HomeBusiness IdeaBusiness Idea - आपके पास ये स्किल्स है तो शुरू कर दे...

Business Idea – आपके पास ये स्किल्स है तो शुरू कर दे ये बिज़नेस ! 7-8 घंटे की कमाई हजारो में !

Business Idea

Business Idea, Business, Low Investment Business Idea,

Business Idea – आज हम आपको कुछ ऐसे बिज़नेस के बारे में बताने वाले है, जिनकी मार्किट में बहुत डिमांड है। और इन्हे आप बहुत छोटी पूंजी से आरम्भ कर सकते है। पर यह सभी ऐसे बिज़नेस है जिसे करने के लिये स्किल्स की आवश्यकता होती है। अगर आपके पास ये स्किल्स होती है तो फिर आप इन बिज़नेस को शुरू कर बढ़िया कमाई कर सकते है।

ट्यूशन पढ़ाने का व्यवसाय (Home tuition business)

अगर आप अच्छे खासे पढ़े-लिखे हैं तो एक छात्र के लिए यह सबसे अच्छा धन कमाने का जरिया है। यह काम आप अपनी पढ़ाई के साथ शुरू कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं। ट्यूशन पढ़ाने का काम आप छोटे बच्चे से शुरू करें ताकि आपके अंदर का झिझक भी निकल जाए और आप इस काम में माहिर हो जाए इसके बाद धीरे-धीरे आप अपनी काबिलियत के अनुसार अपने स्टूडेंट बढ़ा सकते हैं।

यह भी पढ़े – 2023 में करोड़पति बना देगा यह हाई डिमांडेड बिज़नेस ! 2500 रू से शुरू कर सकते है

सैलून (Saloon business)

यदि आप बाल काटना जानते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है। आप कहीं पर भी हेयर सैलून की शॉप खोल कर पैसा कमा सकते हैं क्योंकि लोग तो हर जगह रहते हैं और बालों का बढ़ना तो साधारण है। इसके लिए आपको थोड़ी इन्वेस्टमेंट की जरूरत होगी पर यह एक अच्छा बिजनेस आईडिया है।

सिलाई कढ़ाई का व्यवसाय (Tailoring and Embroidery business)

आजकल हर कोई अच्छे और सुंदर कपड़े पहनना चाहता। खासकर औरतों को कढ़ाई वाले कपडे काफ़ी पसंद होते हैं। इसलिए कपड़े सिलने और कढ़ाई करने का व्यवसाय आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। खासकर उन हुनर मंद महिलाओं के लिए जो काम की तलाश में है। यह उनके लिए बहुत भी बहुत अच्छा है जो बैठे बैठे पैसा कमाना चाहते हैं।

यह भी पढ़े – एक मशीन से करे 10 तरह के बिज़नेस ! सिर्फ 20 हजार में शुरू हो जाएगा, कमाई दिन की हजारो में

मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान (Mobile repairing shop)

अगर आपके पास टेक्निकल हुनर (technical skills) है तो आपके लिए यह काम सबसे बेस्ट है। आज के दौर में मोबाइल फोंस की मांग काफी तेजी से बढ़ रही है उसी प्रकार से मोबाइल रिपेयर करने वालों की मांग भी बढ़ रही है। तो  फिर आप आराम से मोबाइल रिपेयर करने का शॉप खोल सकते हैं और अपने हुनर के मदद से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

बागबानी या गार्डनिंग का व्यवसाय (Gardening)

अगर आप एक प्रकृति से प्रेम करने वाले व्यक्ति हैं तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है। बागबान या नर्सरी में कई प्रकार के पौधे व फूल लगाए जा सकते हैं जिसके बाद आप उन्हें बेचकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। यह आपको सिर्फ पैसे ही नहीं देगा बल्कि उसके साथ साथ आप को शान्ति भी प्रदान करेगा और प्रकृति की सुरक्षा के लिए यह आपका एक छोटा सा कदम भी होगा।

यह भी पढ़े – 2300 का नया बिज़नेस आईडिया, 24 घंटे में कमाई शुरू ! करे ये हाई डिमांडिंग बिज़नेस

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

close