Business Idea

Business Idea – आज आपके लिये एक बार फिर से नया Business Idea लेकर आये है। इस बिज़नेस में आप एक छोटा सा मिनी प्लांट अपने घर में लगा सकते है, और महीने के 1 से 3 लाख रूपये कमा सकते है। तो आइये जानते है इस बिज़नेस में कैसे Product बनाना है, रॉ मटेरियल क्या लगेगा, कैसे मार्केटिंग करना है और मुनाफा कितना होने वाला है।
ऐसे ही अन्य Business की जानकारी के लिये Whatsapp Group ज्वाइन करे।
कौन सा है यह बिज़नेस –
इस बिज़नेस में हम जिस प्रोडक्ट की बात कर रहे है वह प्रोडक्ट है मूंगफल्ली बटर जिसे हम Peanut Butter भी बोलते है। अगर आप एक अच्छा सा और फायदेमंद बिज़नेस करना चाहते है, और आपका बजट कम है, तो ऐसे में आपके लिये Peanut Butter का बिज़नेस काफी अच्छा साबित हो सकता है। Peanut Butter कैसा होता है, इसके लिये आप इस https://amzn.to/3weAzQO लिंक पर क्लिक कर के देख सकते है।
यह भी पढ़े – एक Machine से करे 20 तरह के बिज़नेस ! कमाई लाखो में, एक कमरे में ही शुरू हो जायेंगा बिज़नेस
बहुत डिमांड है Peanut Butter की –
Peanut Butter का यूज जिम करने वाले, हेल्थ बढ़ाने के लिये, सुबह ब्रेड के साथ और घर में कई तरह की चीजे बनाने के लिये किया जाता है। और यह ऐसा बिज़नेस है, जिसे देश में बहुत कम लोग कर रहे है, क्यूंकि बहुत कम लोगो को इस बिज़नेस के बारे में पता है। और बात करे इस प्रोडक्ट की तो Peanut Butter की डिमांड पुरे देश में है।
कितना प्रॉफिट कमा सकते है –
यह बहुत ही बढ़िया बिज़नेस है और इसमें प्रॉफिट भी हाई है। एक किलो बटर बनाने की कॉस्ट 100 से लेकर तो 130 रूपये आती है। और इसे होल सेल में 200 से 230 में बेच सकते है। याने एक किलो पर आप 100 से 130 रूपये आसानी से कमा सकते है। और यदि आप इसी को रिटेलर में या ऑनलाइन जैसे Flipkart, Amazon आदि जगह बेचते है, तो फिर आप 280 से 300 में बेच सकते है और 150 से 170 रूपये कमा सकते है। पीनट बटर का ऑनलाइन क्या रेट है जानने के लिये क्लिक करे – https://amzn.to/3weAzQO
यह भी पढ़े – Amazon का यह App दे रहा 50 हजार महीने कमाने का मौका ! मोबाइल से घर बैठे करना होगा ये काम
इतने इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते है यह बिज़नेस –
इस बिज़नेस का प्लांट छोटी सी जगह में और छोटे से इन्वेस्टमेंट से शुरू हो सकता है। Peanut Butter बिज़नेस के लिये बहुत ज्यादा इन्वेस्टमेंट और जगह की जरुरत नहीं होती है। आप एक 20×40 के कमरे में ही इस Business को स्टार्ट कर सकते है। बाकि मशीने की बात करे जिससे आप Peanut Butter बनायेंगे उसके लिये आपको 4 लाख रूपये के लगभग इन्वेस्टमेंट की जरुरत होंगी।
कैसे शुरू कर सकते है यह बिज़नेस –
Peanut Butter प्रोडक्ट बनाने के लिये कौन कौन सी मशीन लगती है, और मशीन से Butter कैसे बनता है, इसकी जानकारी आपको निचे वीडियो में दी है। साथ ही वीडियो में बताया है कैसे आप इस बिज़नेस को कर सकते है। इसकी जानकारी भी आपको वीडियो में मिल जायेंगी। तो अगर आप Peanut Butter बिज़नेस को शुरू करना चाहते है तो निचे दिया वीडियो देख सकते है।
ऐसे ही अन्य Business की जानकारी के लिये Whatsapp Group ज्वाइन करे।