Business Idea
Business idea – दोस्तों क्या आपने कभी सोचा है की 700 रुपए से कैसे आप 75,000 महीने के कमा सकते है। तो आज हम आपके लिए एक ऐसे ही बिज़नेस आईडिया की जानकारी लेकर आए है। इस बिज़नेस आईडिया को कोई भी शुरू कर सकता है, चाहे वह महिला हो, पुरुष हो या कोई स्टूडेंट। अब आपके दिमाग में एक ही सवाल आया होगा कि यह बिज़नेस कैसे कर सकते है, और कैसे ये एक हाई डिमांडेड बिज़नेस आईडिया है। तो आइये जानते है, इस बिज़नेस के बारे में।
ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group Join करे !
किस चीज का बिजनेस है –
आपको बता दूं जिस बिज़नेस के बारे में हम बात कर रहे हैं वह बिज़नेस एक हाई डिमांडेड बिज़नेस आईडिया है, यह बिज़नेस एक Chemical selling का बिज़नेस आईडिया है, आप ये बात जानते होगे की अपने देश में animal disease जैसे lumphy virus फैला हुआ है। इस chemical से lumphy virus जैसे disease से राहत मिल जाती है। इस Chemical की डिमांड बहुत ही जादा है। इसे आप बेचते बेचते थक जाओगे, इस हाई डिमांडेड business की मदद से लोग लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं। इस बिज़नेस से कई लोग लाखो रुपए कमा रहे है। इसका वीडियो आप निचे देख सकते है।
यह भी पढ़े – 850 रू की मशीन से घर बैठे शुरू करे यह बिज़नेस ! पुरुष हो या महिला कोई भी कमा सकते है हजारो रू
इस बिजनेस के लिए क्या-क्या चीजों की जरूरत होगी –
दोस्तों इस बिजनेस को करने के लिए जरूरी नहीं है कि आपके पास कोई licence हो साथ ही इसके लिए आपको किसी भी स्पेस की भी जरूरत नहीं है। इस बिज़नेस को आप घर बैठे भी शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिये आपको डायरेक्ट कांट्रेक्टर से समान लेना है फिर उसको सेल्ल करना है।
यह भी पढ़े – मूंगफल्ली से ये प्रोडक्ट बनाकर कमाए महीने के 1 से 3 लाख ! इतने पैसे में हो जाएगा Business शुरू
इस Chemical की कितनी डिमांड है, और कहा कहा डिमांड है ?
Chemical की डिमांड आज के समय में पुरे देश में है, जब से lamphy virus आया है तब से इसकी डिमांड और भी जादा हो गई है। इस डिमांड Chemical का नाम MN FLY NIIL है, जिसकी मदद से आप lamphy वायरस से जानवरो को बचा सकते है। ये वायरस इतना हानिकारक वायरस नहीं है। इस केमिकल को आप insects को मरने में भी यूज़ कर सकते है।
बिजनेस शुरू करने के लिए कितनी इन्वेस्टमेंट लगेगी?
कोई भी बिजनेस शुरू करने के लिए हमें सबसे पहले जरूरत होती है एक प्लेस की, लेकिन यह एक ऐसा बिज़नेस है जिसे आप घर से भी शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको 700 रुपए की एक छोटी investment की जंरूरत होगी। जिससे आप MN FLY NIIL chemical ले सके और फिर उसे बेच सके।
यह भी पढ़े – एक Machine से करे 20 तरह के बिज़नेस ! कमाई लाखो में, एक कमरे में ही शुरू हो जायेंगा बिज़नेस
कहां से शुरू करें?
इसे शुरू कैसे करे इसकी बात करें तो इसे आप इसे किसी भी शहरो, गाओ, या छोटे कस्बों में बेच सकते है साथ ही इससे छोटे बड़े अस्तबल में भी बेच सकते है। किसी भी छोटे या बड़े टाइअप गौशाला के साथ आप टाइअप भी कर सकते हैं, जिससे की आपके प्रोडक्ट उनको discount provide करके अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
यह भी पढ़े – Amazon का यह App दे रहा 50 हजार महीने कमाने का मौका ! मोबाइल से घर बैठे करना होगा ये काम
ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group Join करे !
Marketing कैसे करें?
इस बिजनेस में मार्केटिंग करने की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ती अगर आप कस्टमर को अच्छा product देंगे तो वह दूसरे लोगों को भी आपकी प्रोडक्ट के बारे में बताएगा जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आप से Chemical लेन आएंगे।
MN FLY NIIL केमिकल का यूज़ गौशाला में आज के समय में daily यूज़ होता है, तो एक बार किसी animal shelter के साथ tie up बनाकर अगर आप अच्छी quality का chemical उपलब्ध करेंगे तो वह दोबारा भी आपके पास ही आएंगे और लोगों को भी आप के पास ही भेजेंगे।
साथ ही आप उनकी उस प्रोडक्ट के साथ इस्तेमाल होने वाली बोतल भी उनको दे सकते है जिसकी आपकी कमाई और भी जादा हो सकती है। ऐसे में आप और भी अच्छा मार्जिन कमा सकते है।
यह भी पढ़े – महज 3 हजार लगाकर शुरू करे इन अनोखे प्रोडक्ट का बिज़नेस ! कमाई महीने के हजारो में
सामान कहां से खरीदें?
इस बिज़नेस के लिये सामान आप दिल्ली, बिहार, दूसरे बड़े शहर से खरीद सकते है। थोक में आप होलसेल से MN FLY NIIL chemical ले सकते है फिर उसको retail में बेच कर अच्छा मार्जिन कमा सकते है। निचे दी गयी वीडियो में आपको MN FLY NIIL chemical कहा से ले उसकी पूरी जानकरी मिला जाएगी।
मुनाफा और मार्जिन कितना होगा?
अगर आप MN FLY NIIL chemical की बात करे तो एक बोतल की कीमत 500 से 700 की होती है जिसे में होलसेल में ले सकते है, साथ ही इससे आप अगर किसी animal shelter में बेचे गे तो आप उसे 1,000 से 1,500 तक में बेच कर अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है। यदि आप 5 बोतल सेल करते है तो आप 5,000 तक का प्रॉफिट कमा सकते है और महीने का 1 लाख से 1.5 लाख तक की कमाई कर सकते है। अगर आप इसे अच्छे से करे तो और भी अधिक की कमाई कर सकते है।
ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group Join करे !
यह भी पढ़े – मोबाइल से शुरू करे बैंक सम्बंधित सेवाओं का यह बिज़नेस ! बिना इंवेस्टमनेट पार्ट टाइम होते रहेंगी हजारो में कमाई