HomeBusiness IdeaZomato App Business Idea - जोमैटो के लिए घर बैठे करें ये...

Zomato App Business Idea – जोमैटो के लिए घर बैठे करें ये काम और कमाए 25 हजार रुपए प्रति माह तक ! इस तरह से कर सकते हैं अप्लाई !

Zomato App Business Idea

Zomato App Business Idea, Zomato App Earning Business, Business Idea, Business, Zomato, Online Business,

Zomato App Business Idea- दोस्तों, आज हम आपको जिस आइडिया के बारे में बताने जा रहे है वह Zomato कंपनी के साथ काम करने के बारे में होगा। इस काम को करके आप महीने का 25 हजार रूपए तक कमा सकते हैं। ये काम work from home होगा तो आप इसे बड़े ही आसानी से अपने घर से ही कर सकते है। इस काम को आप पार्ट टाइम और फूल टाइम दोनों ही तरीकों से कर पाएंगे।

ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group Join करे !

किस तरह से करना होगा आपको ये काम?

दोस्तों जैसा कि आपको मालूम है जोमैटो कंपनी लोगों के घरों तक खाना पहुंचाने का काम करती है। Zomato Company 24 देशों और 10 हजार से भी ज्यादा शहरों में Online Food Delivery का काम करती है। इससे आप यह अंदाजा लगा सकते हैं की ऐसे कितने सारे लोग हैं जो घर बैठकर खाना मंगाना चाहतें हैं। ऐसा भी हो सकता है कि आपने भी कभी घर बैठ कर खाना ऑर्डर किया हो।

परंतु दोस्तों, कभी आपने यह गौर किया जब भी लोग खाना ऑर्डर करते है और जब खाना आने में लेट हो जाता है, या फिर खाना उनके घर पहुंचने के बाद उसमे कुछ दिक्कत आ जाती है तो वह Zomato ऐप में जाकर कस्टमर केयर से चैट करते है। इसके बाद कस्टमर केयर द्वारा उनकी समस्या का समाधान किया जाता है।

तो बस दोस्तों, आप भी Zomato के लिए ये काम घर बैठे कर सकते है। जिसके लिए आपको प्रति माह 25 हजार रुपए तक मिल सकते है।

यह भी पढ़े – अपने आसपास के एरिया में शुरू करे यह धमाकेदार बिज़नेस ! हर दिन की कमाई होंगी 2 से 3 हजार रू

जानें कौन लोग कर सकते है ये काम?

*यदि आप अभी ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे हैं, तो आप इस Work के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

*यदि अभी आप कोई जॉब या बिजनेस पहले से कर रहें, तो भी आप इस काम को बिना किसी परेशानी के कर सकते है।

*आपकी उच्च पढ़ाई पूरी ही चुकी है, और आप पहली बार कोई काम करने वाले है (फ्रेशर हैं) तो भी आप यहां काम कर सकते है।

*यदि आप घर पर रहते हैं परंतु आपमें जरूरी योग्यताएं हैं तो आप भी यह काम अवश्य कर सकते हैं।

Zomato App Business Idea- काम करने का समय क्या रहेगा?

*यह जॉब एक बिजनेस जैसी ही है जिसे आप अपने समय अनुसार कर सकते हैं।

*आप यदि चाहे तो 2 घंटे, 4 घंटे, 6 घंटे, और 8 घंटे इस जॉब को कर सकते हैं।

*आप इस जॉब को सुबह, दोपहर, शाम, और रात को भी कर सकते हैं। इसका चुनाव करने की आपको पूरी आजादी रहती है।

यह भी पढ़े – आपके पास भी Jio सिम है, तो आज ही शुरू करे यह बिज़नेस ! घर बैठे होते रहेंगी कमाई

जानें जरूरी योग्यताएं क्या रहेंगी?

  • आपको पढ़ने और लिखने की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए।
  • आपके पास एक smartphone व एक लैपटॉप होना चाहिए।
  • यदि आपके पास लैपटॉप व कंप्यूटर नहीं है, तो आप इसे किराए से भी ले सकते है। ऐसी कई सारी वेबसाइट होती है जो आपको ये सुविधा प्राप्त कराती है। ध्यान रहे, जब आपको ये काम मिल जाए तभी आप किराए से लैपटॉप लेकर आए। अप्लाई करने के दौरान आपको लैपटॉप की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
  • आपके पास एक अच्छा नेट कनेक्शन होना चाहिए।
  • आपको कस्टमर से अच्छे से बात करना आना चाहिए।
  • आप में लगातार कुछ नया सीखने की इच्छा रहनी चाहिए।
  • आप जो भी काम करेंगे उसमे आपको रिजल्ट लाना आना चाहिए।

Zomato App Business Idea में आवेदन कैसे करें?

  • दोस्तों, zomato के साथ ये काम करने के किए सबसे पहले आपको Playstore से Able Jobs इंस्टॉल करना होगा।
  • ये ऐप पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको इसमें Zomato में काम करने के किए अप्लाई पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आप आगे की प्रोसेस करने के लिए त्यार हो जाएंगे।
  • इस ऐप में कैसे रजिस्ट्रेशन करना है और zomato में अप्लाई करने के लिए क्या क्या जरूरी डिटेल भरनी है। वह आप इस वीडियो के माध्यम से और अच्छे तरह से समझ पाएंगे।

Able App डाउनलोड करने से क्या होगा ?

  • सबसे पहले दोस्तों में आपको ये बताता हूं कि आपको able app क्यू डाउनलोड करना है।
  • क्यूंकि दोस्तो, zomato एक बड़ी कंपनी है। जहां हर किसी को काम करने का मौका नहीं मिलता।
  • यहां काम करने के लिए आपमें कुछ जरूरी स्किल्स होनी चाहिए।
  • Able ऐप आपको सबसे पहले उस जॉब के किए त्यार करता है।
  • वह आपको जरूरी स्टडी मटेरियल उपलब्ध कराता है जिससे आप अच्छे से तैयारी कर सकें।
  • फिर वह समय समय पर आपके टेस्ट लेता है। जिससे आप Zomato में अपना इंटरव्यू अच्छे से दे पाएं।
  • यदि किसी कारणवश आप जोमैटो के साथ काम करने में असमर्थ होते हैं तो यह ऐप किसी दूसरी कंपनी में आपको जॉब दिलवाने में मदद करता है।

तो दोस्तों, आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से जोमैटो कंपनी के साथ काम करने के बारे में बताया। जिससे आप घर बैठ कर 25 हजार रुपए तक कमा सकते है। आपको यह बिजनेस आइडिया या वर्क फ्रॉम होम जॉब कैसी लगी यह आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। क्या आपने कभी इस आईडिया के बारे में पहले कभी सुना था? कमेंट करके जरूर बताएं।

ऐसे ही ऑनलाइन बिजनेस आइडिया और ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए जानने के लिए आप हमारे टेलीग्राम व व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ सकते हैं।

यह भी पढ़े – खाली छत पर आज ही शुरू करे ये बिज़नेस ! अपने आप होते रहेंगी हजारो में कमाई !

ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group Join करे !

RELATED ARTICLES

Most Popular

close