HomeBusiness IdeaBusiness Idea - एक मशीन और 20 तरह के बिज़नेस, गर्म करो,...

Business Idea – एक मशीन और 20 तरह के बिज़नेस, गर्म करो, बेचो और कमाओ घर से लाखो रुपए महीना

Business Idea

Business Idea, Business, Low Investment Business Idea,

Business Idea – दोस्तों आज के इस ब्लॉग में हम एक ऐसे हाई डिमांडेड बिज़नेस आईडिया की जानकारी लेकर आए है जिससे आप महीने के 50 हजार से 1 लाख तक की कमाई कर सकते है। आज जिस बिज़नेस आईडिया की हम बात करने जा रहे है उसकी मदद से आप कम इन्वेस्टमेंट में लाखो रुपए तक कमा सकते है। यदि आप भी इस बिज़नेस आईडिया के बारे में जनना चाहते है तो पुरे ब्लॉग पोस्ट को ज़रूर से पढ़े।

ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group Join करे !

किस चीज का बिजनेस है

आज आपके लिये एक ऐसे बिज़नेस आईडिया की जानकारी लेकर आए है, जिससे आप बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट में 10 – 20 तहर के बिज़नेस कर सकते है। fryums Rice, katori, fryums abcd, fryums jali, flower, pasta. ring, chips जैसे कई तरह प्रोडक्ट का ये बिज़नेस है। इस बिज़नेस में आप एक ही मशीन से 10 से 20 तरह के प्रोडक्ट बना सकते है साथ ही आप इनकी taste में भी चेंज कर सकते है, जिसे की एक ही प्रोडक्ट की कई फ्लेवर हो।

यह भी पढ़े – 850 रू की मशीन से घर बैठे शुरू करे यह बिज़नेस ! पुरुष हो या महिला कोई भी कमा सकते है हजारो रू

इस बिजनेस के लिए क्या-क्या चीजों की जरूरत होगी

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको एक प्लेस की जरूरत होगी जहा आप अपनी मशीन लगा सके। यदि आपके पास खुद की प्लेस है तो आप वहा पर भी इस मशीन को लगा सकते है, साथ ही आपको gst नंबर भी लेना होगा ताकि आप अपने प्रोडक्ट को होलसेल रिटेल दोनों में बेचा सके। मशीन के चलने से लेकर तो प्रोडक्ट की पैकिंग के लिए भी आपको 2 से 3 वर्कर की ज़रूरत पड़ेगी। fryums Rice, katori, fryums abcd, fryums jali, flower जैसे प्रोडक्ट को आप कई तरह के फ्लेवर में भी बेच सकते है, उसके लिए आपको एक फ्लेवर मशीन और पैकिंग मशीन की ज़रूरत होगी।

यह भी पढ़े – एक Machine से करे 20 तरह के बिज़नेस ! कमाई लाखो में, एक कमरे में ही शुरू हो जायेंगा बिज़नेस

बिजनेस शुरू करने के लिए कितनी इन्वेस्टमेंट लगेगी ? 

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको 80,500 रुपए के investment की जंरूरत होगी। जिससे आप प्रोडक्ट मेकिंग मशीन, Rosting, packing, printing मशीन ले सके। साथ ही आपको कुछ raw material की भी ज़रूरत होगी। आपको मशीन को चलाने से ले कर पैकिंग rosting तक के लिए काम से काम 2 से 3 worker की भी ज़रूरत पड़ेगी। आप 2 से 3 worker रखते है तो उसकी कॉस्ट 24000 प्रतिमाह रुपए तक है, साथ ही आपकी गोदाम rent 10,000 रुपए तक का होगा।

यह भी पढ़े – मूंगफल्ली से ये प्रोडक्ट बनाकर कमाए महीने के 1 से 3 लाख ! इतने पैसे में हो जाएगा Business शुरू

बिज़नेस शुरू करने के लिए समान कहा से ले –

यदि आप भी ये कमाल का बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो निचे दी गई वीडियो लिंक पर क्लिक करे, इस वीडियो में आपको पूरी जानकारी दी गई है। बिज़नेस शुरू करने के लिए मशीन कहा से ले साथ ही पैकिंग और ब्रांडिंग कैसे करे उसकी भी जानकारी दी गई है। एक ही मशीन से 10 से 20 तरह प्रोडक्ट कैसे बनाए उसकी भी जानकारी दी हुई है।

ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group Join करे !

Marketing कैसे करें? 

इस बिजनेस में मार्केटिंग करने की जरूरत पड़ती अगर आप अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी अच्छी रखे गए तो आपके प्रोडक्ट की सेल जादा होगी। इस बिज़नेस में आपको अपने प्रोडक्ट की quality और उसके टेस्ट दोनों पर ध्यान देना होगी। इस कमाल के बिज़नेस आईडिया में आप अपने प्रोडक्ट को होलसेल या रिटेल दोनों में बेच सकते है।

marketing के लिए आप अपने प्रोडक्ट को छोटी शॉप या गांव में बेच सकते है। ये सभी प्रोडक्ट बच्चो के लिए होते है, तो अगर आप अपने हर पैकेट में एक toy देंगे तो आपके प्रोडक्ट की सेल जादा होगी।

मुनाफा और मार्जिन कितना होगा? 

अगर हम प्रॉफिट की बात करे तो हर प्रोडक्ट में आपको प्रोडक्शन कॉस्ट 1 रुपए से लेकर 1.75 रुपए तक लगती है, जिसे आप 5 रुपए तक बेच सकते है। साथ ही 10 रुपए की पैकेट की कॉस्ट 2 रुपए तक की होती है। अगर होलसेल की बात करे तो 10 kg में आपको 500 से 800 तक का प्रॉफिट होता है। आप इस बिज़नेस की मदद से दिन के 5,000 से 8,000 तक कमा सकते है। महीने के आप 50,000 से ले कर 1,00,000 तक कमा सकते है।

यह भी पढ़े – महज 3 हजार लगाकर शुरू करे इन अनोखे प्रोडक्ट का बिज़नेस ! कमाई महीने के हजारो में

ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group Join करे !

यह भी पढ़े – मोबाइल से शुरू करे बैंक सम्बंधित सेवाओं का यह बिज़नेस ! बिना इंवेस्टमनेट पार्ट टाइम होते रहेंगी हजारो में कमाई

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

close