HomeUseful InfoFamily Id - करे इस आईडी कार्ड के लिये अप्लाई, मिलेंगे यह...

Family Id – करे इस आईडी कार्ड के लिये अप्लाई, मिलेंगे यह सभी फायदे ! सरकार ने की नयी सुविधा शुरू

Family Id

Family Id, Uttar Pradesh, Yojna, Scheme,

Family Id – गवर्नमेंट की तरफ से आप सभी को एक Family Id बनाकर दी जा रही है। जिसमे की आप सभी को परिवार में जितने भी सदस्य होंगे उनकी जो डिटेल्स है वो जुडी (Add) रहेंगी। और गवर्नमेंट की तरफ से भविष्य में जो भी स्कीम लायी जायेंगी। उनके जो फायदे है वे Family Id धारी को दिए जायेंगे। तो आज की इस पोस्ट में हम आपको पूरी प्रोसेस बताने वाले है की कैसे फॅमिली आईडी (Family Id) बनाना है। तो अगर आप भी सरकार की आने वाली योजनाए (Scheme) का लाभ लेना चाहते है, तो इस पोस्ट में बने रह सकते है।

फॅमिली आईडी के लाभ –

Family आईडी परिवार की एक ऐसी पहचान होंगी, जिसमे की गवर्नमेंट (सरकार) की तरफ से जितनी भी स्कीम का लाभ दिया जायेगा (जैसे छात्रवृत्ति, कौशल विकाश, पेंशन, श्रमिक अनुदान, किसान सब्सिडी अनुदान रोजगार के अवसर आदि) उसकी एंट्री फॅमिली आईडी में होंगी।

यह भी पढ़े – बहुत ही कम कीमत में Jio ने लांच किया ये जबरदस्त लैपटॉप! ये सभी फीचर्स है इसमें, देखे कीमत

ऐसे बनाये Family आईडी –

Family आईडी कार्ड बनाने के लिये सबसे पहले आपको इस https://familyid.up.gov.in/portal/index.html पोर्टल पर चले जाना है। इसके बाद पोर्टल पर आपको New Family Id Registration का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको उस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपको पोर्टल में मांगी गयी अपनी पर्सनल जानकारी दे देना है। और जानकारी देने के बाद अंत में आपको Submit बटन पर क्लिक कर देना है। तो इस तरह आप अपने परिवार की Family Id बना सकते है।

पोर्टल में अपनी पर्सनल जानकारी देकर Registration कैसे करना है, इसकी जानकारी के लिये आप निचे दिया वीडियो भी देख सकते है। वीडियो में रजिस्ट्रेशन करने का लाइव डेमो दिया गया है।

ये लोग बना सकते है यह आईडी –

यह फॅमिली आईडी का कॉन्सेप्ट उत्तर प्रदेश सरकार अपने राज्य के नागरिको के लिये आयी है और इस वजह से इस सुविधा का लाभ सिर्फ उत्तर प्रदेश के नागरिक ही लें सकते है। अगर आप किसी दूसरे स्टेट से है, तो फिर आप इस सुविधा का लाभ नहीं ले सकते है।

ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group Join करे !

यह भी पढ़े – आधार के पीछे प्रिंट हुआ QR Code में होती है ये सीक्रेट जानकारी ! बहुत कम लोगो को पता है इसके बारे में

RELATED ARTICLES

Most Popular

close