Business Idea

Business Idea – आज आपके लिये 30 हजार के बजट में शुरू होने वाला Business आईडिया लेकर आये है। इस बिज़नेस से आप 15 दिन में ही मशीन का पूरा पैसा वसूल कर सकते है। और लोगो को घर बैठे सुविधा देकर महीने के 90 हजार रूपये कमा सकते है। तो आइये जानते है इस Business के बारे में और जानते है कैसे आप इस बिज़नेस को स्टार्ट कर सकते है।
ऐसे ही अन्य Business की जानकारी के लिये Whatsapp Group ज्वाइन करे।
शुरू करे यह हाई डिमांडिंग बिज़नेस –
आज हम जिस बिज़नेस के बारे में बात करने वाले है वह बिज़नेस है धान से चावल निकालने का। जैसे हम देखते है गांव में कई लोग धान की खेती करते है, और उन्हें धान से चावल निकालना होता है। और इसके लिये गॉव से लोग दूसरे शहर जाते है। और इससे किसानो का बहुत सा पैसा गाड़ी भाड़ा में लग जाता है, और उनका काफी समय भी चला जाता है। तो इसी को देखते हुए आप किसानो को धान से चावल निकालने की सुविधा देकर मोटी कमाई कर सकते है।
घर बैठे सुविधा दे सकते है किसानो को –
मार्किट में आजकल मिनी राइस मशीन आने लगी है, और इस मशीन की खासियत है की यह बहुत छोटे साइज़ की होती है और ये मशीन पोर्टेबल है, क्यूंकि इसमें चक्के लगे होते है, जिससे आप इस मशीन को कही भी आसानी से लाना ले जाना कर सकते है। तो आप इस मशीन को खरीद सकते है और इस मशीन से गॉव के लोगो को उनके घर पर धान से चावल निकालने की सुविधा देकर बदले में दिन के हजारो रूपये कमा सकते है।
ये सभी खासियत है इस मशीन में –
इस छोटी मिनी राइस मशीन का वेट 60 किलो के लगभग है और इसकी बॉडी स्टील की बनी होती है, जिससे जंक लगने की कम सम्भावना होती है। इससे आप 250 किलो प्रतिघंटा धान से चावल निकाल सकते है। ये एक सिंगल फेस मशीन है जो 220 वाट पर चल जाती है, और इसे आप घर की बिजली पर भी चला सकते है। तो इसके लिये आपको अलग से बिजली कनेक्शन लेने की भी जरुरत नहीं है। इस मशीन का लाइव डेमो आप निचे दिए वीडियो में देख सकते है।
यह भी पढ़े – घर से मात्र 24,000 में शुरू करे यह बिज़नेस ! इस डेली यूज होने वाले प्रोडक्ट से कमाये महीने के 50 हजार रू तक !
Business के लिये इतने इन्वेस्टमेंट की पड़ेंगी जरुरत –
इस बिज़नेस में दुकान लेने की जरुरत नहीं है, क्यूंकि इस मशीन का यूज आप अपने घर पर या किसानो के घर पर कर पाते है और इससे आपके दुकान लेने के पैसे बच जाते है। बस आपको मिनी राइस मशीन लेने की जरुरत होंती है जिसकी कीमत लगभग 30 हजार रूपये है, इसके अलावा आपको कुछ चिल्लर सामान की भी आवश्यकता पड़ेंगी जिसमे आपके 3 से 4 हजार रूपये लगेंगे। तो देख जाये तो आप इस बिज़नेस को 35 हजार के अंदर में स्टार्ट कर सकते है।
इतने रूपये कमा सकते है इस मशीन से –
मशीन से आप एक घंटे में 200 से 250 किलो धान कुट सकते है। याने मशीन को आप दिन में 8 घंटे भी चलाते है। तो लगभग 1600 किलो धान कूट सकते है, और अगर आप किसानो से प्रति किलो 2 रूपये भी लेते है। तो 8 घंटे मशीन चलाकर किसानो से 3200 रूपये ले सकते है। मशीन 8 घण्टे चलेंगी तो लगभग 20 यूनिट बिजली लगेंगी। और एक यूनिट कीमत 10 रूपये के लगभग है। तो देखा जाये तो आप आसानी से इस मशीन से 3000 प्रतिदिन कमा सकते है।
ऐसे ही अन्य Business की जानकारी के लिये Whatsapp Group ज्वाइन करे।
यह भी पढ़े – तुरंत मॉल बनाये तुरंत प्रोडक्ट बेचे ! बहुत ही कम रूपये में शुरू करे यह बिज़नेस ! कमाए लागत से 4 गुना कमाई