ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group Join करे !
किस चीज का बिजनेस है –
हम बात कर रहे है Floor Wiper Making बिज़नेस के बारे है, आप ये बात जानते होगे की अपने घरो में हर दिन wiper का यूज़ होता है, फिर वो Floor cleaning हो या Kitchen cleaning। यह बिज़नेस एक हाई डिमांडेड business है और इसकी मदद से लोग लाखों का मुनाफा कमा सकते हैं।
दोस्तों इस बिजनेस को करने के लिए जरूरी नहीं है कि आपके पास कोई licence हो साथ ही आपको इसके लिए कोई बड़ी प्लेस की भी जरूरत नहीं है इसे आप अपने घर से भी चालू कर सकते है। इस Floor Wiper Making Business आईडिया को शुरू करने के लिए आपको एक Floor Wiper Making मशीन लेना होगा। साथ ही Wiper के कुछ Raw Material भी लेना होगा। इस कमाल की मशीन से आप कई तरह के Cleaning product बना सकते है और उसकी अच्छी सेल कर सकते है।
कितनी डिमांड है इस बिज़नेस आईडिया की ?
इस बिज़नेस की डिमांड पुरे देश में है, इस बिज़नेस आईडिया को आप छोटे बड़े गांव या शहरो में बड़ी ही आसनी से बेच सकते है। Floor Wiper Making बिज़नेस में आप फ्लोर cleaning के प्रोडक्ट भी बेच सकते हो और अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हो। Floor clean Wiper, kitchen clean wiper, हाउस clean के भी प्रोडक्ट भी आप एक मशीन से बनाकर बेच सकते है। निचे दिये वीडियो में आप देखा सकते कैसे इस बिज़नेस को कर सकते है और कैसे इस बिज़नेस को कर के लाखो रुपए कमा सकते है।
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको 12,500 रुपए की investment की जंरूरत होगी। जिससे आप Floor Wiper Making मशीन ले सकेंगे और साथ ही आपको 5000 तक का Raw मटेरियल भी लेना होगा। तो बस आप इतने इन्वेस्टमेंट से बिज़नेस शुरू कर लाखो रुपए कमा सकते है।
ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group Join करे !
Marketing कैसे करें?
इस बिजनेस में मार्केटिंग करने की जरूरत पड़ती अगर आप कस्टमर को अच्छा product देंगे तो वह दूसरे लोगों को भी आपकी प्रोडक्ट के बारे में बताएगा जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आप से लेन लग जाएंगे।
अच्छी marketing और ब्रांडिंग से आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते है, उसके लिए आपको अपना प्रोडक्ट के कॉस्ट और उसकी quality पर ध्यान देना होगा। साथ ही आप मॉल को छोटी शॉप को समान होलसेल में भी दे सकते है। जिससे की आपके प्रोडक्ट की अच्छी ब्रांडिंग हो।
आप अपना खुद का एक छोटा सा स्टोर भी ओपन कर सकते और Floor clean Wiper, kitchen clean wiper, हाउस clean जैसे प्रोडक्ट को बेच सकते है। अगर आप और प्रॉफिट करना चाहते है, तो इन प्रोडक्ट के साथ आप दूसरे प्रोडक्ट जैसे toilet cleaner, DishWash Cleaner, Glass cleaner, Floor Cleaner, Bathroom Cleaner, Detergent Liquid को भी रख सकते है। ये जो दूसरा बिज़नेस है इसे कैसे कर सकते है जानने के लिये आप इस 2500 रुपए से शुरू करे ये 6 बिज़नेस, सिर्फ पानी मिलाओ, पैक करो और बेचो पोस्ट को पढ़ सकते है।
मुनाफा और मार्जिन कितना होगा?
अगर आप Floor Wiper Making मशीन की बात करे तो उसकी कोई कॉस्ट 12,500 है। साथ ही आप उस मशीन से कई तरह के प्रोडक्ट बना सकते हो जैसे Floor clean Wiper, kitchen clean wiper, हाउस clean यदि एक wiper की बात करे तो उसकी मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट 10 रुपए है होलसेल में आप 15 तक का बेच सकते और retail में 70 से 100 या 150 तक का बेच सकते है। ऐसे में आप इस बिज़नेस में 10 गुना तक का प्रॉफिट कमा सकते है। अगर एक दिन में आप 100 Wiper भी सेल कर देते है तो आप 3,000 से 5,000 या उसे भी ज्यादा प्रॉफिट कमा सकते है।