HomeBusiness IdeaBusiness Idea - घर से मात्र 24,000 में शुरू करे यह बिज़नेस...

Business Idea – घर से मात्र 24,000 में शुरू करे यह बिज़नेस ! इस डेली यूज होने वाले प्रोडक्ट से कमाये महीने के 50 हजार रू तक !

Business Idea

Business Idea, Business, Low Budget Business Idea, Low Investment Business Idea, Oil Making Business Idea,

Business Idea – इस पोस्ट में हम जिस बिज़नेस के बारे में बात करने वाले है, वह बिज़नेस है कच्चे बीज से आयल निकालने वाला बिज़नेस। इस बिज़नेस को आप छोटी पूजी के साथ भी शुरू कर सकते है, और आप चाहे कोई भी हो महिला या पुरुष इस बिज़नेस को बड़ी ही आसानी से कर सकते है। तो चलिये जानते है Oil Making बिज़नेस से जुडी अन्य जानकारी।

ऐसे ही अन्य Business की जानकारी के लिये Whatsapp Group ज्वाइन करे।

बहुत मांग है इस बिज़नेस की –

आज हम देख सकते है बहुत से लोग अपनी हेल्थ को लेकर काफी सीरियस है। और इसीलिये वे अपने खानपान पर बहुत ज्यादा ध्यान देने लगे है। तो लगभग सभी लोगो को पता है की पैक आयल हमारे स्वास्थय के लिये सही नही है। और इसीलिये वे खुद से बीज लाकर उसका आयल निकालकर खाना पसंद करते है, क्यूंकि यह Oil शुद्ध रूप में, केमिकल रहित और स्वास्थवर्धक होता है। और आयल यह एक ऐसी चीज है, जो हर दिन हम अपने खाने में यूज करते है। तो आप देख सकते है, कच्चे बीज के Oil की कितनी डिमांड है।

यह भी पढ़े – हर दिन पड़ती है इन प्रोडक्ट की जरुरत, अपने एरिया में शुरू करे यह बिज़नेस ! आसानी से कमा सकेंगे 30 से 40 हजार रू

कही भी शुरू कर सकते है यह Business –

कच्चे बीज से Oil निकालने का यह बिज़नेस ऐसा बिज़नेस है जिसे आप कही से भी चाहे आप ग्रामीण क्षेत्र से हो या शहरी इलाके से कही से भी स्टार्ट कर सकते है। आज हम आपको जिस Oil मशीन के बारे में बताने वाले है, इसे आप घर की बिजली पर भी बड़ी ही आसानी से चला सकते है, और कही भी बड़ी आसानी से ले जा सकते है। अगर आप महिला है या घर पर ही रह कर कुछ काम करना चाहते है। तो यह बिज़नेस आपके लिये बहुत फायदेमंद हो सकता है।

इतने प्रकार के Oil निकाल सकते है इस मशीन से –

निचे वीडियो में हमने जिस मशीन की बात की है इस मशीन से आप मुंगफल्ली, तिल, सूर्यमुखी, ओलिव, बादाम, कपास, अरंडी नारियल, सोयाबीन, सरसो, आदि लगभग 10 से भी अधिक प्रकार के तेल (Oil) का बिज़नेस कर सकते है। इसके अलावा मशीन से कच्चे बीज का सूखा रॉ मटेरियल भी निकलता है, जो पशु के खाने के काम में आता है। तो बीज का सूखा रॉ मटेरियल की भी आप पैकिंग कर के इसे मार्किट में बेच सकते है और डबल मुनाफा कमा सकते है।

Oil मशीन की Amazon पर कीमत देखने के लिये क्लिक करे – https://amzn.to/3O2DVOV

इस मशीन से शुरू करे यह बिज़नेस –

इस पोस्ट में हमने जिस मशीन की बात की है, इस मशीन का लाइव डेमो आप निचे दिए वीडियो में देख सकते है। साथ ही अगर आप रॉ मटेरियल से Oil निकालने का बिज़नेस करना चाहते है। और इसके लिये मशीन खरीदना चाहते है, तो वीडियो में मशीन खरीदने का कांटेक्ट नंबर भी दिया गया है। आप वीडियो में दिए नंबर पर कांटेक्ट कर सकते है और आयल निकालने वाली मशीन सम्बंधित और ज्यादा जानकारी लेकर इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है।

Oil मशीन की Amazon पर कीमत देखने के लिये क्लिक करे – https://amzn.to/3O2DVOV

इतने इंवेस्टमनेट से कर सकते है ये बिज़नेस –

यह बिज़नेस Low Budget बिज़नेस है और इसे आप मात्र 24 से 30 हजार रु के बजट में स्टार्ट कर सकते है। कच्छे बीज से आयल निकालने की मशीन की कॉस्ट 20 से 25 हजार के बिच आयेंगी। और बाकि के 5 हजार में आप फर्नीचर और आयल रखने के कुछ बर्तन ले सकते है। तो मोटा मोटा देखा जाये तो आप इस बिज़नेस को 30 हजार में स्टार्ट कर सकते है।

Oil मशीन की Amazon पर कीमत देखने के लिये क्लिक करे – https://amzn.to/3O2DVOV

ऐसे ही अन्य Business की जानकारी के लिये Whatsapp Group ज्वाइन करे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

close