HomeBusiness IdeaBusiness Idea - स्टार्ट करे यह मौसमी बिज़नेस ! ग्राहक की होंगी...

Business Idea – स्टार्ट करे यह मौसमी बिज़नेस ! ग्राहक की होंगी भरमार भीड़, कमाई महीने की हजारो में

Business Idea

Business Idea, Business, Low Budget Business Idea, Low Investment Business Idea,

ऐसे ही अन्य Business की जानकारी के लिये Whatsapp Group ज्वाइन करे।

शुरू करे यह मौसमी बिज़नेस –

अगर आप किसी भी तरीके के फ़ूड बिज़नेस को करना चाहते है, तो ऐसे में आप Soup बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है। Soup बिज़नेस यह ऐसा बिज़नेस है जिसे आप काफी कम इंवेस्टमनेट में और बहुत आराम के साथ शुरू कर सकते है और इसे एक अच्छा प्रॉफिटेबल बिज़नेस बना सकते है। सो आज के इस पोस्ट में हम आपको डिटेल में जानकारी देने वाले है कैसे आप Soup Making बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है।

इस मौसम बहुत डिमांड होती है इसकी –

अभी सर्दी का मौसम चल रहा है, और देखा जाता है सर्दी और बरसात में सूप की डिमांड बहुत बढ़ जाती है। तो आप चाहे तो इस समय में आप इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है और कम समय में काफी अच्छी कमाई कर सकते है। यह बिज़नेस सर्दी और बरसात में काफी चलता है तो आप इस समय में इस बिज़नेस को कर सकते है, फिर बाद में आप कोई दूसरा बिज़नेस जैसे निम्बू पानी, फ्रूट जूस, आइसक्रीम में भी शिफ्ट हो सकते है। और इसी तरह मौसमी बिज़नेस से आप हर मौसम बहुत अच्छी कमाई कर सकते है।

यह भी पढ़े – शुरू करे 99 स्टोर बिज़नेस, ग्राहक खुद चलकर आएंगे आपके पास ! यहाँ से ख़रीदे थोक में सस्ता सामान

कई वेरायटी के सूप बना सकते है –

जितनी वेरायटी के आप सूप रखेंगे, उतना ज्यादा चांसेस है की आपका बिज़नेस चले। क्यूंकि लोगो को वेरायटी वाली चीजे पसंद होती है। और इस बिज़नेस में आप कई तरह के सूप जैसे टोमेटो सूप, मनचाओ सूप, स्वीट कॉर्न सूप, मिक्स वेज सूप, हॉट एंड सोर सूप और काला चना सूप आदि बना सकते है। और कम इन्वेस्टमेंट में बहुत अच्छी एअर्निंग कर सकते है।

इतने इंवेस्टमनेट से शुरू कर सकते है –

इस बिज़नेस को आप काफी कम बजट के साथ स्टार्ट कर सकते है। इस बिज़नेस को आप दुकान लगाकर या ठेले पर भी स्टार्ट कर सकते है। अगर आप इस बिज़नेस को ठेले पर स्टार्ट करते है तो आपको 40 से 50 हजार रूपये की आवश्यकता होंगी। लेकिन यही बिज़नेस को आप दुकान लेकर शुरू करते है तो 1 लाख रूपये के लगभग जरुरत होंगी। बिज़नेस में प्रॉफिट की बात करे तो प्रॉफिट आप लागत से दोगुनी कर सकते है। याने 10 रूपये की लागत पर आप 10 रूपये कमा सकते है।

यह भी पढ़े – इस बिज़नेस में बनेंगे 10 रूपये के 50 रूपये ! बस ये सामान लेकर आज ही शुरू कर दे ये काम

ऐसे शुरू करे यह बिज़नेस –

अब आपके मन में जिज्ञासा होंगी की यह बिज़नेस कैसे करना है, और इसका सेटअप कैसे होगा, शॉप कैसी होंगी, ग्राहक कैसे आएँगी। तो इन्ही सब चीज को जानने के लिये आप निचे दिया वीडियो देख सकते है। वीडियो में आपको Soup बिज़नेस का लाइव डेमो देखने को मिल जाएगा। डेमो देखने के बाद आपको इस बिज़नेस को कैसे करना है इसका आइडिया लग जाएगा।

ऐसे ही अन्य Business की जानकारी के लिये Whatsapp Group ज्वाइन करे।

यह भी पढ़े – दूध देने वाली मशीन प्रति घंटा 7,000 की कमाई ! आज ही शुरू करे ये धमाकेदार बिज़नेस

RELATED ARTICLES

Most Popular

close