Business Idea

Business Idea – आज हम जो बिज़नेस बताने वाले है, वह बहुत ज्यादा प्रॉफिटेबल है और इसकी कम्पटीशन मार्किट में ना के बराबर है। तो आइये जानते है, इस नये बिज़नेस के बारे में और देखते है कैसे आप इस बिज़नेस को कर सकते है।
ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group Join करे !
कर सकते है यह बिज़नेस –
जिस Business की बात हम आज करने वाले है, वह बिज़नेस है Turkish Ice Cream का, यह ऐसा बिज़नेस है, जिसको मार्किट में बहुत कम लोग कर रहे है। तो अगर आप कोई बिज़नेस करना चाहते है, तो Turkish Ice Cream की Franchise ले सकते है। और इस बिज़नेस को शुरू कर महीने के हजारो कमा सकते है।
यह भी पढ़े – 2500 रुपए से शुरू करे ये 6 बिज़नेस, सिर्फ पानी मिलाओ, पैक करो और बेचो
बहुत लोकप्रिय है यह आइसक्रीम –
Turkish Ice Cream बाहर के देशो में बहुत फेमस है, और अब इंडिया में भी यह बहुत फेमस हो रही है। इंटरनेट पर आपने कभी न कभी इस आइसक्रीम के वीडियो जरूर देखे होंगे। क्यूंकि यह आइसक्रीम लोगो को बहुत पसंद आती है क्यूंकि इसे बाकि की आइसक्रीम से बहुत अलग स्टाइल में दिया जाता है, और टेस्ट में भी यह बहुत अच्छी होती है। तुर्कीस आइसक्रीम कैसे दी जाती है इसका वीडियो आप निचे देख सकते है।
Turkish Ice Cream Demo –
बहुत कम कॉम्पीटीशन है –
इस Turkish Ice Cream के बिज़नेस को बहुत ही कम लोग कर पाते है। क्यूंकि इस बिज़नेस को करने के लिये बहुत सी टेक्निक्स की जरुरत पड़ती है, और टेक्निक्स के बारे में हर कोई को पता नहीं होता है। और इसी वजह से इस बिज़नेस में बहुत कम कम्पटीशन होता है, तो अगर आप कम कम्पटीशन वाला बिज़नेस की तलाश में है तो इस बिज़नेस को कर सकते है।
यह भी पढ़े – मूंगफल्ली से ये प्रोडक्ट बनाकर कमाए महीने के 1 से 3 लाख ! इतने पैसे में हो जाएगा Business शुरू
इतना प्रॉफिट कमा सकते है –
इस बिज़नेस में मार्जिन बहुत ज्यादा है, क्यूंकि इसमें स्किल्स की जरुरत होती है। और बात करे आइसक्रीम की तो एक आइसक्रीम की कॉस्ट 30 से 40 रूपये के बिच आती है। और यही आइसक्रीम को आप 99 रूपये में बेच सकते है। यानि लागत से 150 % प्रॉफिट कमा सकते है।
इतना इन्वेस्टमेंट लगेगा –
Turkish Ice Cream बिज़नेस की शॉप आप Mall में, High Street जगह में, दुकान के रूप में या Low Population Area में लगा सकते है। अलग अलग जगह पर बिज़नेस शुरू करने की अलग अलग कॉस्ट आती है। कौन सी जगह पर इस बिज़नेस को शुरू करने की कितनी कॉस्ट आयेगी इसकी जानकारी निचे वीडियो में दिए नंबर पर कॉल कर के आप ले सकते है। और अपने बजट के अनुसार बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है।
यह भी पढ़े – एक Machine से करे 20 तरह के बिज़नेस ! कमाई लाखो में, एक कमरे में ही शुरू हो जायेंगा बिज़नेस
ऐसे कर सकते है यह बिज़नेस –
इस बिज़नेस को करने के लिये आपको इसकी Franchise लेनी होंगी। तो अगर आप इस बिज़नेस को करने में इंट्रेस्टेड है और इससे सम्बंधित और भी जानकारी पाना चाहते है, तो ऐसे में आप निचे दिया वीडियो देख सकते है। वीडियो में Turkish Ice Cream बिज़नेस के बारे में बहुत सी जानकारी दी है साथ में बताया है इस बिज़नेस को कैसे कर सकते है।
ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group Join करे !