HomeBusiness IdeaBusiness Idea - कम पैसे में करना चाहते है बिज़नेस तो कर...

Business Idea – कम पैसे में करना चाहते है बिज़नेस तो कर सकते है ये काम ! इन्वेस्टमेंट ना के बराबर

Business Idea

Low investment buiness, Business, Business idea,

Business Idea – बिजनेस (business) करना तो हर कोई चाहता है लेकिन अपनी पूंजी को मुनाफे में बदलने का आईडिया सबके पास नहीं होता। कम लागत वाले काम या बिजनेस की बात आती है तो बहुत से लोगों को लगता है इसमें मुनाफा भी कम होगा। यह बात एक हद तक सच है लेकिन आप छोटी शुरुआत करके इन कामों को बहुत बड़ा बना सकते हैं। हमारे आसपास ही ऐसे कई बिजनेस है जिसे करके आप आसानी से जीविकोपार्जन कर सकते हैं।

यह भी पढ़े – 10 गुना तक का मुनाफा कमाने वाला बिज़नेस ! मात्र 35000 हजार में शुरू, घर से भी कर सकते है

पॉपकॉर्न बनाने का व्यवसाय

अगर आप गांव में रहते हैं तो पॉपकॉर्न का बिजनेस आप बहुत ही आसानी से शुरू कर सकते हैं क्योंकि इसमें जरूरत होती है मक्के की। जो आप बहुत आसानी अपनी खेत में उगा सकते हैं। इसके बाद आप चाहे तो भट्टी जलाकर या फिर पॉपकॉर्न मेकिंग मशीन से भी पॉपकॉर्न बना सकते हैं और अच्छा खासा धन कमा सकते हैं।

फलों के रस का बिजनेस (fruit juice business)

हर पल हमारे साथ के लिए लाभदायक तो होता ही है साथ ही फलों के जूस की मांग गर्मी के दिनों में और बढ़ जाती है। सर पर अगर आप या बिजनेस गर्मी के दिनों में शुरू करें तो अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं डॉक्टर या जिम ट्रेनर भी हर रोज फ्रूट जूस पीने की सलाह देते हैं।

यह भी पढ़े – High डिमांडेड futuristic बिज़नेस, 100 में बनाये 1500 में बेचे, एक ही मशीन से बनाए हजारो तरह के प्रोडक्ट

बेकरी बिजनेस (Bakery business)

बेकरी भी एक बहुत ही अच्छा और लम्बा चलने वाला बिजनेस है। इसमें आप कई तरह के सामान जैसे कि टोस्ट, बिस्किट्स इत्यादि बनाकर अपने पास के मार्केट में सप्लाई करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

कार्ड छपाई का व्यापार (Card printing business)

आजकल लगभग सभी लोग किसी भी कार्यक्रम के लिए इनविटेशन कार्ड (Invitation card) जरूर छपवाते हैं। ऐसे में यह व्यापार आजकल बहुत ज्यादा ट्रेंडी हो चुका है। ऐसे में अगर आपको प्रिंटिंग मशीन और डिजाइनिंग के बारे में आइडिया है तो यह व्यापार आपके लिए अच्छा विकल्प है।

आटा चक्की का बिजनेस (flour mill business)

अगर आप अपने गांव में कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प है। आप चक्की की शुरुआत अपने घर से कर सकते हैं। जिसमें कई प्रकार का आटा पीसकर और अपने आसपास के लोगों को बेचकर पैसा कमा सकते हैं।

यह भी पढ़े – 10000 की चीजे ले 199 में, फ्रेंचाइजी फ्री में लीजिये मॉल ना बीके तो वापिस कीजिये ! कमाये महीने के 15 हजार

RELATED ARTICLES

Most Popular

close