Business Idea

Business Idea – क्या हो अगर आपको कोई लाखो रूपये खर्च करने की जरुरत न हो, और ना ही आपको कोई कामर्शियल स्पेस (जगह) लेने की जरुरत हो। जी हा आज हम आपको कुछ एक ऐसा ही बिज़नेस के बारे में बताने जा रहे है। जिसे आप घर से मात्र एक छोटे से कमरे से भी शुरू कर सकते है। और इस बिज़नेस में आपको बहुत ज्यादा इंवेस्टमनेट की भी जरुरत नहीं है।
ऐसे ही अन्य Business की जानकारी के लिये Whatsapp Group ज्वाइन करे।
शुरू करे ये लोकप्रिय बिज़नेस –
भूख एक ऐसी चीज है, जो हमें कभी भी लग जाती है, और जब हमें भूख लगती है हम कुरकुरे आदि खाते है। और हम देख सकते है, देश विदेश में कुरकुरे की बहुत डिमांड है। और इसे ज्यादातर बच्चे खाना पसंद करते है, और ट्रैन आदि जगह बड़े लोग भी इसे खाते है। तो अगर आप किसी अच्छे बिज़नेस की तलाश में है, तो कुरकुरे बनाने का बिज़नेस शुरू कर बहुत अच्छी कमाई कर सकते है।
पांच तरह के आइटम बना सकते है –
कुरकुरे बनाने के लिये आप जिस मशीन का यूज करेंगे, उस मशीन से आप कुरकुरे के साथ और भी 4 अन्य चीजे जैसे पोला, रोल, टेढ़ेमेढ़े आदि बना सकते है। और इस बिज़नेस को आप एक छोटी सी मशीन से भी स्टार्ट कर सकते है। कुरकुरे मशीन से कैसे बनते है, इसकी जानकारी आपको निचे पोस्ट में दिए वीडियो में मिल जाएँगी।
इतने रूपये में स्टार्ट कर सकते है बिज़नेस –
कुरकुरे बनाने के लिये पहले के समय में लाखो की मशीन की जरुरत पड़ती थी। लेकिन अब यही काम आप मात्र 33000 रूपये की मशीन से कर सकते है। बाकि 33000 रूपये की मशीन के अलावा आपको अलग से मोटर भी खरीदना होगा और मोटर आप अपने बजट के अनुसार खरीद सकते है। और कुरकुरे बनाने के लिये रॉ मटेरियल के रूप में मक्का, आयल, मसाले और पैकिंग का सामान की जरुरत होंगी जिसकी कॉस्ट 3 से 4 हजार रूपये आयेंगी। तो इस बिज़नेस को देखा जाये तो 1 लाख से अंदर में स्टार्ट कर सकते है।
हर घंटे इतना कमा सकते है –
अगर आप अपने द्वारा बनाये गये कुरकुरे की अच्छे से मार्केटिंग करते है। तो 1 किलो मॉल पर आप 90 रूपये तक कमा सकते है। और दिन भर में आप 20 किलो का मॉल भी बेच देते है, तो दिन के आप 1800 रूपये कमा सकते है। पर ध्यान रहे अलग अलग जगह पर अलग अलग कॉस्ट और मुनाफा होता है। तो आपकी कमाई कम या ज्यादा भी हो सकती है।
ऐसे बनते है मशीन से कुरकुरे –
अब आप जानना चाहते है, मशीन से क्या क्या और कैसे कैसे बना सकते है। तो इसे जानने के लिये आप निचे दिया वीडियो देख सकते है। वीडियो में मशीन से कुरकुरे बनाने का फुल डेमो दिया गया है। वीडियो देखने के आप आप जान जायेंगे की कैसे मशीन से कुरकुरे बनते है।
ऐसे शुरू करे यह बिज़नेस –
अगर आपको यह बिज़नेस पसंद आता है, और अभी आप इस बिज़नेस को करना चाहते है। तो ऐसे में आप ऊपर वीडियो में स्क्रीन पर दिए नंबर पर संपर्क कर सकते है। और संपर्क कर के मशीन के बारे में जानकारी लेकर इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है।
ऐसे ही अन्य Business की जानकारी के लिये Whatsapp Group ज्वाइन करे।