Busines Idea

Busines Idea – दोस्तों अगर आपकी Business करने में रूचि है या आप खुद का काम करना चाहते है। तो आज की इस पोस्ट में हमारे साथ बने रहे आज हम आपको एक ऐसे लघु उद्योग के बारे में बताने वाले है जिसे आप घर से शुरू कर सकते है और हर दिन के 2 से 3 हजार रूपये कमा सकते है। तो आइये जानते है, आज के लघु उद्योग के बारे में।
ऐसे ही अन्य Business की जानकारी के लिये Whatsapp Group ज्वाइन करे।
शुरू करे कम बजट में यह Business –
अगर आपका बजट 20 हजार के अंदर है और फिर भी आप कोई अच्छा सा Business करना चाहते है, जिसमे लागत कम और मुनाफा अच्छा हो तो ऐसे आप Paper Plate का बिज़नेस कर सकते है। Paper Plate से आप दोने, सभी साइज़ की प्लेट आदि बना सकते है, और बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
यह भी पढ़े – 50 रू की मशीन से घर बैठे शुरू करे यह बिज़नेस ! पुरुष हो या महिला कोई भी कमा सकते है हजारो रू
बहुत डिमांड है इन प्लेटो की –
आप सबको पता होगा प्लास्टिक और पन्नी बैन हो चुकी है, और इस वजह से लोग अब Paper प्लेट यूज करने लगे है। इसका उदाहरण हम अपने दैनिक जीवन में भी देख सकते है, आजकल ठेले पर, पार्टी में, शादी में, लोग Paper प्लेट यूज करने लगे है। तो अगर आप इस बिज़नेस को करते है, तो बहुत अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
इस मशीन से शुरू करे यह बिज़नेस –
इस पोस्ट में हम जिस मशीन की बात कर रहे है, इस मशीन से आप हर साइज की छोटी से लेकर तो बड़ी साइज तक की दोना पत्तल प्लेट बना सकते है। मशीन 1 घंटे में 1500 से 2000 प्लेट बना देती है। और मशीन चलाना बहुत ही आसान है, इस मशीन को बिना पढ़ा-लिखा व्यक्ति भी बड़ी आसानी से चला सकता है। इस मशीन से दोना पत्तल बना कर आप घर बैठे महीने के 50 से 60 हजार रूपये तक कमा सकते है।
यह भी पढ़े – करे घर से बिज़नेस, मशीन भी कंपनी देंगी, तैयार मॉल भी कंपनी खरीदेंगी ! कमाए महीने के 30 हजार रु
इतने पैसो में शुरू हो जाएगा यह बिज़नेस –
कागज से बनी प्लेट बनाने की मशीन की कीमत 12500 रूपये है, इसके अलावा आपको प्लेट बनाने का रॉ मटेरियल लगेगा जिसे आप 2 से 3 हजार में ले सकते है। साथ ही आपको प्लेट पैकिंग करने का भी मटेरियल लगेगा जो 1 से 2 हजार में आ जाएगा। तो देखा जाये तो इस बिज़नेस को आप 20 हजार के अंदर में शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस को करने के लिये आपको दुकान किराये से लेने की जरुरत नहीं है क्यूंकि इस मशीन को आप घर ही लगा सकते है। और यह मशीन घर की ही बिजली पर चल जाती है।
ऐसे बनती है इस मशीन से प्लेट –
अब आप जानना चाह रहे होंगे, और देखना चाह रहे होंगे की Paper Plate कैसे बनती है और इसकी मशीन कैसे होती है। तो ऐसे में आप निचे दिया विडियो देख सकते है। विडियो में आपको मशीन का लाइव डेमो मिल जायेंगा जिसे देखने के बाद आप जान जायेंगे प्लेट कैसे बनती है। साथ ही विडियो में आपको मशीन खरीदने की जानकारी भी मिल जायेंगी, जिस पर संपर्क कर के आप मशीन को बुला सकते है ओर इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है।
बिज़नेस करने से पहले ये पता कर ले –
इस बिज़नेस में आज के समय में बहुत ज्यादा कॉम्पीटीशन बढ़ गया है, इसलिए इस बिज़नेस को शुरू करने से पहले एक बार अपंने क्षेत्र में देख ले की पहले से कोई व्यक्ति आपके एरिया में ये बिज़नेस तो नहीं कर रहा है। उसके बाद ही इस बिज़नेस को स्टार्ट करे अन्यथा मशीन लेने के आपके पैसे खर्च हो जायेंगे और आप प्रॉफिट भी नहीं कमा पाओंगे।
यह भी पड़े – बिना एक रूपये लगाये मोबाइल से कमाना चाहते है, हर दिन के 2000 रूपये ! तो शुरू करे मोबाइल से यह बिज़नेस !
ऐसे ही अन्य Business की जानकारी के लिये Whatsapp Group ज्वाइन करे।