HomeBusiness IdeaBusiness Idea - एक Machine से करे 20 तरह के बिज़नेस !...

Business Idea – एक Machine से करे 20 तरह के बिज़नेस ! कमाई लाखो में, एक कमरे में ही शुरू हो जायेंगा बिज़नेस

Business Idea

Business Idea, Business, Low Investment Business Idea, Money,

Business Idea – आज हम आपको जिस बिज़नेस के बारे में बताने वाले है, उस बिज़नेस को करने के लिए आपको किसी भी तरह की higher education की ज़रूरत नहीं है। और इस बिज़नेस को आप कही से भी शुरू कर सकते है, बस इसके लिए आपको एक छोटी सी स्पेस की ज़रूरत होंगी। आप अपनी manufacturer unit को एक छोटे से स्पेस में लगा सकते है। और इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है।

ऐसे ही अन्य Business की जानकारी के लिये Whatsapp Group ज्वाइन करे।

शुरू करे इन चीजों का बिज़नेस –

हम बात कर रहे है कॉर्न कटोरी, पफ, पोला, रिंग, कर्ल्स, चाऊमीन, पास्ता, कुरकुरे जैसे 20 तरह के लोकल नमकीन प्रोडक्ट की जिसका बिज़नेस आप अपने एरिया में कर सकते है, और महीने के लाखो में कमा सकते है। इस बिज़नेस आईडिया को शुरू करने के लिए आपको एक कम से कम 1000 sq fit, 20 by 50 के area की ज़रूरत पड़ेगी। साथ ही इसके लिए आपको license में GST लेना पढ़ेगा, यदि आप इसको किसी सिटी में लगा रहे तो एक pollution certificate भी लेना होगा।

यह भी पढ़े – 850 रू की मशीन से घर बैठे शुरू करे यह बिज़नेस ! पुरुष हो या महिला कोई भी कमा सकते है हजारो रू

ऐसे करे यह बिज़नेस –

तो अगर आप अपने क्षेत्र में कॉर्न कटोरी, पफ, पोला, रिंग, कर्ल्स, चाऊमीन, पास्ता, कुरकुरे आदि जैसे प्रोडक्ट का बिज़नेस करना चाहते है, तो ऐसे में आप निचे दिया वीडियो देख सकते है। वीडियो में इस Business सम्बंधित बहुत सी जानकारी दी है। और साथ ही बताया है इस Business को आप कैसे कर सकते है।

कर सकते है अपने Startup की शुरुवात –

इस Business से आप अपने Startup की सुरवात कर सकते है, इसके लिए आपको एक मशीन लगानी होगी जिसकी कॉस्ट 5 लाख रुपए से लेकर तो 12 लाख होती है। इस मशीन की मदद से आप 20 तरह के प्रोडक्ट बनाकर उसकी सेल कर सकते है। इन नमकीन प्रोडक्ट की डिमांड पुरे India के rular area, city, Town में है। इस आईडिया से आप लाखो रुपए महीने के कमा सकते है।

बहुत डिमांड है इन प्रोडक्ट की –

कॉर्न कटोरी, पफ, पोला, रिंग, कर्ल्स, चाऊमीन, पास्ता, कुरकुरे, जैसे आइटम की लोकल एरिया में बहुत डिमांड होती है। इन प्रोडक्ट को मार्किट में हम 5 से 10 रुपए में बेच सकते है। ऐसे प्रोडक्ट की लगभग सभी जगह जैसे छोटे या बड़े शहर, गॉव आदि जगह बहुत मांग होती है। इन प्रोडक्ट को बच्चे बहुत ज्यादा मात्रा में खाते है, तो बच्चो को आकर्षित करने के लिये आप अपने प्रोडक्ट में गिफ्ट डालकर अपने प्रोडक्ट की और ज्यादा डिमांड बड़ा सकते है।

यह भी पढ़े – नमकीन बिज़नेस सेकमायेरोज के 10000 तक ! इन मशीन से शुरू करे बिज़नेस

Business के लिये Raw Material कहा से लाये –

आपको अपने प्रोडक्ट की सेल के लिए कई सारे Raw material जैसे की पैकिंग मशीन, प्रोडक्ट formula, पैकिंग मटेरियल, expert machine trainer जो आपकी मशीन को अच्छे से चला पाए, ताकि आपको किसी भी तरह की समस्या ना हो। तो इन सभी चीजों की आपको जरुरत होंगी। तो ऐसी चीजों को कहा से लाना है इसकी जानकारी आप ऊपर दिये वीडियो में देख सकते है। वीडियो में जानकारी दी है, कहा से सामान लाना है और इस बिज़नेस को कैसे करना है।

यह भी पढ़े – घर में खाली जगह है तो कमायें 1800 रूपये प्रतिदिन ! शुरू करे यह जबरदस्त Business

ऐसे ही अन्य Business की जानकारी के लिये Whatsapp Group ज्वाइन करे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

close