Bade Bhai Kis Lekhak Ki Rachna Hai
Bade Bhai Kis Lekhak Ki Rachna Hai – आज हम जानने वाले है, बड़े भाई किस लेखक की रचना है।
बड़े भाई किस लेखक की रचना है?
बड़े भाई साहब’ यह एक कहानी है, और इस कहानी के लेखक मुंशी प्रेमचंद (Munshi Premchand) जी है। मुंशी प्रेमचंद जी की यह एक प्रसिद्ध कहानी है। इस कहानी में प्रेमचंद (Premchand) जी ने दो भाइयों के मनोविज्ञान का वर्णन किया है। कहानी में मुंशी प्रेमचंद जी बताते है कि इच्छाएं दबाकर कामयाबी पाना आसान नहीं है. बल्कि बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है।
यह प्रश्न भी पढ़े –