Business idea – दोस्तों क्या आपने कभी सोचा है की 2 लाख महीने के कैसे कमाए तो आज हम आपके लिए एक ऐसे ही Futuristic बिज़नेस आईडिया की जानकारी लेकर आए है। इस बिज़नेस आईडिया को कोई भी शुरू कर सकता है, चाहे वह महिला हो, पुरुष हो या कोई स्टूडेंट। अब आपके दिमाग में एक ही सवाल आया होगा कि यह बिज़नेस कैसे कर सकते है, और कैसे ये एक Futuristic बिज़नेस आईडिया है। तो आइये जानते है, इस बिज़नेस के बारे में।
ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group Join करे !
किस चीज का बिजनेस है –
आपको बता दूं जिस बिज़नेस के बारे में आज हम बात कर रहे हैं वह बिज़नेस एक Futuristic बिज़नेस आईडिया है, यह बिज़नेस एक Compostable Bags का बिज़नेस आईडिया है, आप ये बात जानते होगे की अपने देश में Plastic Bags 1 July से बंद कर दिए गए है। Compostable Bags एक तरह के recycle Bags होते है जिसकी डिमांड आने वाले समय में बहुत जादा होने वाली है। इस Futuristic business की मदद से लोग लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं। इस बिज़नेस से कई लोग लाखो रुपए कमा रहे है। इसका वीडियो आप निचे देख सकते है।
दोस्तों इस बिजनेस को करने के लिए जरूरी नहीं है कि आपके पास कोई licence हो आप बिना licence के भी अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं आपके पास सिर्फ शॉप का लाइसेंस काफी होगा जिससे आप अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं।साथ ही आपको प्रोडक्ट में यूज़ होने वाले कुछ Raw material की भी जरूरत होगी।
Compostable Bags की कितनी डिमांड है, और कहा कहा डिमांड है ?
दोस्तों Compostable Bags की डिमांड आज के समय में पुरे देश में है, जब से Plastic Bags बंद किए गए है तब से इसकी डिमांड हर शॉप में है। जैसे किराने में, सब्जी की दुकानों में, छोटी या बड़ी होलसेल की शॉप में, मॉल या किसी भी मेडिकल सेक्टर में। ऐसे bags की डिमांड देश के हर कोने में है साथ ही हर सेक्टर में भी है। यह एक high डिमांडेड Futuristic बिज़नेस होने वाला है।
बिजनेस शुरू करने के लिए कितनी इन्वेस्टमेंट लगेगी?
कोई भी बिजनेस शुरू करने के लिए हमें सबसे पहले जरूरत होती है जगह की तो हमारे पास अगर खुद की जगह है तो हमें इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए 10 लाख की investment की जंरूरत होगी Compostable Bags के लिए आपको उसकी मशीन खरीदनी पढगी साथ ही इसमें यूज़ होने वाला अच्छी quality का Raw Material भी यूज़ करना होगा और अपनी शॉप rent में भी ले सकते हैं जिसका rent लगभग 10000-15000 तक होगा और इस 10 लाख की इन्वेस्टमेंट से लाखों रुपए तक कमा सकते हैं।
अगर location की बात करें तो इसे आप होलसेल या retail में बेच सकते है, साथ ही आप किराने में, सब्जी की दुकानों में, छोटी या बड़ी होलसेल की शॉप में, मॉल या किसी भी मेडिकल सेक्टर में। जिससे ज्यादा से ज्यादा ग्राहक मिले सके और ज्यादा मुनाफा हो सके। किसी भी हॉस्पिटल, मेडिकल स्टोर, मॉल के साथ आप टाइअप भी कर सकते हैं, जिससे की आपके प्रोडक्ट उनको discount provide करके अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group Join करे !
Marketing कैसे करें?
इस बिजनेस में मार्केटिंग करने की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ती अगर आप कस्टमर को अच्छा product देंगे तो वह दूसरे लोगों को भी आपकी प्रोडक्ट के बारे में बताएगा जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आप से Compostable Bags लेन आएंगे।
हॉस्पिटल, मेडिकल स्टोर, मॉल , किराने में, सब्जी की दुकानों में, daily यूज़ में आते है, तो एक बार किसी हॉस्पिटल, मेडिकल स्टोर, मॉल के साथ tie up बनाकर अगर आप अच्छी quality के Compostable Bags उपलब्ध करेंगे तो वह दोबारा भी आपके पास ही आएंगे और लोगों को भी आप के पास ही भेजेंगे।
साथ ही आप उनकी शॉप का नाम अपने bags में लिखा कर उनकी शॉप का promotion भी कर सकते है। बैग की को customer की ज़रूरत के हिसाब से उसको customize भी कर सकते है। ऐसे में आप और भी अच्छा मार्जिन कमा सकते है।
इस बिज़नेस के लिये सामान आप दिल्ली, बिहार, हैदराबाद या दूसरे बड़े शहर से खरीद सकते है। थोक में आप इसमें यूज़ होने वाले ग्रेन भी ले सकते है, मशीन खरीदने के लिए आप निचे दिया वीडियो देख सकते है। इसमें आपको ग्रेन कहा से ले और मशीन कैसे लागए उसकी सही जानकरी भी दी जाएगी।
मुनाफा और मार्जिन कितना होगा?
अगर आप Manufacturing Cost / ग्रेन की cost मिला कर एक किलो के पैकेट में आपको 20 Rs. से ले कर 50 Rs. तक का प्रॉफिट हो जाता है। अगर आप Manufacturing Cost / ग्रेन की cost को देखे तो इसकी कॉस्ट 220 Rs. से 240 Rs. तक आ जाती है। और आप इससे मार्किट में 250 Rs. से 300 Rs. तक बेच सकते है जिससे आपका 50 Rs. से 80 Rs. तक प्रॉफिट होगा अगर आप इसे अच्छे से करेगे तो आप इसे दिन का 6000 से 10000 तक और महीने का 1,80,000 से लेकर 3,00,000 तक कमा सकते है।
ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group Join करे !