही शुरू कर सकते है।
अपना बिजनेस शुरू करने का सबसे बड़ा फायदा ये है की इसमें आप खुद ही अपना मालिक होंगे और किसी के दिशा – निर्देश में काम नहीं करेंगे। परन्तु अगर आप अपने मालिक खुद होंगे तो बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कुछ पैसे भी invest करने होंगे, पर ये जरुरी नहीं की आपको भारी भरकम पैसे ही invest करने होंगे। कुछ ऐसे Small Business Ideas भी है जिससे आप कम निवेश में ही ज्यादा मुनाफा कमा सकते है।
ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group Join करे !
घर से शुरू करे चप्पल बनाने का बिज़नेस –
आज हम जिस Business Idea के विषय में हम बात कर रहे है, वह है चप्पल बनाने का बिज़नेस ! चप्पल यह एक ऐसी वस्तु है, जिसकी जरुरत सभी को होती है, वो चाहे गरीब हो या अमीर, पुरुष हो या महिला। यह ऐसा बिज़नेस है, जिसमे इन्वेस्टमेंट बहुत कम लगता है, और इसे सिर्फ एक व्यक्ति ही अपने घर से शुरू कर सकता है।
मात्र 25 हजार रू के इंवेस्टमनेट से शुरू करे यह बिज़नेस –
इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको शुरुआत में सिर्फ 25 हजार (25,000) रुपए invest करने पड़ेंगे जिसमे पूजा कंपनी (Puja Company) द्वारा आपको एक किट दिया जायेगा इसी किट की सहायता से आप अकेले ही चप्पल बनाने का बिजनेस शुरु कर सकते है। आपको किसी अन्य सामग्री की भी जरुरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि इसी निवेश में आपको सारी सामग्री मिल जाएगी।
मात्र 32 रूपये की लागत से बना सकते है, एक चप्पल –
इस किट की मदद से आपको एक जोड़ी चप्पल बनाने में मात्र 32 रु. का खर्चा आएगा, जो की काफ़ी कम होता है। और 32 रूपये की लागत की चप्पल को आप मार्किट में 70 रूपये से लेकर 80 रूपये तक बेच सकते है।
यह भी पढ़े – अपने आसपास के एरिया में शुरू करे यह धमाकेदार बिज़नेस ! हर दिन की कमाई होंगी 2 से 3 हजार रू
एक जोड़ी चप्पल से इतना रूपये कमा सकते है –
ये आपके ऊपर निर्भर करता है की आप अपना प्रोडक्ट किसके पास बेच रहे है, कहने का तात्पर्य ये है की आप अपना प्रोडक्ट किसी सेलर के पास बेच रहे है अथवा किसी फेरीवाले के पास बेच रहे है या सीधे तौर पर कस्टमर को बेच रहे हैं।
अगर आप किसी सेलर को या फेरीवाले को अपना प्रोडक्ट बेच रहे है तो आपको 10-15 रु. का मुनाफा हो जायेगा वही अगर आप अपना प्रोडक्ट कस्टमर को बेच रहे है तो आप एक जोड़ी चपल पर 50 से 70 रु. तक मुनाफा कमा सकते है।
एक दिन के कमा सकते 2000 रूपये तक –
अगर हम न्यूनतम लाभ की भी बात करें तो आप दिन में 200 जोड़ी चप्पल आसानी से बना सकते है और अगर आप 200 जोड़ी चप्पल किसी दुकानदार को बेचते है, और एक जोड़ी चप्पल पर 10 रूपये कमाते है। तो दिन भर में 200 जोड़ी चप्पल बेच कर आप आसानी से 2000 रूपये तक कमा सकते है।
यह भी पढ़े – आपके पास भी Jio सिम है, तो आज ही शुरू करे यह बिज़नेस ! घर बैठे होते रहेंगी कमाई
ऐसे बनाये चप्पल और यहाँ से बुलाये चप्पल बनाने का सामान –
अगर आप जानना चाहते है, की चप्पल कैसे बनती है, इसके लिये क्या रॉ मटेरियल लगता है, और कौन सी मशीन की मदद से आप चप्पल बना सकते है। तो इसे जानने के लिये आप निचे दिया वीडियो देख सकते है। वीडियो में आपको चप्पल बनाने की पूरी प्रक्रिया बताई है।
और अगर आप इस बिज़नेस को शुरू भी करना चाहते है, तो निचे वीडियो में आपको पूजा कंपनी की कांटेक्ट डिटेल्स भी मिल जाएँगी। आप कंपनी की कांटेक्ट डिटेल के जरिये कंपनी से संपर्क कर सकते है, और इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है।
यह भी पढ़े – खाली छत पर आज ही शुरू करे ये बिज़नेस ! अपने आप होते रहेंगी हजारो में कमाई !
ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group Join करे !