Business Idea

Business Idea – बहुत दिनों आप आज आपके लिये एक बार फिर से एक लेटेस्ट बिज़नेस आईडिया की जानकारी लेकर आये है। इस बिज़नेस को आप मात्र और मात्र सिर्फ 7000 रूपये से शुरू कर सकते है, और इससे दिन के 1500 से 2000 रूपये कमा सकते है। तो आइये जानते है आज के इस Latest बिज़नेस आईडिया (Business Idea) के बारे में !
यह है Business आईडिया –
स्कूल में, कॉलेज में, कार्यालय और ऑफिस में डॉक्यूमेंट चिपकाने के लिये Synthetic Gum (गोंद) की आवश्यकता पड़ती है, और मार्किट में भी इसकी डिमांड बहुत ज्यादा है। तो आप चाहे तो घर बैठे Synthetic Gum (गोंद) बना सकते है, और मार्किट में बेच कर काफी अच्छी कमाई कर सकते है।
यह भी पढ़े – कम पैसे में करना चाहते है बिज़नेस तो कर सकते है ये काम ! इन्वेस्टमेंट ना के बराबर
दिन की इतनी कमाई हो सकती है –
एक Synthetic Gum बोतल बनाने की कॉस्ट 2.50 रूपये आती है, और इसे आप मार्किट में 5 रूपये से लेकर तो 10 रूपये में बेच सकते है। और सीधे सीधे लागत से डबल कमाई कर सकते है। Synthetic gum कैसे होती है, और ऑनलाइन इसका क्या रेट रहता है, इसका डेमो आप निचे देख सकते है।
निचे आप देख सकते है, Amazon पर Synthetic gum का बॉक्स 217 रूपये में मिल रहा है, और इसमें 50 Synthetic gum बोतल है, मतलब एक बोतल की कीमत 4.34 रूपये आ रही है। और इन्ही Synthetic gum की बोतल को आप घर पर 2.50 रूपये में बना सकते है। और मार्किट में बेच कर बढ़िया कमाई कर सकते है।
छोटे से बजट में शुरू हो जाएगा –
मात्र 7000 रूपये के इन्वेस्टमेंट से आप यह Business शुरू कर सकते है, 7000 में आपको कंपनी की तरफ से प्रोडक्ट बनाने की मशीन, Synthetic Gum मेकिंग पाउडर, पैकिंग मटेरियल और Advertisment का सामान दिया जाएगा। इसके अलावा आपको एक टेबल की जरुरत होंगी तो बस इतनी चीजों से आप यह बिज़नेस कर सकते है।
यह भी पढ़े – एक मशीन और 20 तरह के बिज़नेस, गर्म करो, बेचो और कमाओ घर से लाखो रुपए महीना
ऐसे शुरू कर सकते है –
इस बिज़नेस को करने में अगर आप इंट्रेस्टेड है, तो ऐसे में आप इस बिज़नेस का डेमो निचे दिये वीडियो में देख सकते है। और डेमो देखने के बाद अगर आपको यह बिज़नेस आईडिया अच्छा लगता है, तो वीडियो में दिए Contact Details पर कॉल करके आप इस Business सम्बंधित अन्य जानकारी लेकर इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है।
ऐसी ही उपयोगी जानकारी पाने के लिये हमारा WhatsApp Group Join करे !