Samadhan Portal

Samadhan Portal – आज के समय में सरकार देश के लोगो को कई तरह की सुविधाए देने का प्रयास कर रही है। और इसीलिये सरकार दिनों दिन कई तरह के पोर्टल और App लांच कर रही है। अभी फिर से सरकार ने जॉब करने वाले कर्मचारियों के लिये एक पोर्टल शुरू किया है।
समाधान पोर्टल क्या है –
यह पोर्टल श्रम एवं रोजगार मंत्रालय Ministry of Labour & Employment भारत सरकार (Government of India) ने बनाया है। इस पोर्टल को कर्मचारियों की मदद करने के लिये बनाया गया है। इस पोर्टल की सहायता से कर्मचारी अपनी कई तरह की समस्या का समाधान कर सकते है। इस पोर्टल के सम्बन्ध में सरकार ने एक ट्वीट भी किया है इस ट्वीट को आप निचे देख सकते है।
यह भी पढ़े – सरकार फ्री में बनाकर दे रही eDistrict आईडी ! आज ही शुरू करे ये बिज़नेस, कमाई घर बैठे हजारो में
यह सभी काम कर सकते है –
अगर किसी कर्मचारी को अपनी जॉब करते वक्त इस तरह की समस्या जैसे औद्योगिक विवाद, वेतन, ग्रेच्युटी, मातृत्व लाभ और बोनस से जुड़ी परेशानियों होती है। तो वे इस पोर्टल की मदद से सरकार को शिकायत कर सकते है, और अपनी समस्या का निराकरण कर सकते है। समाधान पोर्टल (Samadhan Portal) की मदद से कर्मचारी बहुत ही आसानी से शिकायत कर सकते है। ज्यादा जानकरी के लिये आप निचे दिया वीडियो भी देख सकते है।
ऐसे कर सकते है शिकायत –
अगर आप कर्मचारी है, और किसी भी प्रकार की समस्या से जूझ रहे तो ऐसे में आप https://samadhan.labour.gov.in पर जाकर अपनी शिकायतें दर्ज कर सकते हैं। इसके अलावा आप कोई भी नजदीकी कॉमन सर्विस केंद्र या उमंग ऐप के माध्यम से भी अपनी शिकायत दर्ज कर सकते है।
यह भी पढ़े – Family Id – करे इस आईडी कार्ड के लिये अप्लाई, मिलेंगे यह सभी फायदे ! सरकार ने की नयी सुविधा शुरू