Business Idea

Business idea – दोस्तों क्या आपने कभी सोचा है की आप कोई ऐसे बिज़नेस को शुरू करे जिसकी डिमांड मार्किट बहुत जादा हो साथ ही वो एक futuristic बिज़नेस आईडिया हो। तो आज हम आपके लिए एक ऐसे ही बिज़नेस आईडिया की जानकारी लेकर आए है। इस बिज़नेस आईडिया को कोई भी शुरू कर सकता है, साथ ही ये एक futuristic और high डिमांडेड बिज़नेस आईडिया है। आपके दिमाग में एक ही सवाल आया होगा कि यह बिज़नेस कैसे कर सकते है, और कैसे ये एक हाई डिमांडेड futuristic बिज़नेस आईडिया है। तो आइये जानते है, इस बिज़नेस के बारे में।
ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group Join करे !
किस चीज का बिजनेस है –
यह बिज़नेस एक 3D Printing का बिज़नेस आईडिया है, आप ये बात जानते होगे की अपने देश में 3D Printing से बने वाले प्रोडक्ट की डिमांड बहुत ही ज्यादा है, आने वाले समय में 3D Printing की डिमांड और भी जादा होने वाली है। 3D Printing की मदद से हम हजारो तरह के प्रोडक्ट बना सकते है और अच्छी कमाई कर सकते है। 3D Printing से की मदद से हम किसी भी तरह के प्रोडक्ट को बना सकते है, नीचे दी गयी वीडियो में आप देख सकते है की हमरे देश के prime minister ने ये बात खुद बोली है। 3D Printing एक हाई डिमांडेड business और futuristic बिज़नेस आईडिया है इसकी मदद से आप लोग लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े – 850 रू की मशीन से घर बैठे शुरू करे यह बिज़नेस ! पुरुष हो या महिला कोई भी कमा सकते है हजारो रू
इस बिजनेस के लिए क्या-क्या चीजों की जरूरत होगी –
दोस्तों इस बिजनेस को करने के लिए जरूरी नहीं है कि आपके पास कोई licence हो साथ ही इसके लिए आपको किसी भी स्पेस की भी जरूरत नहीं है। इस बिज़नेस को आप घर बैठे भी शुरू कर सकते है। इस बिज़नेस को शुरू करने के लिये आपको 3D Printing मशीन लेना होगा जिसकी मदद से आप हजारो तरह के प्रोडक्ट बना सकते हो।
यह भी पढ़े – मूंगफल्ली से ये प्रोडक्ट बनाकर कमाए महीने के 1 से 3 लाख ! इतने पैसे में हो जाएगा Business शुरू
इस 3D Printing मशीन की कितनी डिमांड है, और कहा कहा डिमांड है ?
3D Printing की डिमांड आज के समय में पुरे देश में है, 3D Printing की मदद से आज के समय में लोग अपने घर तक उसे design कर सकते है, साथ ही इसे कई तरह के प्रोडक्ट भी बना सकते है, Prosthetic Limbs & Body Parts, Homes and Buildings, Firearms & Military, Musical Instruments जैसे कई तरह के प्रोडक्ट आप जो भी सोच सकते है आज के समय में 3D Printing की मदद से उसको बड़ी ही असानी से बनया जा सकता है।
बिजनेस शुरू करने के लिए कितनी इन्वेस्टमेंट लगेगी?
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको 20 से 35 जहर रुपए की investment की जंरूरत होगी। जिससे आप 3D Printing मशीन ले सके और फिर कई तरह के प्रोडक्ट या toys बना कर बेच सकते है।
यह भी पढ़े – एक Machine से करे 20 तरह के बिज़नेस ! कमाई लाखो में, एक कमरे में ही शुरू हो जायेंगा बिज़नेस
कहां से शुरू करें?
इसे शुरू कैसे करे इसकी बात करें तो मशीन से आप कई तरह के प्रोडक्ट जैसे Toys, Musical Instruments बना सकते है और ऑनलाइन प्लेटफार्म जैसे Amazon, Flipkart, Mesho आदि जगह सेल कर सकते है। साथ ही आप एक शॉप भी ओपन कर सकते है या आप किसी toys store से tie up कर के उनको अपना प्रोडक्ट discount में दे कर भी सेल कर सकते है। पूरी जानकारी के लिए निचे दी गई वीडियो देखा सकते है।
यह भी पढ़े – Amazon का यह App दे रहा 50 हजार महीने कमाने का मौका ! मोबाइल से घर बैठे करना होगा ये काम
ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group Join करे !
Marketing कैसे करें?
इस बिजनेस में मार्केटिंग करने की ज्यादा जरूरत पड़ती अगर आप कस्टमर को अच्छा product देंगे तो वह दूसरे लोगों को भी आपकी प्रोडक्ट के बारे में बताएगा जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आप से लेन आएंगे।
3D Printing से बने वाले प्रोडक्ट की सेल जादा हो इसके लिए आपको उसे सोशल मीडिया में भी प्रचार करना होगा, साथ ही आप अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन स्टोर जैसे amazon, flipkart में भी सेल करना होगा, 3D Printing से बने प्रोडक्ट आपको अच्छी quality के रखने होगे, साथ ही अपने प्रॉडक्ट को unique भी करना होगा।
साथ ही आप किसी भी छोटे या बड़े toys स्टोर, या gift shop से tie up भी कर सकते है, ऐसे में आप के प्रोडक्ट की एक अच्छी branding भी होगी, और जादा से लोग आपके ही प्रोडक्ट लेंगे। ऐसे में आप एक बहुत अच्छी कमाई कर सकते हो।
यह भी पढ़े – महज 3 हजार लगाकर शुरू करे इन अनोखे प्रोडक्ट का बिज़नेस ! कमाई महीने के हजारो में
सामान कहां से खरीदें?
3D Printing मशीन आप ऑनलाइन स्टोर जैसे की amazon, flipkart से भी ले सकते है, वह पर आपको अच्छी quality की 3D Printing मशीन मिल जाएगी। बाकि आप चाहें तो ऊपर वीडियो में दिए नंबर पर संपर्क कर के भी आप इस मशीन को बुला कर इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है।
मुनाफा और मार्जिन कितना होगा?
अगर आप 3D Printing मशीन की बात करे तो 20,000 से ले कर 35,000 तक में अच्छी 3D Printing मशीन आ सकती है, यदि आप 1 toy की बात करे तो उसकी बने की cost 30 से 50 रुपए ही पड़ती है और पैकिंग को भी मिला ले तो 35 से 60 रुपए तक में बन कर रेडी हो जाता है, जिसे आप बड़ी ही आसानी से 300 से 500 तक भी बेच सकते हो, अगर आप दिन में 10 से 15 toys बेचते तो एक दिन में आप 3,000 से 5,000 तक की सेल कर सकते हो। महीने का आप 90,000 से 1,50,000 तक या उसे जादा की भी कमाई कर सकते है।
ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group Join करे !
यह भी पढ़े – मोबाइल से शुरू करे बैंक सम्बंधित सेवाओं का यह बिज़नेस ! बिना इंवेस्टमनेट पार्ट टाइम होते रहेंगी हजारो में कमाई