Manufacturing Business Idea

Manufacturing Business Idea – आज फिर से आपके लिये कम इंवेस्टमनेट में शुरू होने वाला बिज़नेस आइडिया लेकर आये है। यह ऐसा बिज़नेस है, जिसे आप घर से भी शुरू कर सकते है। और इससे आप महीने के बड़ी ही आसानी से 60 से 70 हजार रूपये कमा सकते है। तो आइये जानते है, आज के इस बिज़नेस आईडिया के बारे में।
देश में बहुत ज्यादा डिमांड है प्लेट की –
भारत जैसे देश में समय समय पर लोगो के घर में कई तरह के कार्यक्रम होते रहते है, और इन कार्यक्रमों में लोगो को खाना खिलाया जाता है, और खाना खिलाने के लिये लोग प्लेट का यूज करते है। तो हम देख सकते है, भारत जैसे देश में प्लेट की बहुत ज्यादा डिमांड है, तो अगर आप प्लेट बनाने का बिज़नेस करते है। तो ऐसे में आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते है।
बहुत से लोग Areca की प्लेट यूज करते है –
जब पहली बार लोगो ने थर्माकोल और प्लास्टिक की बनी प्लेट का यूज किया तो उन्हें इतनी ज्यादा पसंद आई की वह जमकर इसका का यूज करने लगे। लेकिन जैसे ही लोगो को पता चला की इन प्लेट का यूज करना हमारे स्वास्थय के लिए सही नहीं है। तो लोग थर्माकोल और प्लास्टिक की प्लेट की जगह ऐरेका के पत्तो से बनी प्लेट यूज करना पसंद करने लगे है। और देखा जा रहा है, आजकल बहुत ज्यादा मात्रा में लोग सामूहिक कार्यक्रमों में Areca के पत्तो से बनी प्लेट का यूज कर रहे है।
इस Business से जुडी जानकारी के लिये Whatsapp Group ज्वाइन करे।
Areca के पत्तो से और भी बहुत से प्रोडक्ट बना सकते है –
Areca के पत्तो से आप खाना खाने की प्लेट के अलावा और भी बहुत से प्रोडक्ट जैसे गिलास, दोने, चम्मच, कटोरी किसी भी साइज की प्लेट आदि बना सकते है। Areca के पत्तो से आप जो जो प्रोडक्ट बना सकते है, इसकी फोटो आप निचे देख सकते है।

बहुत से फायदे है Areca की प्लेट के –
Areca की प्लेट के बहुत से फायदे है, और इसका सबसे बड़ा फायदा यह है की इसका यूज करने से हमारे स्वास्थय में कोई समस्या नहीं आती है और यह बहुत मजबूत होती है। इसके अलावा यह बहुत हलकी भी होती है। और साथ ही यह पेड़ के पत्तो से बनती है, तो इसलिये यह आसानी से कम्पोस्ट भी हो जाती है। Areca की प्लेट के फायदे को देखकर सरकार इस बिज़नेस को करने के लिये सब्सिडी भी देती है।
कही से भी कर सकते है यह बिज़नेस –
Areca की प्लेट बनाना यह एक यह एक Manufacturing Business है, और इस वजह से आप इसे कही से भी शुरू कर सकते है। आप चाहे तो इसे गॉव में रहकर या शहर में कही से भी इस बिज़नेस को कर सकते है। पर आपको ध्यान रखना होगा आप जहा से भी यह बिज़नेस करना चाहते है, वहा अच्छा बिजली कनेक्शन होना चाहिए और साथ ही तैयार प्लेट रखने के लिये कुछ खाली जगह भी होना चाहिये।
इस Business से जुडी जानकारी के लिये Whatsapp Group ज्वाइन करे।
इतना इंवेस्टमनेट लगेगा इस बिज़नेस में –
यह बिज़नेस एक low बजट बिज़नेस है, और इस बिज़नेस को करने के लिये आपको Areca Leaf Plate Machine की जरुरत होती है, यह मशीन 50 हजार से लेकर तो 3 लाख रूपये तक की आती है। मशीन आप शुरुवात में 85 हजार रूपये वाली ले सकते है। इसके अलावा आपको Areca Leaf (Areca के पत्ते) की जरुरत होंगी। यह भी आप 2 रू से लेकर तो 3 रू में ले सकते है। जिसकी लागत per Areca Leaf 2 से 3 हजार आयेंगी। तो देखा जाये तो शुरुवात में आप इस बिज़नेस को 1 लाख से भी कम बजट में शुरू कर सकते है।
Areca Leaf Plate Machine और Areca के पत्ते की कैसे होते है इसे आप निचे फोटो में देख सकते है।
Areca Leaf Plate Machine –

Areca के पत्ते –

ऐसे करे Areca Leaves की बनी प्लेट का बिज़नेस शरू –
तो अगर आपको यह बिज़नेस आईडिया अच्छा लगा है और आप इस बिज़नेस को करना चाहते है, तो ऐसे में आप निचे दिया Whatsapp Group ज्वाइन कर सकते है। Whatsapp Group में आपको इस बिज़नेस से जुडी और भी ज्यादा जानकारी मिल जायेंगी। और जानकारी लेने के बाद आप इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है।
इस Business से जुडी जानकारी के लिये Whatsapp Group ज्वाइन करे।