HomeBusiness IdeaBusiness Idea - 2800 की मशीन से 4000 रोज कमाएं ! आज ही...

Business Idea – 2800 की मशीन से 4000 रोज कमाएं ! आज ही शुरू करे इस छोटी सी मशीन से यह बिज़नेस

Business Idea

Business Idea, Business, Low Budget Business Idea, Low Investmnet Business Idea,

Business Idea – आज फिर से आपके लिये कम बजट में शुरू होने वाला बिज़नेस आईडिया लेकर आये है। इस बिज़नेस में इंवेस्टमनेट बहुत कम लग रहा है। और अगर मशीन के इंवेस्टमनेट की बात करे तो मशीन की कीमत मात्र 2800 रूपये है, याने की इस बिज़नेस को कोई भी व्यक्ति बड़ी आसानी से शुरू कर सकता है।

ऐसे ही अन्य Business की जानकारी के लिये Whatsapp Group ज्वाइन करे।

शुरू करे डेली यूज में आने वाला है बिज़नेस –

आज हम आपको एक ऐसे बिज़नेस के बारे में बताने वाले है, जिसकी जरुरत हर घर में होती है। और यह बिज़नेस है Wet Mop Stick (स्टिक पोछा) का बिज़नेस। जैसा की दोस्तों हमारे घर, ऑफिस में हमें हर रोज सफाई करनी होती है। और इसके लिये हमें पोछा लगाना पड़ता है। तो हम देख सकते है, स्टिक पोछे की घरो, ऑफिसो में डेली जरुरत पड़ती है। तो अगर ऐसे में आप इस बिज़नेस को स्टार्ट करते है तो बहुत बढ़िया कमाई कर सकते है।

यह भी पढ़े – दूध देने वाली मशीन प्रति घंटा 7,000 की कमाई ! आज ही शुरू करे ये धमाकेदार बिज़नेस

इतनी कॉस्ट आती है एक स्टिक पोछा की –

Wet Mop Stick (स्टिक पोछा) बनाने के लिये आपको रस्सी, स्टिक और क्लेम्प की जरुरत होती है और एक स्टिक पोछा बनाने की कॉस्ट 31 रूपये के लगभग आती है। और इसे आप मार्किट में 70 से 80 रूपये में बेच सकते है। और एक स्टिक पोछा पर 30 से 40 रूपये कमा सकते है। और अगर यही प्रोडक्ट को आप ऑनलाइन बेचते है तो फिर आप एक स्टिक पोछा पर 70 से 80 रूपये भी कमा सकते है। एक स्टिक पोछा की ऑनलाइन पर कितनी कीमत होती है जानने के लिये क्लिक करे – Click Here

इतना इन्वेस्टमेंट लगेगा इस काम को करने में –

अगर इस बिज़नेस के इंवेस्टमनेट की बात करे तो इस बिज़नेस को करने के लिये आपको जो मशीन लगेंगी उसकी लागत 2800 रूपये आयेंगी। और इसके अलावा आपको मॉल बनाने के लिये रॉ मटेरियल की भी जरुरत होंगी, ये रॉ मटेरियल की कॉस्ट 5000 रूपये आयेंगी। तो देखा जाये तो इस बिज़नेस को आप लगभग 8000 रूपये में स्टार्ट कर सकते है।

यह भी पढ़े – 900 रू की मशीन से 5 रू के सामान को बनाये 20 रू का ! स्टॉर्ट करे इस मशीन से यह बिज़नेस

ऐसे मार्केटिंग करना है अपने प्रोडक्ट की –

स्टिक पोछा बेचने के लिये आप चाहे तो बाजार में अपनी एक छोटी सी दुकान लगा सकते है, या आप बाइक से घूम कर भी स्टिक पोछा बेच सकते है। पर अगर आपके पास समय नहीं रहता है, तो फिर आप अपना मॉल रिटेलर्स को थोक में भी बेच सकते है। इसके अलावा आप Amazon, Flipkart जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भी अपना प्रोडक्ट लिस्ट कर के बेच सकते है।

ऐसे बनता है इस मशीन से प्रोडक्ट –

तो अगर आप देखना चाहते है यह प्रोडक्ट बनता कैसे है, और फाइनल प्रोडक्ट निकलता कैसे है, तो ऐसे में आप निचे दिया वीडियो देख सकते है। वीडियो में आपको इस बिज़नेस सम्बंधित काफी जानकारी मिल जायेंगी। साथ ही वीडियो में कंपनी की जानकारी भी मिल जायेंगी, जिस पर संपर्क कर के आप इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है।

यह भी पड़े – 2000 में शुरु करे ये काम और दिन की कमाई 800 से 1000 ! आज ही शुरू करे इस मशीन से यह बिज़नेस

ऐसे ही अन्य Business की जानकारी के लिये Whatsapp Group ज्वाइन करे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

close