HomeTips & Tricks10 अंक का रोल नंबर कैसे लिखे | Board में रोल नंबर...

10 अंक का रोल नंबर कैसे लिखे | Board में रोल नंबर कैसे लिखे

10 Ank Ka Roll Number Kaise Likhe Board

10 Ank Ka Roll Number Kaise Likhe Board,  roll number hindi mein kaise likhen, sabdon me roll no,

Exam – Board परीक्षा एक student के academic जीवन का बहुत ज़रूरी पड़ाव है, और हर इंसान इसे अच्छे के पास करके आगे बढ़ना चाहता है। इसलिए ज़रूरी है की आप इसकी तैयारी अच्छे से करें और exam अच्छे से दे। exam में आप कोई भी छोटी सी लापरवाही भी नहीं कर सकते क्योकि इससे आपका भविष्य ख़राब हो सकता है। एक छात्र exam देते हुए तो ध्यान देना ही चाहिए, साथ ही paper में अपनी details भरते हुए विशेष ध्यान देना चाहिए।

यह भी पढ़े – 2500 रुपए से शुरू करे ये 6 बिज़नेस, सिर्फ पानी मिलाओ, पैक करो और बेचो

अक्सर छात्र परीक्षा में अपना roll number लिखने में गलती कर देते है। Board exam में आपके answer sheet की पहचान आपके roll number से ही होती है, अगर roll number गलत हो जाए तो आपकी answer sheet अमान्य हो जाती है, और ऐसा माना जाता है की आपने वो exam दिया ही नहीं। इससे आपकी साल भर की पूरी मेहनत बर्बाद हो सकती है। ऐसा exam के pressure की वजह से होता है। इसलिए यह ज़रूरी है की, जब आप अपनी परीक्षा के लिए अपना रोल नंबर शब्दों में लिखते हैं, तो आपको कुछ चरणों का पालन करना चाहिए।

यह भी पढ़े – चावल के भुसी से बनाये ये प्रोडक्ट ! कमाये महीने के हजारो रू, इतने रू में शुरू हो जायेंगा बिज़नेस

रोल नंबर लिखने का सही तरीका –

अपने रोल नंबर के अंक लिखें। उदाहरण के लिए, यदि आपका रोल नंबर “456” है, तो चार, पांच, छः लिखें। हर अंक के शब्दों को हाइफ़न का उपयोग करके जोड़ें। उदाहरण के लिए, “एक-दो-तीन-चार-पांच-छः एक स्पष्ट तरीका है जिससे आप नंबर 123456 को बता सकते हैं। अगर आपका रोल नंबर “628409” है, तो इसे “छः-दो-आठ-चार-शून्य-नौ” लिखा जायेगा। यदि आपका रोल नंबर किसी प्रीफिक्स या सफ़िक्स को शामिल करता है, तो उन्हें शामिल करें। उदाहरण के लिए, यदि आपका रोल नंबर “10A” जैसा क्लास कोड शामिल करता है, तो अंकों के बाद “दस-ए” लिखें।

ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group Join करे !

यह भी पढ़े – मोबाइल से शुरू करे बैंक सम्बंधित सेवाओं का यह बिज़नेस ! बिना इंवेस्टमनेट पार्ट टाइम होते रहेंगी हजारो में कमाई

गलती होने पर क्या करें –

रोल नंबर को शब्दों में लिखने के बाद, दुबारा चेक करें कि आपने सही तरीके से लिखा है। सुनिश्चित करें कि आपने कोई अंक छोड़ा नहीं है या कोई गलती तो नहीं की है। आप को अपना रोल नंबर लिखते हुए बहुत ध्यान रखना चाहिए क्योंकि ज़्यादातर गलतियाँ इस में ही होती है। अगर फिर भी आप से रोल नंबर लिखने में कोई गलती हो जाये तो गभरायें नहीं, अपना दिमाग शांत रखें और teacher को इस गलती के बारे में बताये, उनसे आप को whitener मिल जायेगा जिससे आप उस गलती को सुधार सकते है।

यह भी पढ़े – Amazon का यह App दे रहा 50 हजार महीने कमाने का मौका ! मोबाइल से घर बैठे करना होगा ये काम

ध्यान रखें कि अपने रोल नंबर को शब्दों में लिखना एक आवश्यकता है जो कुछ परीक्षाओं में लागू होती है, जैसे की 10वी और 12वी board की परीक्षाएँ, neet इत्यादि। यदि आप अपने रोल नंबर को सही तरीके से नहीं लिखते हैं, तो आप अपनी परीक्षा से बाहर हो सकते हैं या आपके अंकों में कटौती हो सकती है। इसलिए, अपने रोल नंबर को शब्दों में लिखने से पहले ध्यान से समझ लें कि कैसे इसे लिखना है।

यह भी पढ़े – महज 3 हजार लगाकर शुरू करे इन अनोखे प्रोडक्ट का बिज़नेस ! कमाई महीने के हजारो में

ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group Join करे !

RELATED ARTICLES

Most Popular

close