Business Idea

किस चीज का बिजनेस है –
यह भी पढ़े – 850 रू की मशीन से घर बैठे शुरू करे यह बिज़नेस ! पुरुष हो या महिला कोई भी कमा सकते है हजारो रू
कैसे शुरू करे Bakery का यह बिज़नेस –
Bakery का यह बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको सब से पहले एक प्लेस लेना होगा, यदि आपके पास खुद की प्लेस है तो आप वहा से भी शुरू कर सकते है। इस Bakery के बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको Bakery की मशीन लेना होगा उस मशीन की मदद से आप 10 से भी जादा तरह के Bakery में यूज़ होने वाले प्रोडक्ट बना सकते हो। इस बिज़नेस सम्बंधित जानकारी आप निचे दिए वीडियो में भी देख सकते है।
बिजनेस शुरू करने के लिए कितनी इन्वेस्टमेंट लगेगी?
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए अपको 35,000 रुपए की इन्वेस्टमेंट की ज़रूरत होगी। इस इन्वेस्टमेंट से आप Bakery में यूज़ होने वाली मशीन और उसकी प्लेट मिलेगा साथ ही इस Bakery बिज़नेस के लिए आपको एक प्लेस भी लेना होगा जहा आप अपने बिज़नेस को शुरू कर सकते है। अगर आपके पास खुद की प्लेस है तो आप वहा से भी शुरू कर सकते है, या फिर आप एक शॉप या गोदाम से अपनी Bakery की सुरवात कर सकते है। 5000 से 8000 तक की गोदाम आप ले कर इसको शुरू कर सकते है।
यह भी पढ़े – मूंगफल्ली से ये प्रोडक्ट बनाकर कमाए महीने के 1 से 3 लाख ! इतने पैसे में हो जाएगा Business शुरू
कितने तरह प्रोडक्ट आप बना सकते है इस Bakery मशीन से –
इस Bakery मशीन की मदद से आप 10 से भी जादा तरह के प्रोडक्ट बना सकते है। Bun, Bread, Rusk, Cake, Pizza जैसे कई तरह के प्रोडक्ट आप बना सकते है। छोटे बड़े या मीडियम साइज़ के Bun, Bread, Rusk, Cake, Pizza जैसे प्रोडक्ट एक ही मशीन की मदद से बड़ी ही असानी से बनाए जा सकते है।
इन प्रोडक्ट को आप होलसेल या रिटेल दोनों में बेच सकते है। या आप चाहते है तो अपनी खुद की शॉप में भी इन प्रोडक्ट को बेच कर अच्छा प्रॉफिट कमा सकते है।
Bakery की कितनी डिमांड है, और कहा कहा डिमांड है ?
दोस्तों आपको ये जान कर आश्चर्य होगा की अपने देश के हर गली, गांव, शहरो, हर जगह Bakery के बिज़नेस की डिमांड बहुत ही जादा है। इस हाई डिमांडेड बिज़नेस को आप होलसेल या रिटेल दोनों में कर सकते है, Bakery बिज़नेस का मार्किट अपने देश में बहुत बड़ा है साथ ही आज के समय में Bakery में मिलने वाले प्रोडक्ट हम डेली यूज़ करते है। जिससे इसकी डिमांड का पता चलता है।
ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group Join करे !
अपनी Bakery की Marketing कैसे करें ?
मुनाफा और मार्जिन कितना होगा?
यह भी पढ़े – मोबाइल से शुरू करे बैंक सम्बंधित सेवाओं का यह बिज़नेस ! बिना इंवेस्टमनेट पार्ट टाइम होते रहेंगी हजारो में कमाई