HomeBusiness IdeaBusiness Idea - एक मशीन से करे 10 तरह के बिज़नेस !...

Business Idea – एक मशीन से करे 10 तरह के बिज़नेस ! सिर्फ 20 हजार में शुरू हो जाएगा, कमाई दिन की हजारो में

Business Idea

Business Idea, Business, Low investment Business Idea, home based Business Idea,

Business Idea – इंडिया में 2022 – 2023 में स्टार्टअप के प्रति लोगो की काफी रूचि बढ़ गयी है। और कई लोग अपना खुदका बिज़नेस करने की सोच रहे है। तो आज आपके लिये एक ऐसा ही छोटा बिज़नेस लेकर आये है, जिसे आप छोटे से सेटअप से शुरू कर सकते है, और बढ़िया Earning (कमाई) कर सकते है।

ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group Join करे !

कर सकते है ये बिज़नेस –

हम बात कर रहे है, बेसन और आटे के बिज़नेस की, यह ऐसा बिज़नेस है, जो हमेशा चलने वाला है। और इन प्रोडक्ट को आप कहा बेच सकते है इसकी बात करे तो आप इन्हे होटल्स, रेस्टुरेंट, नास्ते की दुकान, किराना दुकान, बाजार, रिटेलर और Wholesaler आदि को बेच सकते है। इस बिज़नेस की अच्छी बात है इसे आप काफी कम कीमत में शुरू कर सकते है।

यह भी पढ़े – 2300 का नया बिज़नेस आईडिया, 24 घंटे में कमाई शुरू ! करे ये हाई डिमांडिंग बिज़नेस

कई तरह के बिज़नेस कर सकते है –

इस बिज़नेस में आप एक छोटा सा सेटअप लगाकर 8 से 10 तरह के बिज़नेस जैसे बेसन का, मिर्च पाउडर का, मक्के के आटा का, गेहू का आटा, बाजरे का आटा और ऐसे ही 10 तरह के आइटम आप सिर्फ एक मशीन लगाकर बना सकते है, मतलब अगर आपका एक Business नहीं चला तो दूसरा और दूसरा नहीं चला तो तीसरा याने की इसी तरह आप 8 से 10 तरह के Business कर सकते है।

इतनी कमाई कर सकते है –

बेसन और आटे के बिज़नेस में आप अपनी जगह के अनुसार पैसे कमा सकते है। बाकि एक एवरेज प्रॉफिट की बात करे तो एक किलो पर आप 2 रूपये से लेकर 8 रूपये तक कमा सकते है। दिन भर में आप मशीन से कई किलो आटा बना सकते है और घर से प्रतिमाह 10 हजार से लेकर 1 लाख रूपये तक कमा सकते है।

यह भी पढ़े – चावल के भुसी से बनाये ये प्रोडक्ट ! कमाये महीने के हजारो रू, इतने रू में शुरू हो जायेंगा बिज़नेस

इतना इन्वेस्टमेंट लगेगा –

इस बिज़नेस को आप घर के एक छोटे से रूम से स्टार्ट कर सकते है, तो आपको अलग से शॉप लेने की जरुरत नहीं है। इसके अलावा इस बिज़नेस को करने के लिये एक मशीन की आवश्यकता होती जिसकी कीमत लगभग 20000 से लेकर तो लाखो रूपये होती है, लेकिन आप चाहे तो सुरुवात में सिर्फ 20 हजार में भी शुरू कर सकते है और आपको कुछ रॉ मटेरियल लेना होगा तो बस इतने इन्वेस्टमेंट (Investment) से आप इस बिज़नेस को कर सकते है।

ऐसे करे ये बिज़नेस शुरू –

अब बात आती है इस बिज़नेस को कैसे शुरू करे। तो इसके लिये आप निचे दिया वीडियो देख सकते है, वीडियो में आपको इस बिज़नेस का लाइव डेमो और साथ ही बताया है, कैसे आप इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है।

यह भी पढ़े – 2500 रुपए से शुरू करे ये 6 बिज़नेस, सिर्फ पानी मिलाओ, पैक करो और बेचो

ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group Join करे !

RELATED ARTICLES

Most Popular

close