Business Idea

Business Idea – आज के समय में Business स्टार्ट करने में बहुत सी पूंजी की आवश्यकता होती है। और इतना पैसा हर किसी के पास नहीं होता है, और इस वजह से बहुत से मेहनती लोग अपना खुद का बिज़नेस स्टार्ट नहीं कर पाते है। और नई महिलाओ के लिये तो बिज़नेस के बारे में सोचना बहुत ही कठिन है। तो इसी सब को देखते हुए आज हम आपके लिये एक और कम इंवेस्टमनेट में शुरू होने वाला बिज़नेस की जानकारी लेकर आये है, जिसे आप बहुत कम पूंजी में शुरू कर सकते है।
ऐसे ही अन्य Business की जानकारी के लिये Whatsapp Group ज्वाइन करे।
शुरू करे घर से यह काम –
आज हम जिस बिज़नेस के बारे में आपको बताने वाले है यह बिज़नेस है मूंग दाल बड़ी (Moong Dal Badi) मेकिंग का बिज़नेस। यह ऐसा बिज़नेस है जिसको आप बहुत कम बजट में अपने घर से ही शुरू कर सकते है और बहुत अच्छी इनकम जनरेट कर सकते है।
यह भी पढ़े – 15 हजार की मशीन हर मिनट कमाये पैसे ! घर या दुकान कही भी लगाये और कमाये दिन के 500 से 1 हजार
हर घर में यूज होती है यह –
Moong Dal Badi की डिमांड हर घर में होती है, लेकिन कई लोग समय के अभाव के चलते इसे बना नहीं पाते है। और ऐसे में वे मार्किट से बड़ी खरीदते है। लेकिन मार्किट में बहुत कम लोग है जो इस Business को कर रहे है। तो ऐसे में आप इस बिज़नेस को स्टार्ट कर सकते है, और अच्छी क्वालिटी की बड़ी बनाकर हजारो में कमाई कर सकते है।
इन जगहों पर बेच सकते है दाल बड़ी –
दाल बड़ी को आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरीके से बेच सकते है। ऑनलाइन में आप Amazon, Flipkart जैसी वेबसाइट और ऑफलाइन में आपके आस पास जो भी मार्किट है, जो रिटेलर है, छोटी किराना दुकाने है, मॉल है आदि जगह बेच सकते है। आप चाहे तो दाल के बाजार में एक छोटी सी दुकान खोलकर भी दाल बड़ी को बेच सकते है।
यह भी पढ़े – 850 रू की मशीन से घर बैठे शुरू करे यह बिज़नेस ! पुरुष हो या महिला कोई भी कमा सकते है हजारो रू
इतने रूपये से शुरू हो जाएगा यह बिज़नेस –
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिये ना बहुत सारी मशीन लगानी पड़ती है, ना कमर्शियल बिजली कनेक्शन लेना पढ़ता है। और ना ही बहुत सारे मजदुर की आवश्यकता होती है। इस बिज़नेस को आप मात्र 3300 रू की मशीन से घर बैठे शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस को अभी बहुत कम लोग कर रहे है। तो ऐसे में आप भी इस बिज़नेस को कर सकते है। और घर से काम कर के दिन के 1500 रूपये बड़ी आसानी से कमा सकते है।
ऐसे बनाये मशीन से Moong Dal Badi –
इस Moong Dal Badi को बनाने के लिये सबसे पहले आपको दाल ले लेना है, इसके बाद इसे 7-8 घंटे पानी में डूबा कर रख देना है। फिर इसे अच्छे से धो लेना है, जिससे पूरी तरह से छिलके निकल जाये। इसके बाद आपको इस मशीन Butterfly Smart Wet Grinder में दाल को अच्छी से पीस लेना है। इसके बाद पीसी हुई दाल की आपको छोटी छोटी बड़ी बना लेना है। और फिर इसे धुप में सूखा लेना है। इतना सब करने के बाद आपकी दाल बड़ी बन जायेंगी। अब बस आपको इसे पैक करके मार्किट में बेचना है। तो इस तरह से आप Moong Dal Badi बना सकते है।
दाल पीसने की मशीन खरीदने के लिये क्लिक करे – Click Here
ऐसे शुरू करे यह बिज़नेस –
इस बिज़नेस को देश में और भी बहुत से लोग कर रहे है और अच्छा पैसा कमा रहे है। निचे आपको एक वीडियो दिया गया है, वीडियो में इस बिज़नेस का लाइव डेमो दिया गया है। आप उस वीडियो को देख सकते है। वीडियो देखने के बाद आप अच्छे से समझ जायेंगे इस बिज़नेस को कैसे करना है।
दाल पीसने की मशीन खरीदने के लिये क्लिक करे – Click Here
दाल पीसने की मशीन खरीदने के लिये क्लिक करे – Click Here
ऐसे ही अन्य Business की जानकारी के लिये Whatsapp Group ज्वाइन करे।