क्रिकेट प्रेमियों को जिस चीज़ का लंबे समय से इंतजार था, वह पूरा हो चुका है। जी हां, Indian Premier League 2023 जिसको दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट का महाकुंभ भी कहा जाता है, उसकी शुरुआत हो चुकी है। भारत देश के अलावा विदेश में भी लोग IPL 2023 को देखना पसंद करते हैं।
आज हम आपको बताएंगे कि आप ऐसे देखें इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के सभी मैचों का Live प्रसारण बिल्कुल मुफ़्त।
IPL 2023 – Indian Premier League 2023 Live Match

दुनिया भर के लोग आईपीएल को देखना पसंद करते हैं। क्योंकि आईपीएल में बड़े-बड़े दिग्गजों को आपस में खेलते हुए और मैदान पर एक-दूसरे के खिलाफ़ भिड़ंत करते हुए देखना लोगों के लिए काफ़ी मनोरंजन भरा रहता है।
साथ ही साथ भारत में क्रिकेट को बहुत ही पसंद किया जाता है। ऐसे में आईपीएल 2023 लोगों के लिए एक त्यौहार की तरह होता है अथवा यह लगभग 2 महीनों तक चलने वाला टूर्नामेंट है। आईपीएल के चक्कर में लोग अपने सभी काम जल्दी से निपटा कर इसको हर दिन देखना पसंद करते हैं और अपने टीम का उत्साह बढ़ाते हैं।
ऐसे देखें बिल्कुल Free Indian Premier League 2023 Live Match
यदि आप इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल के दीवाने हैं और हर मैच को देखना पसंद करते हैं, तो आपको पता होगा कि आईपीएल मैच का लाइव प्रसारण देखने के लिए Disney Plus Hotstar का Premium लेना पड़ता है अथवा टीवी पर देखने के लिए Star Sports Channel का Pack लेना पड़ता है। जो कि बहुत ही महंगे होते हैं।
ऐसे में यदि आप बिल्कुल Free IPL Match Live 2023 देखना चाहते हैं। तो यह अब मुमकिन है। जी हां, अंबानी जी ने भारतवर्ष के सभी क्रिकेट प्रेमियों को तोहफा दिया है। अब आप JioCinema में बिल्कुल मुफ़्त में हर IPL Match Live प्रसारण देख सकते हैं। यदि आप जियो उपभोक्ता नहीं है, तब भी आप JioCinema पर आईपीएल के सभी मैच देख पाएंगे।
ऐसे देखें JioCinema Free IPL Live Matches 2023
- सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाकर JioCinema App को डाउनलोड कर लेना है।
- डाउनलोड करने के बाद अपने जिओ नंबर से लॉगइन कर लेना है और लॉगइन करते ही आपके सामने होम पेज पर Free IPL Live Match का लाइव प्रसारण चलता हुआ मिल जाएगा।
- यहां तक कि आप इसमें 12 भाषाओं में आईपीएल के लाइफ मैचों का प्रसारण का आनंद ले सकते हैं।
Note:- यदि आप जियो उपभोक्ता नहीं है, तब भी आप JioCinema में आईपीएल के लाइव मैचों का प्रसारण देख सकते हैं। आपको जिओ सिनेमा डाउनलोड करने के बाद लॉगइन करने की जरूरत नहीं है, सीधा चल रहे आईपीएल के लाइव मैच पर क्लिक करके आप इसका आनंद उठा सकते हैं।
यह भी पढ़े – Small Business Idea- गर्मियों में शुरू करें यह बिजनेस, रोजाना होगी हजारों की कमाई !
यह भी पढ़े – कभी न बंद होने वाला बिज़नेस आईडिया, 10 का बनाओ 70 में बेचो ! घर से ही कर सकते है शुरू