Business Idea

Business Idea – आज हम आपके लिये एक ऐसी Food Business Opportunity लेकर आये है। जिसे आप मामूली सी पूंजी लगाकर अपने एरिया में शुरू कर सकते है।
ऐसे ही अन्य Business की जानकारी के लिये Whatsapp Group ज्वाइन करे।
शुरू करे यह बिज़नेस –
डोसा का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जो हर जगह चलता है और हर जगह के लोग इसे खाना पसंद करते है। और इस बिज़नेस की खास बात है की इसे आप एक छोटे से इन्वेस्टमेंट से भी शुरू कर सकते है। अब आप सोच रहे होंगे की आपको तो डोसा बनाना आता नहीं है तो फिर आप इस बिज़नेस को कैसे कर सकते है। तो आज हम आपको इसी बिज़नेस के बारे में बतायेंगे की कैसे आप इस बिज़नेस को कर सकते है।
यह भी देखे – आज Amazon पर इन चीजों पर मिल रहा भारी डिस्काउंट !
कई जगह नहीं मिल पाता है डोसा –
आपने अगर कभी डोसा खाया होगा तो आपको पता होगा यह कितना लाजवाब होता है और इसे खाना लोग कितना पसंद करते है। बड़े बड़े शहरो में डोसा काफी प्रचलित है और वहा पर डोसा आसानी से खाने को मिल जाता है। लेकिन आपके देखा होगा अगर आप छोटे कसबे से होंगे तो वहाँ पर आपको डोसा खाने को नहीं मिलता है। तो ऐसे में अगर आप अपने कसबे में डोसा बनाने का काम करते हो और लोगो को डोसा बनाकर देते हो तो ऐसे में आपको वहा पर काफी अच्छी इनकम हो सकती है।
ये रॉ मटेरियल की होंगी जरुरत –
डोसा बनाने के लिए आपको चावल, चना दाल, मुंग दाल, नमक, पोहा, मेथी दाना और तेल की आवश्यकता होंगी। पहले आप इन सभी रॉ मटेरियल को ले ले इसके बाद इन्हे 10 से 12 घंटे पानी में डुबाकर रख देना है और फिर साफ पानी में धूल लेना है। इसके बाद इसे मिक्सी में पीस ले। अब आपका पेस्ट तैयार हो जाएगा। अब आपको इस पेस्ट को मशीन में दाल देना है और आपका डोसा तैयार हो आयेंगा। इसके अलावा आपको डोसा के साथ दी जाने वाली चटनी भी तैयार कर लेना है।
यह भी पढ़े – 850 रू की मशीन से घर बैठे शुरू करे यह बिज़नेस ! पुरुष हो या महिला कोई भी कमा सकते है हजारो रू
इतने रूपये कमा सकते है हर दिन –
यह बिज़नेस से आप महीने के लाखो भी कमा सकते है और हजार भी। अगर आपका बनाया हुआ डोसा लोगो को पसंद आता है, और वे खाना पसंद करते है। तो आप इस बिज़नेस से बहुत ज्यादा कमाई कर सकते है। वैसे डोसा बनाने की कॉस्ट की बात करे तो एक डोसा बनाने की कॉस्ट 9 से 10 रूपये आएँगी। और इसे आप मार्किट में 30 से 40 रूपये में बेच सकते है। तो देखा जायें तो आप इस बिज़नेस में लागत से 3-4 गुना कमाई कर सकते है। और अगर आप दिन में 100 डोसा भी बेच देते है, तो दिन के 3 हजार रूपये भी कमा सकते है।
इतने इन्वेस्टमेंट में हो जाएगा Business शुरू –
Dosa Making बिज़नेस करने के लिये आपको कोई बहुत बड़ा इंवेस्टमनेट नहीं करना है, बिज़नेस करने के लिये आपको सिर्फ एक 2500 रूपये के लगभग डोसा बनाने की मशीन लेना होगा। और बस इसी मशीन के जरिये आप इस बिज़नेस को स्टार्ट कर सकते है। इस डोसा मेकिंग मशीन से डोसा कैसे बनता है, इसका Live Domo आप निचे देख सकते है।
यह भी देखे – आज Amazon पर इन चीजों पर मिल रहा भारी डिस्काउंट !
इस मशीन से बनाये डोसा –
रॉ मटेरियल तैयार होने के बाद आप Dosa Making मशीन का यूज कर के Dosa बना सकते है। और इसे ग्राहको को देकर बहुत अच्छी कमाई कर सकते है। अगर आप इस बिज़नेस को करने की सोच रहे है तो ऐसे में आप एक Dosa Making मशीन ले सकते है। और इस मशीन 1 से 2 मिनट में ही एक डोसा बना सकते है। Dosa Making मशीन से डोसा कैसे बनता है, इसका लाइव डेमो आप निचे दिए वीडियो में देख सकते है।
- डोसा मेकिंग मशीन की कीमत देखने के लिए क्लिक करे – Click Here
ऐसे ही अन्य Business की जानकारी के लिये Whatsapp Group ज्वाइन करे।
यह भी देखे – आज Amazon पर इन चीजों पर मिल रहा भारी डिस्काउंट !