Business Idea

Business Idea – यदि आप कोई नया Business शुरू करना चाहते है, तो आज हम आपके लिए एक ऐसे ही Business idea की जानकारी लेकर आये है। जिससे की आप सिर्फ 3 हजार रुपए लगा कर हजारो रुपए तक कमा सकते हो। साथ ही अगर आप अपने बिज़नेस को ऑनलाइन लेकर जाना चाहते है। तो आपको यूनिक प्रोडक्ट की सेल्स करनी होगी। यदि आप जानना चाहते है कैसे होगा ये काम तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े।
कैसे शुरू करे ये यूनिक Business आइडिया –
इस बिज़नेस को आप 3 हजार रूपये में शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस में समान 10 या 20 रूपये होलसेल से लेकर उसको 100 रूपये तक online paltform में बेचा जा सकता है। इसमें प्रॉफिट 3 से 5 गुना तक होता है, इस बिज़नेस को कोई भी शुरू सकता है। यदि आप स्टूडेंट है और आप साइड बिज़नेस करना चाहते है तो आप घर बैठ इस बिज़नेस को ऑनलाइन करके अच्छे पैसे कमा सकते है। होल सेल का ये बिज़नेस आपको कम इन्वेस्टमेंट में जादा का प्रॉफिट देगा।
यह भी पढ़े – ₹22 का सामान बेचे 120 में, 7900 रूपये में शुरू करे ये काम ! कमाई दिन की हजारो में
ऐसे ही अन्य Business की जानकारी के लिये Whatsapp Group ज्वाइन करे।
ऐसे शुरू करे ये बिज़नेस –
अगर आपको ये होलसेल का यह Business अच्छा लगा है, और अभी आप इस बिज़नेस को करना चाहते है। तो ऐसे में आप निचे दिया वीडियो देख सकते है। वीडियो में आपको कई सारे सामान का डेमो दिया गया है। जिसे देखने के बाद आप अच्छे से समझ जायेंगे की आप कौन कौन से प्रोडक्ट का बिज़नेस कर सकते है।
ऐसे प्रोडक्ट की सेल online कर सकते है –
होलसेल में बिनके वाले ये 100 तरह के प्रोडक्ट की ऑनलाइन सेल कर सकते है। Rain card, motion senser लाइट, magic stick, unique umbrella, trimer, knife shapner, unique वाटर bottle, जैसे 100 से भी अधिक unique प्रोडक्ट की सेल आप ऑनलाइन कर सकते है और अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है। ऐसे प्रोडक्ट को आप होलसेल में लेकर उसको ऑनलाइन बेच सकते है। होलसेल में प्रोडक्ट लेन से आपको प्रॉफिट मार्जिन जादा मिलेगा।
यह भी पढ़े – अब सिर्फ पुरुष ही नहीं महिलाएं भी कमा सकती है लाखो रूपये ! महिलाए शुरू करे ये शानदार बिज़नेस
अपने प्रोडक्ट को online sale कैसे करे –
यदि आप अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन सेल करना चाहते हो तो amazon e-commerce, flipkart, mesho, Tata Nue जैसे ऑनलाइन ecommerce पर सेल कर सकते है। इसमें जा कर आपको अपना registration करना होगा फिर आपको प्रोडक्ट की सेल करनी होगी। आप अपने प्रोडक्ट की social media में branding भी कर सकते है। अपने प्रोडक्ट को व्होलसेल में लाकर उसको ऑनलाइन सेल करके आप 3 से 5 गुने तक का प्रॉफिट कमा सकते है।
यह भी पढ़े – 6 रू से सामान शुरू, यहाँ से ख़रीदे सस्ते में सामान ! कमाए महीने के 50 से 80 हजार
ऐसे ही अन्य Business की जानकारी के लिये Whatsapp Group ज्वाइन करे।