HomeMadhya PradeshMP Board : 4 सेट में होंगे पेपर, बोर्ड ने दिए निर्देश,...

MP Board : 4 सेट में होंगे पेपर, बोर्ड ने दिए निर्देश, एमपी में बोर्ड परीक्षाओं के पैटर्न में बड़ा बदलाव

MP Board

MP Board News

MP Board – मध्यप्रदेश में कक्षा 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू हो रही हैं. मध्यप्रदेश में इस बार बोर्ड परीक्षाओं के पैटर्न में काफी बदलाव किया गया है. इस बार कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 4 सेट में की जा रही हैं. इस बार A, B, C, D, 4 सेट होंगे. वहीं इस बार 20 पेज की जगह 32 पेज की उत्तर पुस्तिका छात्र छात्राओं को दी जाएगी. इसे लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दिशा निर्देश जारी किए हैं.

सीबीएसई बोर्ड की तर्ज पर होंगे पेपर
मध्यप्रदेश में इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षाओं के पैटर्न में बदलाव किया है. इस बार सीबीएसई की तर्ज पर प्रश्न-पत्रों के चार सेट तैयार किए जा रहे हैं. A B,C,D, 4 सेट में इस बार कक्षा 12वीं के प्रश्न-पत्र छात्र-छात्राओं को दिए जाएंगे. हालांकि प्रश्न पत्रों का पैटर्न एक जैसा होगा. बस अलग-अलग सेट में सवालों का क्रम बदला हुआ रहेगा. नकल रोकने को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पैटर्न में बदलाव किया है. पैटर्न में बदलाव से नकल की संभावना कम रहेगी.

इस बार 32 पेजो की ही दी जाएगी कॉपी
एमपी बोर्ड की बोर्ड परीक्षा में इस बार एक और बड़ा बदलाव किया गया है. इस बार छात्र-छात्राओं को 32 पेज की उत्तर पुस्तिका ( कॉपी) दी जाएगी. छात्र-छात्राओं को अब एक्स्ट्रा कॉपी लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अभी तक 20 पेज की ही उत्तर पुस्तिका (कॉपी) छात्र छात्राओं को दी जाती थी. जिससे छात्र छात्राओं को एक्स्ट्रा कॉपी लेनी पड़ती थी, इस बार छात्र छात्राओं को केवल एक ही कॉपी दी जाएगी.

सीसीटीवी कैमरो से परीक्षा केंद्रों की होगी निगरानी
मध्यप्रदेश में इस बार कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 1 और 2 मार्च से शुरू होने जा रही है. परीक्षाओं को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने एग्जाम पैटर्न में बदलाव किया है. वहीं परीक्षाओं को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. सीसीटीवी कैमरो से संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केंद्रों की निगरानी की जाएगी. मंडल मुख्यालय में इस बार नियंत्रण कक्ष भी तैयार किया गया है. जहां से प्रदेश भर के परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जाएगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

close