Business Idea

किस चीज का बिजनेस है –
यह भी पढ़े – 850 रू की मशीन से घर बैठे शुरू करे यह बिज़नेस ! पुरुष हो या महिला कोई भी कमा सकते है हजारो रू
Biodegradable and Compostable Carry Bags की डिमांड कितनी है –
Plastic carry बैग्स बैन होने की वजए से Biodegradable and Compostable Carry Bags की डिमांड देश में बढ़ती ही जा रही है। Biodegradable बैग बड़ी ही आसानी से decompos हो जाते है, जिस वजए से Biodegradable बैग की डिमांड आने वाले समय में बहुत ही ज्यादा होने वाली है। इन बैग का यूज़ हम plastic बैग की जगह पर करगे जिसे की ये बैग आसानी से decompos हो जाए। Biodegradable बैग को आप मॉल शॉप जैसे कई जगह में बेच सकते है साथ ही आप किराने की शॉप या मेडिकल स्टोर या फिर सब्जी मंडी में भी बेच सकते है और अच्छी कमाई कर सकते है। इस बिज़नेस को कैसे शुरू करना है इसकी जानकारी निचे देख सकते है –
बिजनेस शुरू करने के लिए कितनी इन्वेस्टमेंट लगेगी?
इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए अपको 4,75,000 रुपए के इन्वेस्टमेंट की ज़रूरत होगी। ये price मशीन का स्टार्टिंग price है। ज्यादा प्रोडक्शन के लिए आप और भी बड़ी मशीन ले सकते है। इसके अलावा आपको और भी इन्वेस्टमेंट लगेगा, जैसे बिजली, जगह, लेवर आदि का। लेकिन ये इन्वेस्टमेंट आपके काम के ऊपर होंगा की आप कितना प्रोडक्शन मशीन से निकाल रहे है।
कैसे शुरू करे यह बिज़नेस –
इस बिज़नेस सम्बंधित ज्यादा जानकारी आप निचे दिए वीडियो में देख सकते है और अगर फिर आपको यह बिज़नेस अच्छा लगता है तो फिर आप वीडियो में दिये कांटेक्ट नंबर पर संपर्क कर के इस बिज़नेस से जुडी अन्य जानकारी लेकर आप इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है।
यह भी पढ़े – मूंगफल्ली से ये प्रोडक्ट बनाकर कमाए महीने के 1 से 3 लाख ! इतने पैसे में हो जाएगा Business शुरू
ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group Join करे !