Business Idea

Business Idea – आज आपके लिये एक बार फिर से जबरदस्त बिज़नेस आईडिया लेकर आये है। यह बिज़नेस ऐसा बिज़नेस है, जिसे आप मात्र 2 हजार में स्टार्ट कर सकते है। इस बिज़नेस में आपको जिस मशीन की जरुरत होंगी उसकी कॉस्ट सिर्फ 1400 रूपये के लगभग है। तो आइये विस्तार से जानते है इस बिज़नेस के बारे में।
ऐसे ही अन्य Business की जानकारी के लिये Whatsapp Group ज्वाइन करे।
शुरू करे यह लौ बजट बिज़नेस –
आपके पास कम पैसे है, और आप बिज़नेस करने की सोच रहे है। तो ऐसे में आप Vegetables Packing बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है, और बहुत कम पैसो में बहुत ज्यादा कमाई कर सकते है। ये जो बिज़नेस है, इसे पहले से कई बड़ी बड़ी कम्पनियाँ जैसे Jiomart, Bigbasket, Swiggy आदि कर रही है। और यही काम आप भी कर के बहुत अच्छी कमाई कर सकते है।
यह भी पढ़े – 3000 रू की मशीन और दिन की कमाई 1500 रूपये ! बहुत कम लोग कर रहे यह बिज़नेस
बहुत डिमांड है Vegetables Packing की –
जब से लोगो ने कोरोना वायरस को फैलते देखा है, लोग hygienic (स्वच्छता) का काफी ध्यान रखने लगे है। और इसका फायदा आप लोग ले सकते है, और ग्राहकों को स्वच्छ सब्जियाँ पैकिंग की सुविधा देकर बहुत कम इंवेस्टमनेट में काफी अच्छी कमाई कर सकते है। यह ऐसा बिज़नेस है जिसे आप मात्र 1400 रूपये की मशीन से शुरू कर सकते है।
बिज़नेस में ये चीजों की होंगी जरुरत –
Vegetables Packing बिज़नेस शुरू करने के लिये आपको Vegetables (सब्जिया), Sealing Machine (सब्जी पैक करने की मशीन) Weight Machine (जिससे सब्जी तौल सके) Polythene Bags (जिसमे सब्जी पैक कर सके) अपने ब्रांड का स्टीकर (Optional) और थोड़ी जगह की जरुरत होंगी। तो बस इतनी चीजे से आप इस बिज़नेस को स्टार्ट कर सकते है।
यह भी पढ़े – 15 हजार की मशीन हर मिनट कमाये पैसे ! घर या दुकान कही भी लगाये और कमाये दिन के 500 से 1 हजार
ऐसे करना है Vegetables की Packing –
सबसे पहले आपको सब्जी मंडी से अच्छी और साफ सब्जिया खरीद लेना है और इसे साफ पानी में 2-3 बार धुल लेना है। इसके बाद आपको Polythene Bags में 250 ग्राम, 500 ग्राम, 1 किलो, 2 किलो के पैकेट भर लेना है, और Sealing Machine से पैकेट को पैक कर देना है। इतना करने के बाद आप चाहे तो अपने ब्रांड का स्टीकर भी लगा सकते है। अब आपका मॉल तैयार हो जायेंगा, अब आप इसे मार्किट में बेच सकते है। इस बिज़नेस में आपको जो जो मशीन लगेंगी इसकी कीमत जानने के लिये निचे दी लिंक पर क्लिक कर सकते है।
- Sealing Machine की कीमत देखने के लिये क्लिक करे – Click Here
- Weight Machine की कीमत देखने के लिये क्लिक करे – Click Here
- Polythene Bags क्या रूपये किलो मिलती है जानने के लिये क्लिक करे – Click Here
इतना प्रॉफिट कमा सकते है इस बिज़नेस में –
सब्जी के बिज़नेस में लागत से दोगुनी कमाई होती है, लेकिन अगर आप यही सब्जी को साफ और पैकिंग कर के बेचते है, तो आप लागत से 3 गुना कमाई कर सकते है। और अगर आप सब्जी को सीधे किसान से लेकर मार्किट में पैकिंग कर के बेचते है तो फिर आपको लागत भी कम लगेंगी और आप मुनाफा भी और ज्यादा बड़ा सकते है।
यह भी पढ़े – 850 रू की मशीन से घर बैठे शुरू करे यह बिज़नेस ! पुरुष हो या महिला कोई भी कमा सकते है हजारो रू
ऐसे पैकिंग करके बेचना है मार्किट में सब्जी –
जब तक आप इस बिज़नेस का लाइव डेमो नहीं देखेंगे तब तक आप इस Vegetables Packing बिज़नेस को अच्छे से समझ नहीं पायेंगे। तो ऐसे में आप निचे दिया वीडियो देख सकते है, वीडियो में आपको लाइव डेमो के साथ बताया है आपको सब्जी की पैकिंग कैसे करना है और यह बिज़नेस कैसे करना है।
इस बिज़नेस को करने के लिये जो जो सामान की जरुरत होंगी इसकी कीमत आप निचे देख सकते है।
- Sealing Machine की कीमत देखने के लिये क्लिक करे – Click Here
- Weight Machine की कीमत देखने के लिये क्लिक करे – Click Here
- Polythene Bags क्या रूपये किलो मिलती है जानने के लिये क्लिक करे – Click Here
यह भी पढ़े – 15 हजार की मशीन हर मिनट कमाये पैसे ! घर या दुकान कही भी लगाये और कमाये दिन के 500 से 1 हजार
ऐसे ही अन्य Business की जानकारी के लिये Whatsapp Group ज्वाइन करे।