HomeBusiness IdeaBusiness Idea - 10 गुना तक का मुनाफा कमाने वाला बिज़नेस...

Business Idea – 10 गुना तक का मुनाफा कमाने वाला बिज़नेस ! मात्र 35000 हजार में शुरू, घर से भी कर सकते है

Business Idea

Business Idea, Business, Low Investment Business Idea,

Business idea – दोस्तों आज के इस ब्लॉग हम एक ऐसे बिज़नेस आईडिया की जानकारी ले कर आए है जिससे आप काफी अच्छी कमाई कर सकते है। अब आप सोच रहे होंगे की यह बिज़नेस कौन सा है और कितना इन्वेस्टमेंट लगेगा तो चलिये आइये जानते है, इस बिज़नेस के बारे में !

ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group Join करे !

किस चीज का बिजनेस है

जिस बिज़नेस के बारे में आज हम बात कर रहे हैं वह बिज़नेस एक हाई डिमांडेड बिज़नेस आईडिया है, यह बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जिसके प्रोडक्ट का यूज हर गली माहौले में होता है। यह एक Bakery का बिज़नेस आईडिया है, Bakery का यह बिज़नेस एक हाई डिमांडेड बिज़नेस आईडिया है, साथ ही इस Bakery के बिज़नेस में आप 10 गुने तक का प्रॉफिट कमा सकते है।

यह भी पढ़े – 850 रू की मशीन से घर बैठे शुरू करे यह बिज़नेस ! पुरुष हो या महिला कोई भी कमा सकते है हजारो रू

कैसे शुरू करे Bakery का यह बिज़नेस –

Bakery का यह बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको सब से पहले एक प्लेस लेना होगा, यदि आपके पास खुद की प्लेस है तो आप वहा से भी शुरू कर सकते है। इस Bakery के बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको Bakery की मशीन लेना होगा उस मशीन की मदद से आप 10 से भी जादा तरह के Bakery में यूज़ होने वाले प्रोडक्ट बना सकते हो। इस बिज़नेस सम्बंधित जानकारी आप निचे दिए वीडियो में भी देख सकते है।

यह भी पढ़े – एक Machine से करे 20 तरह के बिज़नेस ! कमाई लाखो में, एक कमरे में ही शुरू हो जायेंगा बिज़नेस

बिजनेस शुरू करने के लिए कितनी इन्वेस्टमेंट लगेगी? 

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए अपको 35,000 रुपए की इन्वेस्टमेंट की ज़रूरत होगी। इस इन्वेस्टमेंट से आप Bakery में यूज़ होने वाली मशीन और उसकी प्लेट मिलेगा साथ ही इस Bakery बिज़नेस के लिए आपको एक प्लेस भी लेना होगा जहा आप अपने बिज़नेस को शुरू कर सकते है। अगर आपके पास खुद की प्लेस है तो आप वहा से भी शुरू कर सकते है, या फिर आप एक शॉप या गोदाम से अपनी Bakery की सुरवात कर सकते है। 5000 से 8000 तक की गोदाम आप ले कर इसको शुरू कर सकते है।

यह भी पढ़े – मूंगफल्ली से ये प्रोडक्ट बनाकर कमाए महीने के 1 से 3 लाख ! इतने पैसे में हो जाएगा Business शुरू

कितने तरह प्रोडक्ट आप बना सकते है इस Bakery मशीन से –

इस Bakery मशीन की मदद से आप 10 से भी जादा तरह के प्रोडक्ट बना सकते है। Bun, Bread, Rusk, Cake, Pizza जैसे कई तरह के प्रोडक्ट आप बना सकते है। छोटे बड़े या मीडियम साइज़ के Bun, Bread, Rusk, Cake, Pizza जैसे प्रोडक्ट एक ही मशीन की मदद से बड़ी ही असानी से बनाए जा सकते है।

इन प्रोडक्ट को आप होलसेल या रिटेल दोनों में बेच सकते है। या आप चाहते है तो अपनी खुद की शॉप में भी इन प्रोडक्ट को बेच कर अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है।

Bakery की कितनी डिमांड है, और कहा कहा डिमांड है ?

दोस्तों आपको ये जान कर आश्चर्य होगा की अपने देश के हर गली, गांव, शहरो, हर जगह Bakery के बिज़नेस की डिमांड बहुत ही जादा है। इस हाई डिमांडेड बिज़नेस को आप होलसेल या रिटेल दोनों में कर सकते है, Bakery बिज़नेस का मार्किट अपने देश में बहुत बड़ा है साथ ही आज के समय में Bakery में मिलने वाले प्रोडक्ट हम डेली यूज़ करते है। जिससे इसकी डिमांड का पता चलता है।

यह भी पढ़े – Amazon का यह App दे रहा 50 हजार महीने कमाने का मौका ! मोबाइल से घर बैठे करना होगा ये काम

ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group Join करे !

अपनी Bakery की Marketing कैसे करें ? 

Bakery के बिज़नेस के लिए आपको अच्छी मार्केटिंग करनी होगी, इसके लिए आपको अपनी Bakery में मिलने वाले प्रोडक्ट की क्वालिटी पर खाश ध्यान देना होगा साथ ही अपने लोकल एरिया में आपको बेकरी की दुकान में मार्केटिंग करनी होगी। Bakery में मिलने वाले प्रोडक्ट की सेल बढ़ने के लिए आपको Bakery के सभी प्रोडक्ट को अच्छा और फ्रेश रखना होगा।

यह भी पढ़े – महज 3 हजार लगाकर शुरू करे इन अनोखे प्रोडक्ट का बिज़नेस ! कमाई महीने के हजारो में

मुनाफा और मार्जिन कितना होगा? 

अगर आप Manufacturing Cost / ग्रेन की cost मिला कर एक किलो के पैकेट में आपको 20 Rs. से ले कर 50 Rs. तक का प्रॉफिट हो जाता है। अगर आप Manufacturing Cost / ग्रेन की cost को देखे तो इसकी कॉस्ट 220 Rs. से 240 Rs. तक आ जाती है। और आप इसे मार्किट में 250 Rs. से 300 Rs. तक में बेच सकते है जिससे आपका 50 Rs. से 80 Rs. तक प्रॉफिट होगा। अगर आप इसे अच्छे से करेगे तो आप इसे दिन का 6000 से 10000 तक और महीने का 1,80,000 से लेकर 3,00,000 तक कमा सकते है। बिज़नेस सम्बंधित जानकारी आप निचे दिए वीडियो में भी देख सकते है।

ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group Join करे !

यह भी पढ़े – मोबाइल से शुरू करे बैंक सम्बंधित सेवाओं का यह बिज़नेस ! बिना इंवेस्टमनेट पार्ट टाइम होते रहेंगी हजारो में कमाई

RELATED ARTICLES

Most Popular

close