HomeBusiness IdeaBusiness Idea - 3 हजार की मशीन, 4 रू में बना प्रोडक्ट...

Business Idea – 3 हजार की मशीन, 4 रू में बना प्रोडक्ट 700 में बेचे ! कमाये दिन के 5 हजार से भी ज्यादा

Business Idea

Business Idea, Business, Low Budget Business, Low Investment Business Idea,

Business Idea – आज की इस पोस्ट में हम आपको बतायेंगे ऐसा कौन सा बिज़नेस है जिसे आप मात्र 3 हजार की मशीन से शुरू कर सकते है। और साथ ही आपको बतायेंगे जो प्रोडक्ट बनकर तैयार होता है। इसे आप कहा बेच सकते है। तो आइये जानते है इस बिज़नेस के बारे में !

ऐसे ही अन्य Business की जानकारी के लिये Whatsapp Group ज्वाइन करे।

शुरू करे आज से यह बिज़नेस –

आज हम आपको बताने वाले है, Printing Business के बारे में। यह बिज़नेस अभी के समय में बहुत चल रहा है। इस बिज़नेस में आप लोगो को कलर प्रिंटिंग की सुविधा देकर काफी अच्छी कमाई कर सकते है। इस बिज़नेस में आप लोगो को कुछ भी चीज प्रिंट करने की सुविधा दे सकते है। मशीन से आप क्या क्या प्रिंट कर सकते है। इसका लाइव डेमो आप पोस्ट के अंत में दिये वीडियो में देख सकते है।

यह भी देखे – आज Amazon पर इन चीजों पर मिल रहा भारी डिस्काउंट !

3 हजार में भी शुरू कर सकते है यह काम –

बिज़नेस में आपको कुछ ज्यादा समय भी नहीं देना है और ऐसा भी नहीं है की बिज़नेस को करने के लिये कोई बहुत बड़ा इन्वेस्ट करना है। आप चाहे तो 2 से 3 हजार लगाकर भी आप इस काम को कर सकते है। मशीन की कीमत भी ज्यादा नहीं है मशीन की कीमत मात्र 3 हजार से शुरू हो जाती है और 10 हजार तक मशीन की कीमत जाती है, तो आप अपने बजट के हिसाब से भी मशीन ले सकते है और अपना बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है।

महीने के कमा सकते है इतने रूपये तक –

यह बिज़नेस की अभी बहुत डिमांड है और अगर आप इस business को अच्छे से करेंगे और अगर आपमें काम करने की लगन होंगी तो आप महीने के 1 से 1.5 लाख रूपये भी बड़े आराम से कमा सकते है। ऐसे कई लोग है जो इस काम को कर रहे है और हजारो लाखो में कमाई कर रहे है।

यह भी देखे – आज Amazon पर इन चीजों पर मिल रहा भारी डिस्काउंट !

इतनी जगह में भी शुरू हो जाएगा यह बिज़नेस –

बिज़नेस को आप चाहे तो घर पर भी स्टार्ट कर सकते है, या अगर आपके पास पहले से कोई दुकान या ऑफिस है। तो वहा पर भी आप इस काम को मात्र एक छोटी सी टेबल लगाकर कर सकते है। इसके लिये आपको अलग से कोई इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन भी नहीं लेना होना और ना ही कोई लाइसेंस लेना होना।

ऐसे शुरू करे ये बिज़नेस –

बिज़नेस सम्बंधित अधिक जानकारी जैसे बिज़नेस में लोगो को क्या क्या प्रिंट कर के देंगे, मशीन से प्रिंट कैसे करते है। मशीन कहा से खरीदना है, कौन सी मशीन की कितनी कीमत है आदि जानकारी के लिये आप निचे दिया वीडियो देख सकते है। वीडियो में आपको इस Business सम्बंधित बाकि की जानकारी मिल जाएंगी।

ऐसे ही अन्य Business की जानकारी के लिये Whatsapp Group ज्वाइन करे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

close