Business Idea

Business Idea – इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसे Competition के बारे में बताने जा रहे है, जिसे आप घर बैठे बड़ी आसानी से कर सकते है और बदले में सरकार से 2500 रूपये का कॅश प्राइज जित सकते है।
सरकार दे रही 1 लाख कमाने का मौका –
बाल भारती, प्रकाशन विभाग, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार (Government Of India) ने अभी हॉल ही में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता ‘कचरा हटाओ, पृथ्वी बचाओ’ आयोजित किया है, इस कम्पटीशन में भाग लेने वाले कैंडिडेट को ‘कचरा हटाओ, पृथ्वी बचाओ’ थीम पर पोस्टर बनाना होगा। और जो कैंडिडेट पोस्टर बनायेंगा उसको सरकार की तरफ से 2500 रूपये का इनाम दिया जायेंगा।
Competition के नियम और शर्ते –
• इस प्रतियोगिता में 8 वर्ष से 16 वर्ष तक की आयु के बच्चे भाग ले सकते हैं।
• प्रतिभागी ए3 या ए4 पेज पर पोस्टर को हाथ से बना सकते हैं या स्केच कर सकते हैं या कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के माध्यम से डिजिटल रूप से डिजाइन किए गए पोस्टर भी बना सकते हैं।
• यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि अपलोड किया गया पोस्टर टेक्स्ट और ग्राफिक्स/छवि के साथ स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।
• अटैचमेंट का साइज 2MB से अधिक नहीं होना चाहिए।
पुरस्कार –
इस प्रतियोगिता में प्रथम विजेता बच्चे को ₹2500/- पुरस्कार राशि दी जाएगी।
इस प्रतियोगिता की अंतिम तिथि 28 फरवरी, 2023 है।
ऐसे करे इस कम्पटीशन में पार्टिसिपेट –
इस कांटेस्ट में पार्टिसिपेट करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2023 है। अगर आप इस कांटेस्ट में पार्टिसिपेट करना चाहते है, और इससे सम्बंधित अधिक जानकारी पाना चाहते है। तो ऐसे में आप इस https://www.youtube.com/watch?v=M57kObtA360 लिंक पर क्लिक कर के इस कांटेस्ट सम्बंधित अधिक जानकारी ले सकते है। और इस कांटेस्ट में पार्टिसिपेट कर सकते है।
यह भी पढ़े – सैलून में ही रोने लगा लड़का, कारण जान हसी रोक नहीं पायेंगे आप ! देखे वायरल वीडियो
Tag For Reference – Contest, Competition, MyGov, Earn Money, Business Idea,