Business Idea

Business Idea – अगर आप Business करना चाहते है और एक जन सेवा केंद्र या साइबर कैफ़े खोलना चाहते है, तो आप सभी के लिये एक बेहतर मौका आया है। अभी सरकार फ्री में eDistrict आईडी बनाकर दे रही है। eDistrict के रजिस्ट्रेशन अभी ओपन है और अभी आप इसकी आईडी बना सकते है, और अपना जन सेवा केंद्र या साइबर कैफ़े का बिज़नेस शुरू कर सकते है। तो आइये जानते है इस आईडी को आप कैसे बना सकते है।
फ्री में बन रही है eDistrict आईडी –
वैसे तो eDistrict आईडी को बनाने के लिये कई रूपये लगते है लेकिन सरकार अभी इस आईडी को बनाने के मात्र 1 रूपये ले रही है, याने की यह आईडी लगभग आपको फ्री में मिल रही है। सरकार ने इस सम्बन्ध में एक twit भी किया है इस ट्वीट को आप निचे देख सकते है। आईडी लेने के बाद आप Computer या Laptop ले सकते है, और अपना Business शुरू कर सकते है।
इस आईडी से कर सकते है ये काम –
इस आईडी को बनाने के बाद आप eDistrict के लगभग सभी काम जैसे राशन कार्ड के लिये अप्लाई करना, पेंशन के लिये अप्लाई करना, प्रमाण पत्र, अधिवास प्रमाण पत्र, खतौनी की नकल, आदि दस्तावेज बना सकते है, और इन प्रमाण पत्र बनाने के बदले लोगो को चार्ज कर काफी अच्छी कमाई कर सकते है।
यह भी पढ़े – Family Id – करे इस आईडी कार्ड के लिये अप्लाई, मिलेंगे यह सभी फायदे ! सरकार ने की नयी सुविधा शुरू
ये लोग बना सकते है आईडी –
ये जो आईडी बनाने का ऑफर आया है यह CSC उत्तर प्रदेश की तरफ से आया है। और इस वजह से इस ID को ऐसे CSC VLE जो उत्तर प्रदेश से है, ऐसे लोग इस आईडी को बना सकते है। यह आईडी उत्तर प्रदेश के 40 जनपद के लिये ही बनेंगी। इन जनपदों की लिस्ट आप CSC पोर्टल में देख सकते है।
ऐसे बनाये eDistrict Id –
eDistrict Id कैसे बनाना है, इसकी कम्प्लेट जानकारी निचे वीडियो में दी है। वीडियो में eDistrict Id के लिये रजिस्ट्रेशन कैसे करना है, इसकी जानकारी दी हुई है। जिसे देखने के बाद आप आईडी के लिये रजिस्ट्रेशन कर पायेंगे। और रजिस्ट्रेशन करने के 15 दिन के भीतर आईडी बन जायेंगी, और आप अपना काम शुरू कर सकेंगे।
यह भी पढ़े – Ladli Bahna Yojna – ऐसे करे आवेदन, हर महिलाओ को मिलेंगे 1000 रू प्रतिमाह